बिग बॉस फेम राहुल वैद्य इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. वह जल्द ही दिशा परमार संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. राहुल और दिशा 16 जुलाई को सात फेरे लेंगे.
बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे. राहुल वैद्य और दिशा की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही है. दरअसल हाल ही में राहुल ने प्री-वेडिंग फन टाइम की एक झलक दिखाई है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की गलतियों पर लगाम लगाएगा विराट, गुस्से में कहेगा ये बात
View this post on Instagram
राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके परिवार और दोस्तों को एक साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. राहुल ने पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा आखिरकार यह हो रहा है!
उन्होंने एक दूसरा वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था #THEDISHULWEDDING. फैंस को राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार है.
एक इंटरव्यू के अनुसार राहुल ने कहा था कि दिशा और वह दोनों हमेशा से ही घनिष्ठ संबंध के पक्ष में रहे हैं. राहुल ने ये भी कहा कि दिशा और मैं हमेशा एक करीबी शादी के पक्ष में रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे प्रियजन इस दिन शामिल हों और हमें आशीर्वाद दें.
ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘आनंदी गांव की लाडली’ में नजर आएंगी ‘चंद्रकांता’ एक्ट्रेस ऋतु श्री, देखें Photos
View this post on Instagram