Nirhuaa ने आम्रपाली दुबे से किया सवाल, ‘क्या प्यार हो गया क्या आपको हमसे’

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फोटोज, रील फैंस के साथ शेयर करती रहती है. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो रील (Aamrapali Dubey Reel) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि हाल ही में यह पोस्ट किया गया है. इसमें एक्ट्रेस ने दिनेश लाल यादव का एक वीडियो शेयर किया है उनके बालों की तारीफ की है. तो ऐसे में निरहुआ ने कमेंट कर एक्ट्रेस से सवाल किया है, क्या प्यार हो गया क्या आपको हमसे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: क्या शो में हिस्सा लेंगी भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

दरअसल आम्रपाली दुबे ने वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा है. इसी कैप्शन पर निरहुआ ने कमेंट किया और लिखा कि बाल इतने झड़ गए हैं, तब भी अच्छे लग रहे हैं, ‘क्या प्यार हो गया क्या आपको हमसे’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

इस वीडियो को 3 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं. आम्रपाली दुबे इंस्टाग्राम 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कुछ समय पहले भी आम्रपाली का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर चर्चा में था, जिसमें वो एक इंस्टा वीडियो शूट करते दिख रही थीं. वो एक बेड पर बैठी दिखाई दे रही थीं और भोजपुरी गाने पर लिपसिंक कर रही थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: क्या शो में हिस्सा लेंगी भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

Bigg Boss Ott फेम अक्षरा सिंह की फिल्म ‘जान लेबू का’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

‘बिग बौस ओटीटी’ पर भोजपुरी भाषा की अस्मिता की लड़ाई लड़ते हुए हंगामा बरपा रही भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह की पांचों उंगलियां घी में हैं.उन्होने कोरोना काल की आपदा को अवसर बनाते हुए लगभग हर सप्ताह नया संगीत वीडियो ‘यूट्यूब’ चैनल पर पोस्ट करते हुए जमकर शोहरत बटोरी तो
वहीं राहत मिलने पर अपनी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी की.

इसी वजह से अक्षरा सिंह  दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ वाली भोजपुरी फिल्म ‘‘जान लेबू का’’ का फर्स्ट लुक बाहर आते ही वायरल हो गया. फिल्म ‘‘जान लेबू का’’की खासियत यह है कि काफी लंबे समय बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म के पोस्टर में दोनों का अपियरेंस बेहद आकर्षक और भव्य है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर Khesari Lal Yadav ने लाइव के दौरान मिलाया अपनी धोखेबाज गर्लफ्रेंड से, देखें Video

मजेदार बात यह है कि अक्षरा सिंह इन दिनों करण जौहर के संचालन में प्रसारित हो रहे ‘बिग बाॅस ओटीटी’पर नजर आ रही हैं, जबकि दिनेश लाल यादव भी सलमान खान के संचालन में ‘बिग बाॅस’का हिस्सा रह चुके हैं और अब यह दोनों कलाकार फिल्म ‘‘जान लेबू का’’ में एक साथ नजर आने वाले हैं.

चर्चाएं हैं कि ‘बिग बाॅस ओटीटी’ की वजह से अक्षरा सिंह को जो शोहरत मिल रही है, उसी को भुनाने के लिए फिल्म‘‘जान लेबू का’’के निर्माता श्रेय श्रीवास्तव और निर्देशक दिनकर कपूर ने फिल्म का फस्ट लुक वायरल किया है.

फिल्म ‘जान लेबू का’ के निर्देशक दिनकर कपूर कहते हैं-‘‘हमारी यह फिल्म एक यथार्थ परक सामाजिक प्रेम कहानी पर आधारित है,जिसे हमने एकदम साफ सुथरे तरीके से और नए ट्रेंड के हिसाब से बनाया है.हमारी फिल्म हर वर्ग में दर्शकों को पसंद आने वाली है.फिल्म के गाने तो अभी से लोग पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

सबसे बड़ी बात यह कि हमारी यह फिल्म अक्षरा सिंह और दिनेषलाल यादव निरहुआ के प्रषंसकों के लिए एक तोहफा होगी. हम सभी के लिए गर्व की बात है कि अक्षरा सिंह,‘बिग बौस ओटीटी’पर भी भोजपुरी भाषा की अस्मिता को आंच नहीं आने दे रही हैं. हम और हमारी फिल्म की पूरी यूनिट की कामना है कि अक्षरा सिंह ‘बिग बौस’ जीत कर ही आएं.

इससे पहले हमारी फिल्म के हीरो दिनेशलाल यादव निरहुआ ने भी ‘बिग बॉस’में भोजपुरी के मान को बढ़ाने के साथ ही भोजपुरी कलाकारों के लिए ऐसे प्लेटफार्म के लिए रास्ता बनाया था.ऐसे दिग्गज कलाकार के साथ फिल्म ‘जान लेबू का’ का निर्माण हुआ है,जिसकी एक झलक अब सभी के सामने है.’’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

फिल्म‘‘जान लेबू’’में दिनेष लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह के साथ जोया खान, महिमा गुप्ता, मनोज टाइगर, दीपक भाटिया, नीलिमा पांडेय, इशा, जफर खान, शंकर मिश्रा और अरविंद वाहे की अहम भूमिकाएं हैं. फिल्म के कैमरामैन मनोज कुमार,एक्शन निर्देषक प्रदीप खड़गे,नृत्य निर्देशक संजय कोर्वे, कॉस्ट्यूम डिजायनर बादशाह और संवाद लेखक मांगेश केदार प्रवीन कुमार हैं.

भोजपुरी फिल्मों में होगी Sapna Choudhary की धमाकेदार एंट्री, निरहुआ के साथ करेंगी रोमांस

मशहूर एक्ट्रेस सपना चौधरी(Sapna Choudhary)अपने डांसिग और सिंगिंग के बदौलत दर्शकों के दिल पर राज करती हैं. अब खबर यह आ रही है कि सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. जी हां सही सुना आपने. भोजपुरी दर्शकों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. सपना चौधरी जल्द ही भोजपुरी फिल्म में नजर आएंगी. एक्ट्रेस अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल चुराएंगी.

दरअसल सपना चौधरी इन दिनों ‘भाग’ वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं. इस सीरीज की शूटिंग खत्म करने के बाद वह अपकमिंग भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सपना चौधरी के साथ दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- इस टीवी एक्टर ने मोनालिसा को ‘I love You’ कहते हुए जबरदस्ती लगाया गले तो मिला ऐसा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

एक इंटरव्यू के अनुसार सपना ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री इसलिए ली क्योंकि उनके फैंस चाहते थे. उन्होंने ये भी कहा कि मेरे फैंस काफी समय से बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार कर रहे थे.

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह जिस वेब सीरीज के लिए काम कर रही है, वह हिंदी में है. सपना ने आगे बताया कि इस सीरीज की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee को मिला प्यार में धोखा तो रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

भोजपुरी  फिल्म के बारे में बात करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि वह जल्द ही दिनेश लाल यादव के साथ ऑनस्क्रीन नजर आएंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्म का नाम नहीं बताया लेकिन फिल्म के मेकर्स जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

अब इस भोजपुरी एक्टर के साथ पर्दे पर धूम मचाएंगी Aamrapali Dubey, क्या होगा निरहुआ का रिएक्शन

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey)  इन दिनों एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट साइन कर रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के साथ कई फिल्में की हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. तो अब खबर यह आ रही है कि एक्ट्रेस जय यादव के साथ भोजपुरी फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है.

जी हां, सही सुना आपने, रिपोर्ट्स की मानें तो आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी एक्टर जय यादव  के साथ पर्दे पर जल्द ही दिखाई देंगी. मेकर्स ने फिल्म के टाइटल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, शादी की कर रहे थे प्लानिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और जय यादव ‘मेरे रंग मैं रंगने वाली’ में भी एक साथ नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

इस फिल्म के बाद से ही दर्शक आम्रपाली और जया को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खबर आ रही है कि आम्रपाली और जय की इस फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘सात फेरों के सात वचन’: इस भोजपुरी गाने ने 23 मिलियन व्यूज के साथ बनाया रिकॉर्ड, देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो जय यादव फिल्म ‘अमानत’ में एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ भी नजर आएंगे. तो वहीं आम्रपाली दुबे के पास ‘आई मिलन की रात’, ‘ठिक है’, ‘आशिकी’, ‘रोमियो राजा’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कई भोजपुरी फिल्में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

Khesari Lal Yadav और Aamrapali Dubey इस फिल्म में करेंगे रोमांस, देखें Viral Photos

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है. तो अब एक्ट्रेस ने खेसारी लाल यादव के साथ कई फोटोज शेयर की हैं.

दरअसल इन फोटोज को शेयर करते हुए आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर बताया है कि एक्ट्रेस ने खेसारी के साथ अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) की शूटिंग शुरू कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

आम्रपाली दुबे ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि फोटो थोड़ी ब्लर है, लेकिन इंटेनशंस  क्लीयर हैं. एक ग्रेट स्क्रिप्ट ‘आशिकी’ पर बेहतरीन कलाकार खेसारी लाल यादव के साथ काम कर रही हूं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa हुईं कोरोना की शिकार, रोकी गई Namak Ishq ka की शूटिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

आप इन  फोटो में देख सकते हैं आम्रपाली दुबे पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं तो वहीं खेसारी लाल यादव का देसी अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप शर्मा कर रहे हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव इस फिल्म से पहले प्रदीप के साथ ‘लिट्टी चोखा’ में भी दिखाई देंगे. फैंस भी आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का ऑनस्क्रीन रोमांस देखने के लिए लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ के ट्रेलर लॉन्च से दूर रहीं काजल राघवानी और श्रुति राव, सामने आई ये वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

Holi Special: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस गाने में Govinda आएंगे नजर, देखें Photo

भोजपुरी इंडस्ट्री  में स्टार्स होली त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. तभी तो स्टार्स इन दिनों एक के बाद एक होली से पहले स्पेशल सॉन्ग्स रिलीज करने में लगे हुए हैं.

हाल ही में पवन सिंह (Pawan Singh) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के साथ भोजपुरी होली स्पेशल सॉन्ग ‘बबुनी तेरे रंग में’ दर्शकों के बीच रिलीज किया था. इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बेटी न.1’ का ट्रेलर देखकर फैंस हुए इमोशनल, देखें Viral Video

तो अब वहीं दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के साथ अपकमिंग होली सॉन्ग के लिए हाथ मिला लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

 

दरअसल दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने सोशल मीडिया अकाउंट पर आम्रपाली दुबे और गोविंदा (Govinda) के साथ एक फोटो शेयर की है, इस फोटो में दिनेश लाल यादव ने कैप्शन में लिखा है कि ‘हमारे आदर्श, जिनकी फिल्में देखकर सब कुछ सीखा.

Holi Special: पवन सिंह और चांदनी सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video

उन्होंने आगे लिखा, आज ऐसे गोविंदा सर के साथ नाच के धन्य हो गया… लव यू गोविंदा सर.  तो यह भी दावा किया जा रहा है कि ये गाना इस साल का सबसे जबरदस्त और हिट गाना होने वाला है.

कंगना रानौत के पदचिन्हों पर चल रही है ये भोजपुरी एक्ट्रेस

पिछले कुछ समय से भोजपुरी फिल्म इडस्ट्री में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. खेसारी लाल यादव को लेकर मूलतः गुजराती भाषी मगर भोजपुरी फिल्मों की सफल अदाकारा काजल राघवानी के साथ साथ अभिनेता चिंटू पांडे तथा उनके पिता व निर्देशक राज कुमार आर पांडे ने कई तरह के बयान जारी किए हैं.

इन बयानों के बीच ‘मिस दिल्ली’ व ‘मिस हरियाणा’ का खिताब जीत चुकी मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी मॉडल, गायक व अभिनेत्री पलक प्रसाद ने खेसारीलाल यादव का पक्ष लेते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई काले राज उजागर कर डाले.

इस प्रेस काफ्रेंस में पलक प्रसाद ने भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी पर बहुत गहरे आरोप लगाने के साथ ही भोजपुरी के कुछ दूसरे लोगो के काले राज उजागर करते हुए कहा- ‘‘हमारे भोजपुरी के कलाकार और उत्तर प्रदेश तथा बिहार के दर्शक बहुत ही अच्छे हैं. इन्होंने गुजराती अभिनेत्री काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्में भी पसंद की.

जबकि कुछ दिन पहले ही गुजरात में बिहार और उत्तर प्रदेश के निवासियों को बेवजह परेशान किया जा रहा था. तब भी हमारे भोजपुरी कलाकारों व दर्शकों ने काजल राघवानी का विरोध नही किया. कभी यह नही कहा कि गुजराती होने के कारण उन्हे भोजपुरी फिल्में नही करनी चाहिए. और न ही काजल की फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज होने से ही रोका. लेकिन कल तक काजल राघवानी,अभिनेता खेसारीलाल यादव के संग गलबहियां कर रही थी,पर उनसे ब्रेकअप होते ही काजल राघवानी ने खेसारी लाल के संबंध में काफी अपशब्द कहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के लिए फिट रहना जरूरी: दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

जबकि खेसारीलाल यादव व पवन सिंह ने काजल के कैरियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद की. लेकिन वह तो एहसान फरामोश निकली.’’

काजल के एक बयान पर सवाल उठाते हुए पलक प्रसाद ने आगे कहा- ‘‘लेकिन काजल ने एक इंटरव्यू में कहा है-‘मैं गुजराती हूं, मेरे अंदर इंसानियत है. मैं हर जगह जाती हूं. हर इंसान से प्यार से बात करती हूं.’ काजल राघवानी के इस तरह के इंटरव्यू की वजह मेरी समझ से परे है. काजल राघवानी भोजपुरी कलाकारों के ब्रेकअप की खबरे फैलाने के अलावा कई तरह के गंदे बयानबाजी कर रही हैं.

मैं उनके बयानों को दोहराना नहीं चाहती. मैं तो चाहती हूं कि काजल राघवानी को बैन कर देना चाहिए.’’ पलक प्रसाद को इस बात से भी नाराजगी है कि महज काजल राघवानी का साथ देने के लिए अभिनेता चिंटू पांडे के पिता व निर्देशक राज कुमार आर पांडे ने खेसारी लाल यादव को ‘छक्का’ कहा. पलक प्रसाद ने बताया कि कैसे हाल ही में चिंटू पांडेय के पिता राज कुमार पांडेय ने खुद को प्रताड़ित करने का इमोशनल ड्रामा किया.

वह कहती हैं-‘‘मुझे समझ में नही आता कि किसी को ‘छक्का’ कहकर यह लोग भोजपुरी के बच्चों को क्या सिखाना चाहते हैं. इतना ही नही चिंटू पांडे एक तरफ कहते हैं कि वह अपने चाचा को कभी कोई अपशब्द नहीं कहते.

जबकि सभी जानते हैं कि वह अपने चाचा से कहते हैं कि,‘तुम सठिया गए हो’.क्या अपने बड़ों से बात करने का यही सलीका है? चिंटू पांडे की बातें सुनकर तो भोजपुरी का हर बच्चा अपने चाचा व ताउ को ‘सठिया गए हो’ कहेगा. इस तरह कुछ लोग हमारे उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को गलत संस्कृति व गलत भाषा सिखा रहे हैं. यह सभी कलाकार भोजपुरी भाषा की फिल्मों में काम कर अपना पेट भरते हैं. शानोशौकत की जिंदगी जीते हैं, मगर भोजपुरी फिल्मों की हर जगह बुराई करते नजर आते हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को गंदी बताते है.मुझे ऐसे लोगों से खास नाराजगी है.’’

पलक प्रसाद आगे कहती हैं- ‘‘हमारी भोजपुरी फिल्मों से जुड़े लोगों के चाल चलन के ही चलते भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बदनाम है. यह कलाकार अपने फायदे के लिए एक दूसरे के साथ प्यार का खेल खेलते हैं. जब किसी मुकाम पर पहुंच जाते हैं, तो एक दूसरे को बुरा बताने लगते हैं. और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को गंदगी से भरी बताने लगते हैं. चिंटू पांडे व उनके पिता राजकुमार आर पांडे की हरकतों के चलते मुझे निराशा हुई. पता नहीं क्यों राजकुमार पांडे, काजल राघवानी के समर्थन में दूसरों को बदनाम कर रहे हैं. राज कुमार पांडे जैसे घटिया लोगों की वजह से हमें भी गलत बातें सुनने को मिलती है. इन घटिया लोगों की वजह से ही हम अपना सिर नीचा करके चलते हैं. अफसोस की बात यह है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बिहारी ही बिहारी के दुश्मन बने हुए हैं.’’

ये भी पढ़ें- जब गुंडों से घिर गईं आम्रपाली दुबे तब इस एक्टर ने कर दी उनकी धुनाई

पलक प्रसाद का सपना रियालिटी शो ‘बिग बॉस’का हिस्सा बनना है. जिसे वह अवश्य हासिल करना चाहती हैं. उनका दावा है कि उनकी निजी जिंदगी के काफी उथल पथल हो चुका है. वह कहती हैं- ‘‘मैं किसी से नही डरती. कम से कम सच कहने से बिलकुल नही डरती. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम हावी है. मैं सोचती हूं कि मैं आगे चलकर कंगना रानौत बन सकती हूं. उनकी ही तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की शेरनी बनना चाहती हूं.’’

एक्टिंग के लिए फिट रहना जरूरी: दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हीरो दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ एक अलग ही मिजाज के कलाकार माने जाते हैं. वे भोजपुरी सिनेमा में सब से टौप के ऐक्टरों में शुमार हैं.

भोजपुरी बैल्ट के अलावा उन के हिंदी बैल्ट में भी करोड़ों फैन हैं, फिर भी वे आज तक स्टारडम का शिकार नहीं हुए हैं. यही वजह है कि वे आम और खास सभी लोगों से बेहद ही निराले और सम्मानजनक ढंग से पेश आने वाले कलाकारों में गिने जाते हैं.

दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे चेहरों में शुमार हैं, जो सब से चर्चित टैलीविजन शो ‘बिग बौस’ के सीजन 6 में दिख चुके हैं. इस के अलावा वे टैलीविजन के ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी मेहमान के तौर पर दर्शकों से रूबरू हो चुके हैं.

भोजपुरी गायन से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ भोजपुरी के सैकड़ों हिट गीतों के साथसाथ बहुत सी यादगार फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जब गुंडों से घिर गईं आम्रपाली दुबे तब इस एक्टर ने कर दी उनकी धुनाई

‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में सुपर स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ को न्योता देने के सिलसिले में उन से मुलाकात हुई, जिस में उन के फिल्मी सफर पर काफी लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

एक छोटे से गांव का एक छोरा भोजपुरी सिनेमा में आने के बाद दुनियाभर में ‘निरहुआ’ के नाम से मशहूर हो गया. यह सफर आप ने कैसे तय किया और किनकिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा?

मैं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला हूं और बचपन से ही मेरा रुझान गायन की तरफ रहा है. मेरी जिंदगी का एक अहम मोड़ उस समय आया, जब मेरा एक अलबम ‘निरहुआ सटल रहे’ बाजार में आया. इस के बाद तो भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘निरहुआ’ के नाम से मेरी हर गली और नुक्कड़ पर चर्चा होने लगी.

मेरे इस गाने को लोगों ने इतना पसंद किया कि उन की जबान पर बस एक ही नाम याद था ‘निरहुआ’, इसलिए लोग मुझे दिनेशलाल यादव के नाम से कम, बल्कि ‘निरहुआ’ के नाम से ज्यादा जानते हैं.

जहां तक मेरे फेमस होने का सवाल है, तो मेरे इस गाने के बाद कई अलबम आए और वे भी काफी हिट हुए. इस के बाद भोजपुरी सिनेमा से मेरे पास ऐक्टिंग के लिए औफर आने लगे. मैं ने भोजपुरी की सैकड़ों फिल्मों में काम किया, जहां मेरे प्रशंसकों ने मेरे काम को सराहा.

‘निरहुआ’ टाइटल से जुड़ी आप की कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जो सुपरडुपर हिट रही हैं. इस के पीछे क्या वजह रही है?

जी, आप ने सही कहा. मैं ने अपने प्रशंसकों के दिए उपनाम ‘निरहुआ’ के साथ कई फिल्मों में काम किया और मेरे लिए खुशी की बात यह है कि ये सभी फिल्में सुपरडुपर हिट रहीं.

‘निरहुआ’ के नाम से बनी मेरी पहली फिल्म ‘निरहुआ रिकशावाला’ इतनी हिट हुई कि दर्शक इस नाम के प्रशंसक हो गए. इस फिल्म की कहानी बेहद ही उम्दा थी, जिस में दर्शकों ने मेरी अदाकारी को काफी सराहा.

इस के बाद ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’, निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ फिल्में भी आईं, जो बेहद हिट रहीं.

ये भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे और Dinesh Lal Yadav की अपकमिंग होली सॉन्ग हुई वायरल, देखें Photo

आप की हाल ही में आई शौर्ट फिल्म ‘भारत’ काफी चर्चा में रही है. यह किस तरह की फिल्म है?

इस फिल्म में आपसी भाईचारे और देशप्रेम को दिखाने की कोशिश की गई है.

भोजपुरी में ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी बायोपिक फिल्म बना कर आप ने साबित कर दिया है कि भोजपुरी में भी अच्छे विषयों पर फिल्में बनाई जा सकती हैं. आप को इस का विचार कैसे आया?

देखिए, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब वह इंडस्ट्री नहीं रही है, जहां अच्छी कहानियों की कमी रहती थी. यह आप ने फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ को देख कर अंदाजा लगा ही लिया होगा.

यह फिल्म लौकडाउन के ठीक पहले रिलीज हुई थी, जो कोरोना काल के चलते पूरे समय सिनेमाघरों में नहीं  चल पाई थी, फिर भी इस फिल्म ने कामयाबी का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

यह फिल्म चंपारण के एक आदमी की सच्ची कहानी पर बनी है.

एक ऐक्टर का शैड्यूल इतना ज्यादा बिजी होता है कि शूटिंग के चलते दिनरात का खयाल भी नहीं रह पाता है. इस के बावजूद भी आप बहुत फिट हैं. इस फिटनैस का राज क्या है?

मैं ऐक्टिंग के दौरान खुद को चुस्तदुरुस्त रखने के लिए पूरा साजोसामान साथ रखता हूं. अगर मुझे आधा घंटे का समय भी मिल जाता है, तो मैं अपनी वैनिटी वैन में भी सारी ऐक्सरसाइज कर लेता हूं.

मेरा मानना है कि ऐक्टिंग के लिए फिट रहना जरूरी है और फिट रहने के लिए कसरत करना जरूरी है.

बौलीवुड की ‘पैडमैन’ और ‘टौयलेट एक प्रेमकथा’ जैसी समाज को संदेश देने वाली फिल्में भोजपुरी में क्यों नहीं बन पा रही हैं?

भोजपुरी में इस तरह की फिल्में बननी शुरू हो चुकी हैं. मैं ने अभी हाल ही में एक फिल्म साइन की है, जिस का नाम ‘माई’ है. यह पूरी तरह से संदेश देने वाली फिल्म है.

इस के अलावा मेरे होम प्रोडक्शन में एक फिल्म बन रही है, जिस का नाम ‘इज्जतघर’ है. यह फिल्म भी समाज को दिशा देने वाली होगी.

ये भी पढ़ें- पहली पत्नी नीलम को याद कर इमोशनल हुए Pawan Singh, शेयर किया ये पोस्ट

भोजपुरी में वैब सीरीज को ले कर कितनी संभावनाएं हैं?

भोजपुरी में वैब सीरीज को ले कर बहुत संभावनाएं हैं. मैं ने हाल ही में एक वैब सीरीज फिल्म में काम किया है, जिस का नाम ‘हीरो वरदी वाला’ है. इसे लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि इस के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

आप ने ‘सरस सलिल’ पत्रिका को कब पढ़ना शुरू किया?

मैं ‘सरस सलिल’ पत्रिका को बचपन से ही पढ़ता था. चाहे बसस्टैंड हो या रेलवे स्टेशन, यह हर जगह मिल जाया करती थी, इसलिए इस के किसी भी अंक को मैं मिस नहीं करता था.

कहानियों की वजह से मुझे ‘सरस सलिल’ पढ़ने का चसका सा लग गया था. अब फिल्मों में बिजी रहने के चलते उतना पढ़ना नहीं हो पाता है, लेकिन जब भी ‘सरस सलिल’ में छपने वाले विषयों को याद करता हूं, तो मैं मुसकराए बिना नहीं रहता.

आकांक्षा दुबे और Dinesh Lal Yadav की अपकमिंग होली सॉन्ग हुई वायरल, देखें Photo

भोजपुरी  एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग होली सॉन्ग की फोटो शेयर की हैं.

इस फोटो में आकांक्षा के साथ भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव भी नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फोटो में आकांक्षा रेड टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रही रही हैं तो वहीं दिनेश लाल यादव लाल रंग की शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूरोप और अमेरिका में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म होगी पवन सिंह की ‘स्वाभिमान’

 

खबर ये भी आ रही है कि दिनेश लाल यादव के बाद आकांक्षा दुबे जल्द ही प्रवेश लाल यादव के साथ भी होली के स्पेशल सॉन्ग में दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- पहली पत्नी नीलम को याद कर इमोशनल हुए Pawan Singh, शेयर किया ये पोस्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो आकांक्षा दुबे जल्द ही ‘आई मिलन की रात’, ‘ठीक है’, ‘रोमियो राजा’, दूल्हा हिन्दुस्तानी दुल्हन इंग्लिस्तानी’, ‘निरहुआ द लीडर’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई देंगी.

Sapna Choudhary जल्द ही भोजपुरी फिल्म में निरहुआ के संग आएंगी नजर

बिग बौस फेम और हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पूरे देश में पौपुलर हैं. उनके ठुमकों पर फैंस झूम जाते हैं.  अब सपना चौधरी भोजपुरी सिनेमा में दस्तक देने वाली हैं.

जी हां, सही सुना आपने. सपना चौधरी जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में एक्टिंग करती हुई दिखाई देंगी.  सपना चौधरी इस बार कोई आईटम डांस नम्बर नहीं बल्कि एक फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसमें उनके साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) भी  दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

खबरों के अनुसार इस फिल्म का नाम अभी डिसाइड नहीं हुआ है. सपना चौधरी और दिनेश लाल यादव निरहुआ की यह फिल्म इन्लिक्स इंडिया के बैनर तले बनेगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन बृजेश मौर्या करेंगे.

हाल ही में हरियाणवी सौन्ग ‘घूंघट की ओट’ पर सपना चौधरी जबरदस्त डांस करते नजर आई थी. इस वीडियो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ हुआ वायरल, देखें Video

सपना चौधरी का यह डांस वीडियो को सोनोटेक पंजाबी यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. सपना चौधरी अपने डांस के लिए पूरे देश में मशहूर है. सपना चौधरी का एक  नये गाने का पोस्टर भी जारी किया गया था. उनके इस गाने के नाम ‘लोरी’ है, जो 20 जनवरी को रिलीज किया गया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें