आमिर खान पहुंचे ज्वैलरी शॉप, ट्रोलर्स के निशाने पर आए एक्टर-देखें वीडियो

बॉलीवुड की दुनिया में आमिर खान एक ऐसा नाम है जिसे कोई पहचान की जरुरत नहीं है आज बच्चा – बच्चा इस नाम से वाकिफ है बॉलीवुड को कई हिट फिल्म देने के बाद आज आमिर खान जाना-माना नाम है किंग खान में आमिर खान भी शामिल है लेकिन ऐसे में आमिर खान कई बार ट्रोलर्स का निशाना बनते नजर आएं है हाल ही में आमिर खान को ज्वैलरी श़ॉप के बाहर देखा गया. जिसके बाद एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो जाने के बाद से आमिर खान ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. आमिर खान कभी अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहते है तो कभी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है. हाल ही में अब वो एक वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए है. बता दें, कि उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है इस वीडियो में आमिर खान ज्वैलरी शॉप से निकलते हुए दिख रहे है साथ में बेटा आजाद भी नजर आ रहा है. अब इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

आमिर खान के इस वीडियो पर लोग कमेंट करने से रुक नहीं रहे है एक यूजर ने लिखा है कि तीसरी शादी के लिए सामान लेने आए है क्या? इतना ही नहीं आमिर खान अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘घर के कपड़े पहन कर बाहर निकल गए.’ यहां तक की आमिर खान के बेटे को लेकर भी कमेंट किए गए. आजाद को हैरी पॉटर बताया गया.

अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस बनीं एक्शन गर्ल, जानें नाम

ऐसा तो आपने कई बार सुना होगा की हॉलीवुड में कॉमिक बुक पर फिल्म बनती है लेकिन ऐसा पहली दफा होगा जब पाकिस्तान में कोई क़ॉमिक बुक पर फिल्म बनेंगी और पाकिस्तनी एक्ट्रेस एक्शन सीन करती नजर आएंगी. बता दें, इससे पहले एशियन देशों में बहुत ही पॉपुलर आयरमैन, कैप्टन अमेरिका और स्पाइडर मैन जैसी क़ॉमिक बुक्स पर फिल्म बन चुकी है.

आपको बता दे, कि इंडियन सिनेमा की बॉलीवुड फिल्म कृष, मलायलम फिल्म की मिन्नल मुरली और तमिल सिनेमा में रजनीकांत की रोबोट सिनेमा पर हिट फिल्मे रही है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब पाकिस्तानी सिनेमा किसी कॉमिक बुक पर फिल्म बनाएंगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanam Mody Saeed (@sanammody)

बता दें, इस फिल्म का नाम उमरो अय्यार है जिसके एक्टर्स के फर्स्ट लुक आने लगे हैं और इन्हें देखकर जनता काफी एक्साइटेड है. इस फिल्म के पॉपुलर होने के दो वजह है पहली ये कि उमरो अय्यार वहां इतना पॉपुलर किरदार है कि वह लोककथाओं का हिस्सा बन चुकी है. और दूसरा ये कि उमरो अय्यार में पहली बार कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस एक्शन सीन रोल प्ले करेंगी.

उमरो अय्यार उर्दू और फ़ारसी लिटरेचर में एक किरदार है, जिसका जिक्र ‘हम्ज़ानामा’ या ‘दास्तान-ए-आमिर हम्ज़ा’ में आता है. कहा जाता है कि ईरानी ऑरिजिन की ये कहानियां हजार साल पुरानी हैं और पीढ़ी-दर-पीढ़ी किस्सों की शक्ल में आगे बढ़ती चली गईं. इन किस्सों को पहली बार शब्दों में उतारने का क्रेडिट मुगल बादशाह अकबर को दिया जाता है. टेक्स्ट के साथ बेहद डिटेल्स में उतारी गई तस्वीरों से सजे अकबर के हम्ज़ानामा की मनुस्क्रिप्ट को, मुग़ल आर्ट का एक मास्टरपीस भी कहा जाता है जिसमें कम से कम 1400 कहानियां बताई जाती हैं. इससे जुड़ा एक किस्सा ये भी है कि 18वीं सदी में नादिर शाह दिल्ली लूटकर जो कुछ सामान ले गया, उसमें तख़्त-ए-ताउस और हम्ज़ानामा भी थे. लेकिन तब के मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह ने नादिर शाह से सिर्फ एक चीज लौटाने की गुजारिश की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanam Mody Saeed (@sanammody)

सनम सईद ने शेयर की फोटो

एक्ट्रेस सनम सईद ने इंस्टाग्राम पर ‘उमरो अय्यार’ से अपना लुक शेयर किया तो देखने वालों के मुंह ही खुले रह गए. उनकी पोस्ट पर बहुतों ने इसी एक्सप्रेशन वाले इमोजी शेयर किए हैं. और लोगों के इस रिएक्शन की वजह भी लाजमी है. फिल्म में अपने किरदार के बारे में सनम ने डिटेल्स नहीं रिवील की हैं लेकिन उनका लुक एक वारियर वाला लग रहा है. उनकी बाजुओं पर पट्टियां बंधी हैं और लेदर की प्रोटेक्शन नजर आ रही है जो वारियर्स चोट से बचने के लिए इस्तेमाल करते थे. सनम के हाथों में एक हथियार सा कुछ है और वो बख्तरबंद से लैस हैं. उनके फेस पर ऐसा एक्सप्रेशन है कि वो आने वाली लड़ाई के लिए बिल्कुल रेडी हैं.

ब्रेस्ट कैंसर से उबरी छवी मित्तल, 42 की उम्र में ऐसे उड़ाएं सबके होश

एक्ट्रेस छवी मित्तल इन दिनों बैंकॉग और फुकेत में टाइम स्पैंड कर रही है, हाल ही में छवी मित्तल को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिसके बाद उनकी ये पहली झलक है जो कि सोशल मीडिया पर नजर आई है उन्हे देखकर इस बात को अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि हाल फिलहाल में कैंसर से उबरी है उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के होश उड़ गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

आपको बता दें, कि छवी मित्तल पिछले कुछ दिनों में अपनी जर्नी की झलक दिखाते हुए कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए. रंग-बिरंगी बिकिनी में सब उन्हें देखकर दंग रह गए. एक पोस्ट में छवि ने लिखा, ‘जब आपकी वेकेशन पहले वाली वेकेशन से अच्छी हो, मतलब आप जिंदगी जी रहे हैं. कोई शिकायत नहीं है, अब जिम में हिट करने का एक और लक्ष्य है. मैं बैंकॉक गई थी, आप छुट्टियों के मौसम में कहां छुट्टियां मना रहे हैं?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

एक दूसरे वीडियो में छवी मित्तल को बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. उन्हों अपनी छुट्टी खास तरह से एंजॉय की. 42 की उम्र में उन्हें समंदर में करतब दिखाते भी देखा जा सकता है. छवि ने अपने फॉलोअर्स के साथ एक ब्यूटी टिप के बारे में भी शेयर किया, जिसे वो वर्षों से फॉलो कर रही हैं. उन्होंने कभी भी सनस्क्रीन न लगाने और इसके बजाय नारियल का तेल लगाने के बारे में लिखा. उन्होंने लिखा, ‘मैंने पिछले 30 सालों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं किया है. केवल नारियल का तेल!’ इसके साथ कई यूजर्स ने सनस्क्रीन के बजाय नारियल तेल का उपयोग करने के फायदे और नुकसान शेयर किए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

छवी ने अपने रिसॉर्ट से लुभावने सीन की एक झलक दिखाई है. ब्रेस्ट कैंसर से बचने के बाद कई फैंस छवि के फिट लुक से हैरान हैं. कई लोगों ने इस बात की भी सराहना की कि कैसे उन्होंने अपने डाउन फेज को गले लगाया और इसे छुपाया नहीं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप एक प्रेरणा हैं, मैं घुटने की समस्या से जूझ रहा हूं, लेकिन एक बार इससे उबरने के बाद मैं आपकी तरह फिट और स्वस्थ बनना चाहता हूं.’ एक ने लिखा, ‘माई गॉड, देखो उसको 2 बच्चों की मां, अविश्वसनीय फिटनेस.’

सलमान खान के करीबी का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियो में बने हुए है लेकिन इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह उनका एक पोस्ट है जिसमें वह अपनी करीबी को श्रद्धांजली देते हुए नजर आ  रहा है जी हां, सलमान खान इंस्टा पर काफी एक्टिव रहते है ऐसे में उनकी एख करीबी का देहांत हो गया है जिसकी तस्वीर शेयर कर उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दी है जो कि पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

आपको बता दें, कि एक अद्दू नाम की महिला सलमान खान के बेहद ही करीबी दोस्त थी, जिनका हाल ही में देहांत हो गया है इसकी जानकारी देर रात इंस्टा पर पोस्ट करके दी है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही, सलमान खान के फैंस इस पोस्ट को देखकर काफी दुखी नजर आ रहे है सभी इमोशनल पोस्ट को देखकर कमेंट कर रहे है.  वही, सलमान खान ने पोस्ट करते हुए कैप्शन भी दिया है और लिखा है कि ‘मेरी प्यारी अद्दू आपके प्यार उस प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया जो आपने मुझे दिया जब मैं बड़ा हो रहा था।’ सलमान खान ने अद्दू की एक फोटो भी शेयर की है। सलमान खान की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सलमान खान की इस पोस्ट उनके फैंस भी अद्दू को श्रद्धांजली देते हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा इस महिला को लेकर सावल पूछते हुए नजर आए। कई यूजर्स ने पूछा ये महिला कौन है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक्टर सलमान खान की इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोग ये जानना चाहते है वो महिला कौन है जिसे भाईजान श्रद्धांजली देते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोगों के इस सावल का जवाब भाईजान के फैंस कमेंट बॉक्स में देते हुए नजर आ आए. किसी ने बताया कि अद्दू सलमान खान की नैनी थी. तो किसी ने कहा कि अद्दू सलमान खान की केयर टेकर थीं. जानकारी के लिए बता दें कि इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि अद्दू सलमान खान की ये क्या लगती हैं.

पार्श्व गायन का एक नया धुमकेतु- ऋषि राज सिंह

ऋषि राज सिंह एक नाम है, आने वाले युग के पार्श्व गायन के एक नये धूमकेतु का. ऋषि इंडियन आइडल में 2 अप्रैल रविवार को विजेता घोषित किए गए और 25 लाख रुपए नगद एक चमचमाती कार के साथ नए भविष्य की दहलीज पर खड़े हैं.

सोनी टीवी पर पर प्रसारित होने वाले ‘इंडियन आइडल’ के 13 वें सीजन के विजेता बन गए हैं अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में जन्मे पढ़ें लिखे ऋषि राज सिंह. रविवार 2 अप्रैल2023 की देर रात प्रतियोगिता के अंतिम चरण में एक लंबे चरमोत्कर्ष के सफर के बाद ऋषि सिंह विजेता घोषित किए गए. विजेता बनने तक का सफर ऋषि सिंह अपने शब्दों में बताते हैं – यह ऐसा रोमांच से भरा रहा जिसकी उन्होंने अपने जीवन में कभी कल्पना भी नहीं की थी, बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सितारों से आमना सामना, उनके सामने अपना प्रदर्शन करना और फिर विजेता घोषित होना उनकी जीवन के लिए अहम स्थान रखता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋषि सिंह की जीत पर ट्वीट कर लिखा, -“आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है. मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलता का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है. ” देश की संगीत के नए सितारे ऋषि सिंह अयोध्या के रहवासी हैं. और आपका पूरा नाम है -ऋषि राज सिंह . उनकी गायिकी के मुरीद क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली से लेकर सुभाष घाई और राकेश रोशन जैसे बड़े फिल्म निर्माता भी हैं. मजे की बात है कि ऋषि सिंह ने इससे पूर्व इंडियन आइडल के 11वें सीजन के लिए भी आडिशन दिया था, लेकिन उस वक्त वे आडिशन के चौथे दौर में बाहर हो गए थे.

‘इंडियन आइडल’ के हाल के सीजन में ऋषि ने मंच साझा कर रहे हम उम्र सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती और देवोस्मिता राय को काफी पीछे छोड़ विजेता बन गए . दरअसल ऋषि सिंह इस शो की शुरुआत से ही काफी लोकप्रिय हो गए थे. ऋषि सिंह से जब इंडियन आइडल के संदर्भ में उनकी भविष्य की योजना के बारे में पूछा गया तो इस बात का खुलासा किया – वह एक बार फिर इस शो में आना चाहते हैं. मगर एक नए स्वरूप में. इंडियन आइडल में एक जज बन कर.

इंडियन आइडल के संदर्भ में महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि ऋषि सिंह को इस कार्यक्रम को निरंतर देखने वाले दर्शकों की तरफ से सबसे ज्यादा मत मिले थे. विजेता घोषित होने के बाद ऋषि को 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि और एक चमचमाती कार मिली. इस जीत के बाद ऋषि को सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ काम करने का मौका भी मिला हैं. प्रसन्नता जाहिर करते हुए करते हुए ऋषि सिंह ने बताया कि जब उनका नाम विजेता के रूप में घोषित किया गया तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाए . दरअसल यह खुशी के आंसू थे जिसके लिए उसने न जाने कितने सपने सजाए थे कितनी बड़ी बड़ी चुनौतियां थी मगर सब को पार करते हुए आखिरकार विजेता बन ही गया.

ऋषि सिंह की प्रारंभिक शिक्षा कैंब्रियन स्कूल से हुई है. शिक्षा हासिल करने के बाद वह फिलहाल देहरादून के हिमगिरी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं. प्रतियोगिता के दौरान मंच पर ही उनके जीवन का एक रहस्य खुला कि उनकी सगी मां ने अनाथ ही छोड़ दिया था. उनके माता-पिता ने उन्हें गोद लिया है, जिसके लिए उन्हें ताने भी सुनने पड़े. ऋषि ने कहा कि अगर मेरे इन माता-पिता ने उन्हें पाला न होता को वह कहीं अनाथालय के अंधेरे में रह रहे होते.

ऋषि सिंह ने कहा, ‘इस शो से मेरा एक खास रिश्ता जुड़ गया है. इस शो ने मुझे विशिष्ट पहचान दी है. मैं इस शो में दोबारा आना चाहता हूं, लेकिन प्रतियोगी के रूप में नहीं बल्कि एक जज के रूप में. जब भी यह दिन मेरी जिंदगी में आएगा, उस दिन मुझे ऐसा लगेगा कि मैंने सच में जिंदगी में कोई बड़ा मुकाम हासिल किया है. विशेष ने बताया कि ऋषि सिंह ने बताया कि इंडियन आइडल के इस मंच को यादें कभी भुलाई नहीं जा सकती जहां उन्हें उनके प्रतिभागी प्यारे दोस्त मिले और बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों का सानिध्य मिला.

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर लोगों से मांगी माफी, कहा अब नए अवतार में आऊंगी नजर

उर्फी जावेद हमेशा ही अपने स्टाइल को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती है उनका ड्रेसिंग सेंस लोगों को काफी पसंद आता है उनका अजीबो-गरीब ड्रेस पहना उनका हमेशा ही लाइमलाइट में रखता है लेकिन कई बार उर्फी को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है हाल ही में, उर्फी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिए थे, लेकिन इस बार चर्चा में आने की वजह उनका एक पोस्ट है जिसे पढ़ सब हैरानी में है जिस पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

आपको बता दें, कि उर्फी एक ऐसी एक्ट्रेस है जो कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से जानी जाती है वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो शेयर करती हुई नजर आती है उर्फी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. ऐसे में हाल ही में उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लोगों से माफी मांगते नजर आ रही है.

उर्फी ने ट्वीट कर लिखा, मैं जो पहनती हूं उससे भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं. अब से आप बदली हुई उर्फी को देखेंगे. बदले हुए कपड़ों के साथ. माफी. उर्फी के ट्वीट पर यूजर्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कल एक अप्रैल है इसीलिए लोगों को अप्रैल फूल बना रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, रमजान का असर इस पर भी पड़ रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा, जरूर अपने नए कपड़ों का प्रमोशन कर रही हैं. चौथे यूजर ने लिखा, ये बदल गई मुझे यकीन नहीं हो रहा है.

वायरल हुआ गदर 2 का फाइटिंग सीन, Sunny deol ने की जबरदस्त एक्टिंग

सनी देओल (Sunny deol) और अमीषा पटेल(Amesha patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को सभी को बेसब्री से इंतजार था. गदर 1 तो पहले से ही हिट फिल्मों में से एक रही है अब उसका पार्ट 2 जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. हाल ही गदर 2 का फाइटिंग सीन लीक हो गया है. जो कि सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

आपको बता दें, कि इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा है. 90 के दशक के सुपरस्टार सनी देओल के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का ये दूसरा पार्ट है. जो गदर के रिलीज के 22 साल बाद आ रहा है. सीक्वल में तारा सिंह के बड़े बेटे की कहानी दिखाई जाने वाली है. गदर 2 में एक बार फिर सनी देओल पाकिस्तान में जाकर अपने परिवार के लिए पूरी आर्मी से भिड़ने वाला है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरो-शोरों से चल रही है.

अब दिलचस्प बात ये है कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 की शूटिंग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में सनी देओल जबरदस्त फाइट करते हुए दिख रहे हैं. सनी देओल का ये फाइटिंग सीन सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा रहा है. इस वीडियो में सनी देओल अकेले 15-20 लोगों से भिड़ते दिख रहे हैं. साथ ही वीडियो में शुरु में सनी देओल रस्सियों से बंधे हुए हैं. जो बाद में दहाड़ते हुए अपने रस्सियों से खुद को छुड़ाते हुए दिख रहे हैं. सनी देओल का ये वीडियो देख उनके फैंस के बीच भी खलबली मच गई है. सामने आए वीडियो में ब्लैक पठानी कुर्ते के साथ हरी पगड़ी पहने दिख रहे हैं. गदर 2 की शूटिंग से लीक हुआ ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

कब रीलीज होगी गदर 2

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की गदर 2 जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचने वाली है. मेकर्स ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया है कि ये फिल्म साल 2023 के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. मेकर्स इस फिल्म को 11 अगस्त 2023 के दिन रिलीज करेंगे. तो क्या आप इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड है. अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें