टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ में इन दिनों कहानी छोटी अनु और अनुपमा के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि सभी छोटी अनु के एनुअल डे के लिए निकल जाते हैं, लेकिन अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए रुक जाती है. इतना ही नहीं, वह परी को भी संभालने लगती है, जिससे वह लेट हो जाती है. दूसरी ओर ये सब देखकर अनुज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.
‘अनुपमा‘ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा फंक्शन में लेट पहुंचती है. हालांकि वह स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाती है कि वह उसे एक मौका दें परफॉर्म करने का. वह स्कूल वालों से कहती है कि गलती मुझसे हुई है, लेकिन मेरी बेटी को इस चीज की सजा मत दीजिए. अनुपमा को दखकर स्कूल वाले भी उसे मौका दे देते हैं और वह छोटी के साथ परफॉर्म करती है.
अनुज करेगा अनुपमा पर गुस्सा
अनुपमा छोटी अनु के फंक्शन में पहुंच तो जाती है लेकिन वह प्रतियोगिता खत्म हो जाती है. जिसके बाद अनुपमा छोटी अनु के साथ फंक्शन तो करती हैं लेकिन उसे फर्स्ट आने का प्राइज नहीं मिलता है. जिसके बाद अनुपमा अनु को समझाती है कि उसे निराश नहीं होना चाहिए. जिसके बाद वह अनुज का हाथ थामती है लेकिन अनुज गुस्से में उसका छोड़ देता है.
अनुपमा शो में आने वाले एपिसोड में देखे को मिलेगा कि अनुपमा की इन लापरवाहियों की वजह से छोटी अनु के मन में मां के लिए नफरत भर जाएगी. दूसरी तरफ अनुज भी अनुपमा की हरकतों से वह परेशान हो जाएगा.
रियलिटी शो बिग बॉस 16 का बीता एपिसोड काफी मजेदार रहा. जहां माहीम की एंट्री हुई. वहीं, सुम्बुल तौकीर खान, सृजिता डे, विकास, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत, सौंदर्या, शालीन और टीना दत्ता टास्क के दौरान नॉमिनेशन की घेरे में आ जाते हैं. अब आने वाले एपिसोड में भी कई धमाके होते दिखाई देंगे. अर्चना गौतम एक बार फिर घरवालों के पंगा लेती नजर आएंगी. साथ ही घर में एक कैप्टेंसी टास्क होगा, जिसमें घरवाले नहीं बल्कि बाहरी दुनिया के लोग तय करेंगे कि अब्दू रोजिक, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे में से कौन नया राजा बनेगा.
27 दिसंबर वाले प्रोमो में अर्चना गौतम और विकास के बीच हिंसक झड़प देखने को मिलेगी. जैसा कि आप जानते हैं कि जब अर्चना किचन में होती हैं तब गैस पर कोई कुछ बना ही नहीं सकता. भले चूल्हे खाली पड़े हों. अब विकास ने चूल्हे पर अपना चाय का पतीला चढ़ा दिया. अर्चना ने कहा कि यहां नहीं बनेगी उधर रखो. विकास हटते नहीं तो अर्चन उनका हाथ पकड़कर धक्का देती हैं, जिससे वह खिसक जाएं. वहां प्रियंका चाहर चौधरी भी होती हैं. अर्चना गैस पर रखा गर्म पाने वाले बर्तन को इस तरह हटाती हैं कि वह चारों तरफ फैल जाता है. तब प्रियंका चीखकर कहती हैं- पागल वागल है क्या, दूसरों पर पानी क्यों उछाल रही है। फिर विकास भी बर्तन पटक देते हैं, जिससे पास खड़े शिव, निमृत, सुम्बुल और श्रीजीता चौंक जातें हैं. मामला हाथापाई पर उतर आता है तो बीचबचाव में शालीन भनोट आते हैं और विकास को पकड़ लेते हैं.
वहीं, दूसरे प्रोमो में दिखाया जाता है कि बिग बॉस के फैन्स घर के अगले कैप्टन का चुनाव करेंगे. इस रेस में अब्दू रोजिक, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे खड़े होते हैं. वह बारी-बारी से स्टेज पर आते हैं और फैन्स को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं कि वह उन्हें ही वोट दें. अब्दू आकर बोलते हैं- स्वागत नहीं करोगे हमारा. इतने में ही पटाखा फट जाता है। वह खुश हो जाते हैं. कहते हैं- कप्तान को फेयर रहना है, (गालों पर हाथ फेरते हुए) मैं तो पहले से फेयर हूं। इसके बाद शिव ठाकरे आते हैं और मराठी में कुछ लाइन्स बोलकर फैन्स का दिल जीत लेते हैं। एमसी स्टेन आते हैं. कहते हैं- तुम लोगों को जिसे वोट देना है दे दो. मुझे तो हार मांगता। लेकिन वो नहीं… जीतने के बाद वाला जो फूलों का हार होता है, वो मांगता.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेडी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षरा सिंह स्कूटी पर बैठ कर भीड़ भाड़ वाले इलाके से गुजर रही हैं. बताया जा रहा है कि अक्षरा एक चुनाव कार्यक्रम में गईं हुईं थी जहां किसी कारणवश अशांति हुई और उन्हें वहां से निकलना पड़ा.
भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोमवार को बिहार के बेतिया पहुंचीं. उन्होंने नगर निगम की मेयर प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने स्कूटी से ही क्षेत्र में भ्रमण किया. नंगे पर, चेहरा ढके, काला चस्मा लगाए स्कूटी पर बैठीं अक्षरा सिंह को देखते ही उनके प्रशंसक पीछे दिखे. इससे पहले अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले सुबह से ही होटल के बाहर खड़े रहे.
गरिमा देवी सिकरिया के पक्ष में वोट मांगे
बताया जाता है कि बीते रविवार को चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह बेतिया पहुंची थीं. भीड़ इस कदर पड़ी कि उन्हें चप्पल छोड़कर स्कूटी से ही भागना पड़ा. बेतिया नगर निगम के चुनाव को लेकर मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में वह चुनाव प्रचार के लिए आई थीं. चुनावी रैली में भीड़ इस कदर उमड़ी कि प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के पति रोहित सिकारिया अक्षरा सिंह को स्कूटी पर बैठाकर भागने लगे और भीड़ पीछे-पीछे दौड़ने लगी.. अक्षरा सिंह ने नगर निगम मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकरिया के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. पूरे शहर में अक्षरा सिंह ने रोड शो किया. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ रोड शो में देखने को मिली.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे स्कूटी पर बैठी अभिनेत्री अक्षरा सिंह दुपट्टे से अपने चेहरे को छुपाकर बैठी हैं. चश्मा लगाई हैं. पैर में चप्पल नहीं है. काफी संख्या में लोग पैदल ही स्कूटी के पीछे दौड़ रहे हैं. भीड़ अक्षरा सिंह को देखना चाहती थी, लेकिन फैंस की दीवानगी इतनी भारी पड़ी कि अक्षरा सिंह को लेकर मेयर प्रत्याशी के पति को वहां से हटना पड़ा.
जब गांव में पहुंची तब अधिक हो गई भीड़
मेयर प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के लिए अक्षरा सिंह ने बेतिया शहर में रोड शो किया था. इसके बाद वह ग्रामीण इलाके में रैली लेकर पहुंची. जैसे ही अभिनेत्री अक्षरा सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में पहुंचीं और गाड़ी से नीचे उतरीं वैसे ही भीड़ उनकी एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए टूट पड़ी. यहां स्थिति को संभालना कठिन हो गया था. जिसके बाद अक्षरा सिंह को हटना पड़ा.
टीवी का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. सलमान खान के शो को लेकर खबर आई थी कि अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ‘बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) से बेघर हो जाएंगे. यह एलिमिनेशन वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स ने शो में ‘कम योगदान’ के आधार पर किया है. अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chaha Choudhary) उनके गले लगकर फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं. इस वीडियो को लेकर फैंस में भी काफी नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने अंकित को लेकर सलमान खान को भी आड़े हाथों लिया.
बिग बॉस में इस सप्ताह वोटिंग लाइन बंद रही. ऐसे में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से किसी एक सदस्य का एलिमिनेशन करने के लिए कहा. बिग बॉस ने घरवालों से उस सदस्य का नाम लेने के लिए कहा, जिसका घर में सबसे कम योगदान रहा. ऐसे में सबने मिलकर अंकित गुप्ता का नाम लिया. शो के वायरल वीडियो में नजर आया कि अंकित गुप्ता के एविक्शन पर प्रियंका चाहर चौधरी फूट-फूटकर रोईं. वह उनसे बात करते हुए कांपती हुई भी नजर आईं.
‘बिग बॉस 16’ के इस वीडियो ने फैंस को भी नाराज कर दिया. एक यूजर ने अंकित के एविक्शन पर गुस्सा जताते हुए लिखा, “कर्म इन सबको मात देगा. सबसे घटिया सीजन था ये, सबसे घटिया मंडली के साथ. आपके लिए स्लो क्लैप है बिग बॉस.” वहीं एक यूजर ने प्रियंका चाहर चौधरी के लिए फिक्र जताते हुए लिखा, “मैं सच में रो गया। मेरा दिल टूट गया है. मैं इसे ऐसे नहीं देख सकती हूं.” वहीं एक यूजर ने प्रियंका की हिम्मत बढ़ाते हुए लिखा, “रो लो प्रियंका, क्योंकि इसके बाद तुम्हें हर किसी को रुलाना है. तुम भले ही भूल जाओ, लेकिन कर्म कुछ नहीं भूलता.
इनकी है स्क्रिप्टिड दोस्ती?
दरअसल, टीवी के इस रियलिटी शो का मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स सलमान खान के सामने एक-दूसरे की पोल खोलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान घरवालों को बोलते हैं कि उन्हें उस कंटेस्टेंट का नाम बताना है जो रियल दोस्ती करते हैं साथ ही स्क्रिप्टिड दोस्ती करने वालों का भी नाम बताना है. इस दौरान अर्चना गौतम (Archana Gautam), टीना और शालीन की दोस्ती स्क्रिप्टिड बताती हैं. तो वहीं, अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), निमृत कौर अहलूवालिया और साजिद खान (Sajid Khan) का नाम लेते हैं. इसी तरह बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट भी इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं.
यह साल का अंतिम महीना है, पीछे पूरे साल को देखते हुए, यहां हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज की एक लिस्ट दी गई है, जिन्होंने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, डिज्नी + हॉटस्टार और अन्य जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर राज किया.
1- पंचायत 2
Panchayat का पहला सीजन साल 2020 में स्ट्रीम हुआ था। वहीं, इस साल 2022 में इस सीरीज का दूसरा सीजन Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया गया है. पंचायत की तरह पंचायत 2 ने भी दर्शकों का दिल जीता, खासतौर पर इस सीरीज का आखिरी एपिसोड दर्शकों को काफी पसंद आया. यह कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे The Viral Fever द्वारा क्रिएट किया गया है.
2- अ थर्सडे
यामी गौतम (Yami Gautam) इस साल दो हिट फिल्मों ‘अ थर्सडे’ (A Thursday) और फिल्म दसवीं (Dasvi) में देखी गईं. यामी की इन दोनों फिल्मों को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया. मजेदार बात ये है कि Disney+ Hotstar पर रिलीज हुई फिल्म ‘अ थर्सडे’ को ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा गया. रिपोर्ट की मानें तो इसे 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले और ओटीटी पर यह पहले स्थान पर है.
3- मोनिका, ओ माय डार्लिंग
अभिनेता राजकुमार राव अपनी फिल्म ‘ मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी होगी. जिसमें सस्पेंस थ्रिलर के साथ कॉमेडी क्राइम, ड्रामा सब देखने को मिला. वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई. फिल्म ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ योगेश चंडेकर द्वारा लिखी गई है, जो इससे पहले ‘अंधाधुंध’ जैसी फिल्म का लेखन कर चुके हैं. फिल्म में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे के अलावा सिकंदर खेर, भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल, और जैन मैरी खान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आए हैं.
4- जामताड़ा सीजन 2
‘जामताड़ा सीजन 2’ बहुत हिट रहा. यह दो चचेरे भाइयों की कहानी है, जिन्होंने अपने ड्रॉपआउट दोस्तों के साथ मिलकर फिशिंग स्कैम चलाया. उन्होंने झारखंड के जामताड़ा के एक सुदूर गांव के लोगों को बुलाया. हालांकि, जब पुलिस इसमें शामिल हुई तो मामला पेचीदा हो गया और यह घोटाला एक खबर बन गया. यह क्राइम सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
5- कला
‘कला’ ने इरफान खान के बेटे बबील खान की डेब्यू फिल्म है. यह एक ऐसी महिला के बारे में है जो अपनी मां का प्यार चाहती है, जो हमेशा से एक बेटा चाहती थी. संगीत ही एकमात्र ऐसी चीज है जो उन्हें बांधने या उन्हें अलग करने की क्षमता रखता है. नेटफ्लिक्स फिल्म में तृप्ति डिमरी, समीर कोचर और स्वस्तिका मुखर्जी जैसे कई एक्टर शामिल हैं.
6- सास बहू और अचार प्रा. लिमिटेड
‘सास बहू और अचार प्रा. लिमिटेड’ एक Zee5 की वेबसीरीज है. यह एक तलाकशुदा महिला की कहानी है जो अपना अचार का व्यवसाय स्थापित करने का प्रयास कर रही है. वह पैसा कमाने और अपने एक्स हसबैंड से अपने बच्चों को वापस पाने के लिए जी जान से बिजनेस बढ़ाने की कोशिश करती है.
7- फ्रेडी
अलाया एफ और कार्तिक आर्यन स्टारर ‘फ्रेडी’ डिज्नी + हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई है. यह एक ऐसी फिल्म है जो एक अजीब और इंट्रोवर्ड डॉ. फ्रेडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साथी खोजने के लिए बेताब है. आखिरकार उसे एक लड़की से प्रेम होता है, लेकिन कहानी एक खतरनाक मोड़ लेती है.
8- दिल्ली क्राइम सीजन 2
‘दिल्ली क्राइम सीज़न 2’ अपने पहले सीज़न की तुलना में अधिक हिट साबित हुआ। यह एक गैंग के बारे में है जो पैसों के लिए बूढ़े लोगों की हत्या कर रहा है. यह सीरीज जाति के मुद्दों और उनसे जुड़ी रूढ़िवादिता के प्रति संवेदनशीलता को भी छूती है. शेफाली शाह स्टारर सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
इंडस्ट्री की फैशन क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. उर्फी जावेद के अजीबोगरीब और रिवीलिंग आउटउिट्स को लेकर वह अक्सर मुसीबतों में फंस जाती हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि उर्फी जावेद को पब्लिक प्लेस पर बोल्ड कपड़े पहनने को लेकर दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस ओटीटी फेम ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया. अब इसी बीच उर्फी जावेद का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेल में बंद उर्फी जावेद लोगों को खरी खोटी सुना रही हैं.
इस वीडियो में जेल में बंदउर्फी जावेद (Urfi Javed Video) कह रही हैं, “पूरा भारत फिलहाल यही देखना चाहता है.” इस वीडियो में उर्फी ने बेहद ही बोल्ड आउटफिट पहना हुआ है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जेल जाने के बाद भी स्टाइल और कपड़े देखो इनके.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे सुनकर बहुत दुख हुआ कि यह दुबई की जेल में बंद हैं.”
उर्फी जावेद को नहीं किया था दुबई पुलिस ने गिरफ्तार
एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने दुबई में हुई अपनी गिरफ्तारी को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, “पुलिस शूटिंग रोकने के लिए सेट पर पहुंची थी, क्योंकि उस लोकेशन पर शूटिंग करना मना था. जिस जगह हम शूटिंग कर रहे थे वो एक पब्लिक प्लेस था इस वजह से पुलिस ने उनको रोका था. मेरे कपड़े की वजह से कुछ नहीं हुआ है. बाद में सबकुछ ठीक हो गया और हमने अगले दिन अपनी शूटिंग पूरी कर दी”
बता दें कि उर्फी जावेद यूं तो कई सीरियलों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें बिग बॉस ओटीटी के जरिए सबसे ज्यादा फेम मिला था. इस शो में उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में आ गई थीं. बाद में उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं.
टीवी का कॉन्ट्रोर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) जब से टेलीकास्ट हुआ है तब से ही यह शो ट्विटर पर छाया हुआ है. लोग इस शो को काफी करीब से फॉलो कर रहे हैं और मेकर्स से लेकर कंटेस्टेंट्स की हर एक हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. शो में कुछ कंटेस्टेंट्स को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और इसमें अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) भी शामिल हैं. अंकित शो में ज्यादा कुछ करते नहीं हैं लेकिन उनके इसी अंदाज पर फैंस दीवाने हैं. वहीं, अब खबर आ रही है कि अंकित गुप्ता को इस हफ्ते बिग बॉस 16 से बाहर कर दिया जाएगा. इस एक खबर ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है. अंकित गुप्ता के एविक्शन की खबर से फैंस काफी भड़क गए हैं और अब हर कोई मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाल रहा है.
दरअसल, बीते कुछ हफ्तों की तरह इस बार भी बिग बॉस 16 में एलिमिनेशन टास्क के बाद वोटिंग्स लाइन्स को खोला नहीं गया. लेकिन गुरुवार की रात अचानक ही फैन पेज ने एक ट्वीट किया, जिसमें बताया गया कि इस हफ्ते घरवालों के फैसले के बाद अंकित गुप्ता को शो से बाहर कर दिया है. इस तरह अंकित गुप्ता के एविक्शन पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ट्विटर पर ‘नो अंकित नो बिग बॉस’ ट्रेंड कर रहा है. फैंस मेकर्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए बोल रहे हैं कि शो में वोटिंग्स का झूठ नहीं रखना चाहिए. एक फैन ने लिखा, ‘हम कह सकते हैं कि यह शो का सबसे पक्षपातपूर्ण सीजन है. नो अंकित नो बिग बॉस।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘सिर्फ अंकित और प्रियंका के लिए शो देखते हैं. तुम मंडली को कोई नहीं देखना चाहता है.
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 16 में चार कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन में अटक गए थे, जिसमें अंकित गुप्ता के अलावा, श्रीजिता डे, विकास मानकतला और टीना दत्ता शामिल थीं. विकास और श्रीजिता घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आए हैं लेकिन इन दोनों का खेल भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा.
स्टार प्लस के धमाकेदार शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्य शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. जहां विराट और पत्रलेखा के बीच चीजें सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं तो वहीं सई का जीना भी दूभर हुआ पड़ा है. बीते दिन भी ‘गुम है किसी के प्यार में‘ दिखाया गया था कि पाखी की तबीयत अचानक खराब हो जाती है. इस चीज के लिए सई तुरंत वहां आती है, लेकिन विराट उसे चव्हाण हाउस में घुसने तक नहीं देता है. लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं नहीं खत्म होते हैं.
‘गुम है किसी के प्यार में’ में आगे दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा को मनाने के लिए विराट छुट्टियां प्लान करता है. वह रिजॉर्ट की टिकट बुक कराता है, जिसे विनायक देख लेता है. लेकिन विराट बताता है कि यह ट्रिप पूरे परिवार के लिए नहीं, बल्कि केवल पत्रलेखा और विराट के लिए ही है. हालांकि पत्रलेखा उस चीज पर कोई रिएक्शन नहीं देती.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेगी करिश्मा
आयशा सिंह स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ करिश्मा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कॉफी हाउस में डेट पर जाती है. लेकिन वहां उसका बॉयफ्रेंड उससे बदतमीजी करना शुरू कर देता है. यह चीज सई देख लेती है और वह उस लड़के को सबक सिखाने की कोशिश करती है. लेकिन करिश्मा का बॉयफ्रेंड उसका हाथ पकड़ लेता है. वहीं करिश्मा भी सई को उसके निजी मामलों से दूर रहने के लिए कहती है. हालांकि सई जाते-जाते सुन लेती है कि वह लड़का करिश्मा का बॉयफ्रेंड है.
पत्रलेखा से घर में नन्हा मेहमान लाने के लिए कहेंगी भवानी काकू
सई के इस्तीफे की खबर सुनकर काकू की खुशी चौथे आसमान पर पहुंच जाती है. वह यह चीज पत्रलेखा को बताती हैं, जिससे वह हैरान रह जाती है. भवानी काकू पत्रलेखा को विराट के साथ हनीमून पर जाने के लिए कहती हैं, साथ ही घर में नन्हा मेहमान लाने की भी सलाह देती हैं जिससे विनायक को कोई साथी मिले.
अपनी नौकरी से इस्तीफा देगी सई
‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में सई विराट और पत्रलेखा की जिंदगी से बाहर निकलने के लिए बड़ा फैसला लेगी. वह पुलिस डिपार्टमेंट में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देगी. वह विराट से कहती है कि उसके और सवि के यहां रुकने से पत्रलेखा की इनसिक्योरिटी बढ़ रही है और बात उसकी जान पर बन आई है. दूसरी तरफ अश्विनी विराट को समझाती है कि वह अपनी जिंदगी में पत्रलेखा को जगह दे.
टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में एंटरटेनमेंट(Entertainment News) यहीं नहीं खत्म होता. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि विराट घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा से माफी मांगेगा. वहीं पत्रलेखा उससे वादा लेगी कि विराट उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे. इतना ही नहीं, विराट पत्रलेखा का हाथ थामकर अग्नि का फेरा लेता है और कहता है, “मैं आज से, अभी से और इसी पल से तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करता हूं.”
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) ने अपना आधे से ज्यादा सीजन पूरा कर लिया है. टीवी के इस शो का 12वां हफ्ता चल रहा है, जिस वजह से अब घर के मौजूद कंटेस्टेंट्स भी गेम मोड में आ गए हैं. हर किसी की नजर शो की ट्रॉफी पर है और ऐसे में शो के कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने से भी पीछे नहीं रह रहे. बिग बॉस में टीना दत्ता और श्रीजिता डे (Sreejita De) की दोस्ती और फिर बदलते रिश्ते फैंस ने अच्छे से देखे हैं लेकिन अब श्रीजिता ने टीना दत्ता (Tina Dutta) के पर बड़ा इल्जाम लगाया है. श्रीजिता ने दावा किया है कि टीना दत्ता लड़कों के बिना नहीं रह पातीं. श्रीजिता की यह बातें सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स तक हैरान हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें श्रीजिता सौंदर्या शर्मा के साथ बैठी हुई हैं और टीना के खिलाफ जहर उगल रही हैं. इस वीडियो में श्रीजिता टीना को घर तोडने वाली बताते हुए कहती दिख रही हैं कि लड़कों के अटेंशन के बिना रह नहीं पाती है वो बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है. खुद के घर इसीलिए नहीं बसा पाई अभी तक. आप अंदर से इतना नाखुश हों कि, लोगों को कूल डाउन करके उससे आपको खुशी मिलती है. वहीं, श्रीजिता की इस बात पर सौंदर्या भी सिर्फ हां में अपनी गर्दन हिलाती दिख रही हैं. बता दें कि टीना और श्रीजिता टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘उतरन’ में साथ नजर आ चुके हैं.
टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने ‘बिग बॉस 16’ के घर में साथ एंट्री ली थी। दोनों साथ ही गेम खेल रहे थे लेकिन कुछ ही समय बाद श्रीजिता शो से बाहर हो गईं. लेकिन जब उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री मारी तो टीना को खूब खरी-खोटी सुनाई. श्रीजिता शो में आने के बाद से ही लगातार टीना को टारगेट कर रही हैं. वहीं, टीना भी इस बात का जवाब देती हैं. हालांकि, अब श्रीजिता की इस बात का घर में कितना बड़ा बखेड़ा होता है, यह तो देखने वाली बात है.
बिग बॉस के घर में अब प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की दोस्ती पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. घरवालों से लेकर फैंस तक को यह लगता है कि प्रियंका, अंकित का केवल यूज कर रही है. ऐसे में आज प्रियंका के प्यार का इम्तिहान होने वाला है. बिग बॉस ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें प्रियंका चौधरी को बिग बॉस ने दो ऑपश्न दिए हैं या तो एक्ट्रेस प्राइज मनी में से 25 लाख रुपये वापस ला सकती हैं या अंकित गुप्ता को घर से बेघर होने से बचा सकती हैं. अब दर्शकों के मन में यह सवाल गूंज रहा है कि प्रियंका चौधरी किसे चुनने वाली हैं. आइए जानते हैं क्या एक्ट्रेस अपनी परीक्षा में पास हो सकेंगी?
बिग बॉस के इस नए प्रोमों में यह बात जाहिर नहीं की गई है कि प्रियंका, अंकित और 25 लाख में से किसे चुनने वाली हैं. हालांकि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि प्रियंका 25 लाख को ठुकरा देती हैं और अंकित गुप्ता को घर से बेघर होने से बचा लेंगी. बिग बॉस ने प्रियंका को कंफेशन रूम में बुलाकर कहा, ‘प्रियंका आप प्राइज मनी के 25 लाख वापस ला सकती हैं, अगर आप यहां मौजूद बजर दबाती हैं तो अंकित अभी के अभी शो से बाहर हो जाएंगे।’ जिसके बाद बिग बॉस 3 तक गिनती गाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
इससे पहले अर्चना गौतम से अपनी प्लानिंग भी साफ कर दी है. अर्चना किसी भी तरह अंकित गुप्ता को बिग बॉस के घर से बाहर करना चाहती हैं. इसी वजह से उन्होंने घर के बाकी सदस्यों से हाथ मिला लिया है. नॉमिनेशन टास्क में भी घर के बाकी सदस्यों ने अर्चना का साथ देते हुए प्रियंका और अंकित को ही टारगेट किया, जिसके बाद घर से बेघर होने के लिए अंकित गुप्ता नॉमिनेट हो गए. अब देखना होगा कि क्या अर्चना अपने इस प्लान में सफल हो पाएंगी.