ठग्स औफ हिंदुस्तान की चीन में कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे आप

देश में बौक्स औफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ठग्स औफ हिंदोस्तान की चीन में हुई कमाई जान कर आप हैरान रह जाएंगे.

आमिर खान चीन में बेहद लोकप्रिय हैं. वहां उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है, यही कारण है कि चीन के बौक्स औफिस पर भी उनकी फिल्मों का काफी दबदबा रहता है. पर ठग्स औफ हिंदोस्तान की कमाई जानकर आपको झटका लगेगा.

करीब 300 करोड़ की लागत से बनाई गई यह फिल्म भारत में 150 करोड़ कमा सकी. चीन में आमिर की पौपुलैरिटी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म वहां बेहतर प्रदर्शन करेगी. पर चीन में भी फिल्म बुरी तरह से पिटी. वहां फिल्म ने पहले दिन करीब 1.53 मिलियन डौलर, यानि करीब 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

आपको बता दें कि यशराज ने चीन की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ईस्टार को फिल्म के राइट्स बेचे हैं. डील 110 रूपये की मिनिमम गारंटी में तय हुई है. फिल्म को 110 करोड़ की गारंटी मिलना आमिर खान की पिछली फिल्मों के बिजनेस को देखते हुए संभव हुआ. पिछले चार वर्षों में आमिर की सभी फिल्मों ने चीन ने भर भर कर कमाई की है.

सारा अली खान के इस गाने को सुनकर रो पड़ा ‘बच्चा’

बौलीवुड एक्टर सारा अली खान इन दिनों खबरों में छाई हुई हैं. अपनी फिल्मों से ज्यादा सारा पब्लिक अपीयरेंस को लेकर चर्चा में हैं. सारा के बात करने का अंदाज, कौन्फिडेंस सारी चीजें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. सारा की फोटोज और उनके वीडियोज के अलावा इस न्यूकमर एक्टर के इंटरव्यू भी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

जीटीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा 2018’ में पहुंचे रणवीर सिंह और सारा अली खान को कंटेस्टेंट ने गाना गाने के लिए कहा. सारा ने शाहरुख खान की फिल्म ‘वीर-जारा’ का ‘तेरे लिए’ गाया. सारा का गाना इतना बेसुरा था कि सेट पर मौजूद कंटेस्टेंट, जज और एंकर्स की हंसी निकल गई. इससे भी ज्यादा ये हुआ कि सेट पर मौजूद एंकर हाथ में डौल लेकर खड़ी थी और उसी दौरान बच्चे के रोने की आवाज का साउंड बजा दिया गया. इस फनी वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी.

 

sara
View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywoodlovesong 🎧 (@bollywood_lovesong) on

आपको बता दें, सारा की दूसरी फिल्म ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और इससे पहले फिल्म की टीम जबरदस्त प्रमोशन में लगी हुई है. टीवी रियलिटी शो में भी सारा और रणवीर की जोड़ी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने पहुंच रही है. इसी प्रमोशन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हिना खान ने कराया हौट फोटोशूट, देखें तस्वीरें

छोटे पर्दे की धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ से लाखों दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री हिना खान जल्दी ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. हाल ही में हिना खान ने एक फोटोशूट कराया है, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में हैं.

फोटो में हिना काले रंग लौन्जरी टौप पहनी हुई हैं और उसके उपर वो लाल रंग का ब्लेजर पहनी हुई हैं. अपने इस लुक में वो बेहद हौट दिख रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को एक फैन पेज ने शेयर किया है.

हिना अपने फैशन सेंस के लिए काफी पौपुलर हैं. ट्रेडिशनल से  लिए वेस्टर्न आउटफिट, वो दोनों में काफी जंचती हैं. खुद वह भी काफी फोटोशूट्स कराती रहती हैं और अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

आपको बता दें कि हिना ‘कसौटी जिंदगी की’ के बात काफी बोल्ड हो गई हैं. इस सीरियल में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया है. अपने डेब्यू शो में हिना खान को ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ और ‘आदर्श बहू व पत्नी’ वाली छवि में देखा गया था, लेकिन कोमोलिका के किरदार में वह हर रोज चौंका रही हैं.

अब आत्मसंतुष्टि के लिए ज्यादा काम कर रहा हूं: धर्मेश व्यास

1982 में गुजराती फिल्म ‘धूम्रसर’ में अभिनय कर राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता धर्मेश व्यास लगातार रंगमंच, टीवी फिल्मों में अभिनय करते आ रहे हैं. 1992 से 2010 तक वह हिंदी सीरियलों में काफी व्यस्त रहे. मगर पिछले पांच वर्षां से वह टीवी को अलविदा कहकर गुजराती भाषा की फिल्मों व रंगमंच पर व्यस्त हो गए थे. पर अब वह ‘मुबू टीवी’ चैनल के सीरियल ‘गुजरात भवन’ में अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के अंश…

आप पिछले कुछ समय से गुजराती फिल्में ही ज्यादा कर रहे हैं?

जी हां, पिछले चार वर्षों से मैंने टीवी पर काम करना बंद कर दिया था और गुजराती फिल्मों में व्यस्त हो गया था. इन दिनों गुजराती फिल्में काफी अच्छी बन रही हैं. गुजराती भाषा में मैं एकमात्र ऐसा कलाकार हूं, जो कि उस वक्त के वरिष्ठ कलाकार उपेंद्र त्रिवेदी व नरेश कनोडिया के साथ गुजराती फिल्में कर रहा था और अब नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ भी काम कर रहा है.

चार वर्ष तक टीवी से दूरी बनाए रखने की मूल वजह क्या रही?

सच यह है कि टीवी जिस तरह से नारी प्रधान हो गया है, उसमें जिस तरह के सीरियल या कार्यक्रम बन रहे हैं, उसमें हम पुरूष कलाकारों के लिए करने को कुछ होता ही नही है. हम कहीं भी महज शो पीस की तरह खड़े नजर आते हैं. इसलिए मैंने टीवी से दूरी बनाई. मैं तो थिएटर से हूं, तो मुझे ऐसे सीरियलों में अभिनय कर मजा नहीं आ रहा था. फिर एक कलाकार के तौर पर मेरी अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है. दर्शक पहचानते हैं. पैसा भी कमा ही लिया था. ऐेसे में मैने सोचा कि अब जो भी करना है, सिर्फ श्रेष्ठ ही करना है. मुझे रूटीन जिंदगी जीना पसंद ही नही है. टीवी पर अब 12 घंटे काम होने लगा है. तो मुझे लगा कि मैं तो मर जाउंगा. इसलिए मैं वापस फिल्म और थिएटर की तरफ लौट आया. पिछले चार वर्ष के दौरान मैंने करीबन 25 गुजराती भाषा की फिल्में की. हर फिल्म में मैंने अलग तरह के किरदार निभाए.

तो अब मुबू टीवी के सीरियल गुजरात भवन से जुड़ने की क्या खास वजह रही?

इस सीरियल के निर्देषक धर्मेश मेहता मेरे काफी पुराने दोस्त हैं. हम दोनो ने थिएटर पर एक साथ ही काम करना शुरू किया था. तो जब वह मेरे पास इस सीरियल का आफर लेकर आए,तो उसने मुझसे सिर्फ इतना ही कहा कि,‘धर्मेश इस सीरियल में एक किरदार है, जिसे करने में तुझे मजा आएगा.’ फिर उसने मुझे किरदार के बारे में विस्तार से बताया. मैंने किरदार के बारे में सुनते ही तुरंत हामी भर दी. उसके बाद मुझे पता चला कि यह एक नए चैनल ‘मुबू टीवी’ पर आने वाला है.

मैने कहा कि नया चैनल होगा तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि सीरियल का विषय बहुत सशक्त है. ऐसें में यदि चैनल ने प्रचार सही ढंग से किया और दर्शक ने एक बार सीरियल देखा, तो इस बात की गारंटी हे कि वह लगातार इस सीरियल को देखना चाहेगा. मैं अब जबकि इसका प्रसारण शुरू हो चुका है, तो भी दावा कर रहा हूं कि यह सीरियल बहुत जल्द सर्वाधिक लोकप्रिय सीरियल बनने वाला है.

नए चैनल मुबूके सीरियल गुजरात भवनमें अभिनय करने का आफर मिलने पर आपके मन मस्तिष्क में पहला विचार क्या आया?

आज से तीस वर्ष पहले जब मैंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था, उस वक्त कोई सेटेलाइट चैनल नहीं था. तब दूरदर्शन था. और मैं दूरदर्शन पर कई सीरियलों में अभिनय किया. उससे पहले थिएटर व फिल्में भी की थी. जब 1992 में जी टीवी नामक पहले सेटेलाइट चैनल की शुरुआत हुई, तो मेरे पास ‘परंपरा’ नामक सीरियल का आफर आया था,तो मैने उसे तुरंत स्वीकार कर लिया था. जबकि उस वक्त ‘जीटीवी’ चैनल को कोई जानता ही नहीं था. इस सीरियल को जबरदस्त लोकप्रियता मिली और मुझे भी. इसके बाद ‘तारा’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘हसरते’, ‘कैम्पस’ सहित कई सीरियल सफल हुए. आज जीटीवी किस मुकाम पर है, आप स्वयं जानते हैं. तब से लगातार मैंने कई सेटेलाइट चैनलों के सीरियलों में अभिनय करता रहा.

जब सोनी टीवी शुरू हुआ था,तब इसके पहले सीरियल ‘जदूगर’ में मैंने अभिनय किया था. जब ‘स्टार प्लस’ शुरू हुआ,तो ‘स्टार प्लस’ पर मेरा दूसरा सीरियल ’भाभी’ था, यह डेलीसोप था. इसे रौनीस्कू्रवाला और जरीन खान ने बनाया था. यह सभी हिट हुए थे. तो मैं काम कर चुका हूं और देख चुका हूं कि चैनल नया हो या पुराना, अच्छा सीरियल ही लोग देखना चाहते हैं. ‘गुजरात भवन’ इतना बेहतरीन सीरियल है कि इसे एक बार दर्शकों ने देखना शुरू किया, तो फिर इससे कोई दूर नहीं जाएगा, इसका फायदा चैनल के स्थापित होने को भी मिलेगा.

सीरियल गुजरात भवन को लेकर क्या कहेंगे?

यह रोजमर्रा की जिंदगी की कहानी है. यह मुंबई में रहने वाले गुजराती परिवार की कहानी हैं, जिनके दिलों में गुजरात समाया हुआ है. वह गुजरात से बाहर निकल ही नहीं पा रहे हैं. इसी के चलते इन लोगों ने घर के हर कमरे को गुजरात के शहरों का नाम दिया हुआ है. मसलन बेड रूम को बरोदा, किचन को अहमदाबाद, ड्राइंग रूम को गांधी नगर. क्योंकि ड्राइंग रूम में ही हर निर्णय बैठकर लिए जाते हैं. टेरेस को कछ का नाम दिया है. सीरियल में इस तरह की सामान्य बातें की जा रही हैं कि दर्शक रिलेट कर पा रहा है. इमानदारी की बात यह है कि 1992 में मैंने सीरियल ‘हसरतें’ में काम करते हुए जितना इंज्वौय किया था, उतना ही इंज्वौय अब मैं पहली बार ‘गुजरात भवन’ करते हुए कर रहा हूं.

गुजरात भवन के अपने किरदार को लेकर क्या कहेंगे?

यह किरदार मेरे टेम्परामेंट के विपरीत है. पूरी टीवी इंडस्ट्ी और दर्शक जानते हैं कि मुझे मुंबई बम की तरह जानते हैं कि यह सीन में आया, तो तोड़फोड़ धमाल होनी ही है. पर निर्देशक धर्मेश मेहता ने इस सीरियल में मेरे किरदार को खूबसूरती से गढ़ा है.

थिएटर में नया क्या कर रहे हैं?

थिएटर तो मेरा पैशन है. थिएटर की ही वजह से मैंने कई हिंदी फिल्में भी छोड़ी हैं. थिएटर में पिछले तीस वर्ष से मेरे समर्पित दर्शक हैं. दर्शक मेरा नाटक देखने के लिए इंतजार करते रहते हैं. कुछ दिन पहले मैने ‘बाप कमाल डीकरो धमाल’ नाटक किया था. इसका निर्देशन भी मैंने किया. इसके शो विदेशों में भी काफी किए.

क्या अब आप निर्देशन में कदम रखना चाहेंगें?

फिलहाल टीवी और फिल्म दोनों जगह मेरे अभिनय की दुकान बहुत अच्छी चल रही है. इसलिए निर्देशन में जाने की नहीं सोच रहा हूं. क्योंकि अब पैसा कमाने की मेरी चाहत नही रही. ईश्वर की अनुकंपा से मैंने एक अच्छी जिंदगी जीने लायक धन कमा लिया है. रंगमंच, फिल्म व टीवी ने मुझे अच्छा पैसा दिया. अब तो सिर्फ यादगार काम करना है. अब मैं आत्मसंतुष्टि के लिए ज्यादा काम कर रहा हूं.

आने वाली दूसरी फिल्में?

मेरी चार गुजराती भाषा की फिल्मं जल्द प्रदर्शित होंगी. एक फिल्म ’और्डर और्डर’ आउट औफ और्डर’ है, यह पारिवारीक और कोर्ट रूम ड्रामा वाली फिल्म है. दूसरी फिल्म ‘सफर द जीरो किलोमीटर’ है, जिसमें धर्मेश इलांडे हीरो है और मैने इसमें नगेटिव किरदार निभाया है. तीसरी फिल्म ‘पास ना पास जिंदगी की रेस मां’ है. इसके अलावा एक फिल्म ‘पटेल वर्सेस पथिक’ है. इसमें दर्शन रावल हीरो हैं. इसकी 10 प्रतिशत शूटिंग लंदन में होनी बाकी है.

सलमान के साथ झगड़े पर शाहरुख ने जो कहा आपको पढ़ना चाहिए

शाहरुख और सलमान की जोड़ी दोस्ती के लिए नहीं बल्कि दुश्मनी के लिए जानी जाती है.  अब भले ही दोनों बड़े पर्दे पर साथ दिख जाते हों, पर करीब 5 सालों तक दोनों अपनी दुश्मनी के किस्सों के कारण चर्चा में रहे. हालांकि दोनों में से कोई भी इसपर खुल के कभी नहीं बोला. इनकी लड़ाई खान-वार के नाम से मशहूर है.

हाल ही में शाहरुख ने इस लड़ाई के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, कभी भी हम दोनों के बीच लड़ाई नहीं रही, वो बस मामूली सी तू-तू, मैं-मैं थी. शाहरुख ने कहा कि वो सलमान और उनके परिवार की बहुत इज्जत करते हैं. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए शाहरुख कहते हैं कि, ‘जब मैं अपने परिवार के साथ नया नया मुंबई आया था तो उनके पूरे परिवार ने किसी अपने की तरह मेरा बहुत ख्याल रखा. मुझे लगता था कि मैं अपने दोस्तों और घरवालों के साथ हूं.’

किंग खान ने कहा कि, हमारे बीच छोटी मोटी नोंकझोंक होती रही हैं, पर प्यार भी बहुत ज्यादा है. हम एक दूसरे के बेहद करीब हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म जीरो में सलमान का स्पेशल अपियरेंस था. इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का और कटरीना कैफ मुख्य भुमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. दर्शकों के बीच फिल्म का रिस्पौंस बहुत अच्छा नहीं रहा. अब देखने वाली बात होगी कि कमाई के मामले में फिल्म हिट रहती है या फ्लौप.

रिलीज डेट फाइनल होने के बाद बंद हुई अक्षय की फिल्म

अक्षय कुमार की एक फिल्म का निर्माण बंद कर दिया गया है. काफी वक्त पहले नीरज पांडे ने अक्षय के साथ ‘क्रेक’ नाम की फिल्म बनाने की घोषणा की थी. इसकी रिलीज डेट भी तय कर दी गई थी. पर फिल्म की शूटिंग शुरु ना हो सकी.

इस फिल्म के बनने में हो रही देरी से लोगों ने फिल्म के बंद होने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे, पर मेकर्स ने कहा था कि कुछ कारणों से फिल्म की शूटिंग शुरू होने में देरी हो रही है और जल्दी ही इस पर काम शुरू होगा. पर इसकी शूटिंग शुरू ना हो सकी.

इन सब के बाद अब खबर आई है कि फिल्म को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. असल में खुद अक्षय इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे. इसके अलावा नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी का असफल होना भी फिल्म के बंद होने का कारण बताया गया है.

बताया जा रहा है कि अक्षय फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे और उनकी उम्मीद के अनुसार नीरज काम नहीं कर पा रहे थे. इसलिए फिल्म बंद करने का फैसला ले लिया गया.

इस फिल्म के साथ प्रोडक्शन में डेब्यू करेंगी दीपिका

कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू करने की बात कही थी. हाल ही में खबर आई कि दीपिका शादी के बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. ताजा खबरों कि माने तो दीपिका प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने वाली हैं. वो एसिड अटैक झेल चुकी लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी. इस फिल्म में वो लीड रोल में होंगी, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी.

फिल्म का नाम भी पब्लिक कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर के दी. तरण ने बताया कि फिल्म का नाम ‘छपाक’ है.

कौन हैं लक्ष्मी

आपको बता दें कि लक्ष्मी 15 साल की थी जब उन पर एसिड अटैक हुआ. एक 32 साल के आदमी ने एक तरफा प्यार के चलते उनपर एसिड फेंका था. आज लक्ष्मी एक NGO की डायरेक्टर हैं. जो एसिड अटैक के शिकार लोगों की मदद करता है. इस अटैक में उनका पूरा चेहरा जल गया. लक्ष्मी ने 10वीं तक पढ़ाई की है. उन्हें ब्यूटी पार्लर का काम भी आता है. अपने जीवन पर बात करते हुए उन्होंने बताया था कि उनके जले हुए चेहरे के कारण कहीं काम नहीं मिलता था.

‘दिलवाले’ के बाद इस फिल्म में साथ दिखेंगे शाहरुख-काजोल

बौलीवुड की कुछ सबसे ज्यादा चहेती जोड़ियों में से एक है शाहरुख-काजोल की जोड़ी. ‘दिलावले दुलहनिया ले जाएंगे’, ‘बाजीगर’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘करन अर्जुन’ जैसी फिल्मों ये दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने वाली ये जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिख सकती है.

साल 2017 में इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ आई. फिल्म ने बौक्स औफिस पर अच्छा प्रदर्शन तो किया ही, साथ में दर्शकों का दिल भी जीता. पिछले कुछ दिनों से इसके सिक्वल के आने की चर्चा जोरों पर है. खबरों की माने तो अपनी बीमारी के चलते इरफान इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकेंगे, जिसके बाद उनकी जगह शाहरुख ले सकते हैं. वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर काजोल शाहरुख के अपोजिट होंगी.

खबर है कि दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू कर दी है. सब कुछ सही रहा तो जल्दी ही फैंस अपनी पसंदीदा जोड़ी को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.

इससे पहले चर्चा थी कि हिंदी मीडियम के सीक्वल में इरफान खान के साथ सारा अली खान होंगी. सारा, इरफान की बेटी का रोल अदा करेंगी. लेकिन बीमारी की वजह से इरफान ने फिलहाल फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. वे लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं.

शाहरुख ने पूरी की शादीशुदा जोड़े की ख्वाहिश

बौलीवुड सितारों के घरों के बाहर फैंस का तांता लगा रहता है. इनमें से कुछ सेलिब्रिटिज ऐसे भी हैं जो अपने फैंस को निराश नहीं करते. जब भी उन्हें वक्त मिलता है अपने चाहने वालों को दीदार दे देते हैं. कुछ फैंस की दिवानगी इस हद तक होती है कि वो सितारों से खास मेंशन मिल जाता है. कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में शाहरुख के बंगले मन्नत पर देखने को मिला.

कुछ दिनों पहले एक शादीशुदा जोड़े ने शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर तस्वीर खींची और ट्विटर पर अपलोड की. शाहरुख ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस को जवाब देते रहते हैं. जब उनके सामने ये तस्वीर आई तो उन्होंने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए ‘गॉड ब्लेस यू’ लिखा.

अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए कपल्स ने लिखा था कि , ‘लोग कहते हैं कि शादी के बाद मंदिर जाना चाहिए. लेकिन हम शादी के बाद मन्नत गए. हमें पता है कि आपने हमें देखा और हाथ हिलाया. शुक्रिया, इस दिन को खास बनाने के लिए’. इससे पहले भी जून में इस कपल ने अपनी शादी की बात बताते हुए शाहरुख से ब्लेसिंग्स की अपील की थी.

शाहरुख के बाद रितेश देशमुख बनेंगे ‘बौना’

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जीरो में एक बौने का किरदार निभा रहे हैं. शाहरुख को इस रूप में देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. वहीं खबर है कि रितेश देशमुख भी बौने के किरदार में जल्दी दिख सकते हैं. फिल्म में रितेश साढ़े तीन फीट के लड़के के किरदार में होंगे.

रितेश ये किरदार एक  रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मरजावां’ में करने वाले हैं. ये फिल्म लव ट्राएंगल पर बेस्ड है. इस फिल्म में रितेश के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह अहम भूमिका में होंगे. इसमें वो एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं. यह दूसरा मौका है जब रितेश-सिद्धार्थ की जोड़ी एक साथ नजर आएंगी. इससे पहले दोनों ने ‘एक विलेन’ में साथ काम किया था.

सूत्रों की माने तो सिद्धार्थ ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. जल्दी ही रितेश भी जल्द इस प्रोजेक्ट के काम पर लग जाएंगे. फिलहाल वो अपने रोल के लिए वर्कशौप्स अटेंड कर रहे हैं और इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. इस फिल्म में तारा सुतारिया भी हैं. तारा ‘स्टूडेंट औफ द इयर-2’ से डेब्यू करने वाली हैं. मरजावां उनकी दूसरी फिल्म होगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक रितेश को मिनी अवतार में कितना पसंद करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें