शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जीरो में एक बौने का किरदार निभा रहे हैं. शाहरुख को इस रूप में देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. वहीं खबर है कि रितेश देशमुख भी बौने के किरदार में जल्दी दिख सकते हैं. फिल्म में रितेश साढ़े तीन फीट के लड़के के किरदार में होंगे.
रितेश ये किरदार एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मरजावां’ में करने वाले हैं. ये फिल्म लव ट्राएंगल पर बेस्ड है. इस फिल्म में रितेश के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह अहम भूमिका में होंगे. इसमें वो एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं. यह दूसरा मौका है जब रितेश-सिद्धार्थ की जोड़ी एक साथ नजर आएंगी. इससे पहले दोनों ने 'एक विलेन' में साथ काम किया था.
सूत्रों की माने तो सिद्धार्थ ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. जल्दी ही रितेश भी जल्द इस प्रोजेक्ट के काम पर लग जाएंगे. फिलहाल वो अपने रोल के लिए वर्कशौप्स अटेंड कर रहे हैं और इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. इस फिल्म में तारा सुतारिया भी हैं. तारा 'स्टूडेंट औफ द इयर-2' से डेब्यू करने वाली हैं. मरजावां उनकी दूसरी फिल्म होगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक रितेश को मिनी अवतार में कितना पसंद करते हैं.