आम्रपाली और निरहुआ की ये फिल्मे हैं दमदार, आपने देखी क्या

भोजपुरी के हिट एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भला कौन नहीं जानता है. निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी हिट मानी जाती है. एक्ट्रेस आम्रपाली के लाखों करोडो फैंस है. जो उन्हें पर्दे पर एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं. तो रुबरू करवाते हैं इसी जोड़ी की उन 4 फिल्मों से जिन्हें फैंस यूट्यूब पर बार बार देखते है और इनके लाखो में व्यूज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इन दिनों भोजपुरी सिनेमा का दबदबा देखने को मिल रहा है. भोजपुरी फिल्में और गानें लोगों को खूब पसंद आ रहे है. ये फिल्में बौक्स औफिस पर तो धमाल मचाती है लेकिन यूट्यूब पर भी काफी ट्रेंड में है. इन फिल्में के जाने माने कलाकार एक्टर निरहुआ है और दूसरी ओर एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे है. जो पिछले कई सालों से दर्शकों को दमदार फिल्में दिए जा रहे है.

इनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बेहद कम लोग जानते हैं कि यह सुपरहिट जोड़ी अबतक तकरीबन 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं निरहुआ और आम्रपाली की वो भोजपुरी फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करती हैं.

फिल्म- निरहुआ हिंदुस्तानी

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. यह आम्रपाली की डेब्यू फिल्म थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए निरहुआ ने 400 लड़कियों के बीच आम्रपाली का सेलेक्शन किया था. इस फिल्म के अबतक 3 पार्ट बन चुके हैं. साल 2017 में रिलीज हुए ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ को यूट्यूब पर 400 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

फिल्म- राजा बाबू

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा बाबू’ भला किसे नहीं याद. इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा मोनालिसा भी थी. फिल्म की कहानी ‘केबीसी’ के शो में 100 करोड़ जीतने पर बनीं. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म को यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म में दोनों कलाकारों की एक्टिंग दमदार थी. लोगों इनकी जोड़ी इस मूवी में भी बेहद पसंद आई थी.

फिल्म- जिगरवाला

भोजपुरी फिल्म जिगरवाला बेहद दमदार फिल्मों में से एक मूवी रही. इस फिल्म में भी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी देखने को मिली. ये फिल्म साल 2016 में आई थी. इस मूवी को यूट्यूब पर 13 मिलियन बार देखा जा चुका है. फिल्म में स्टार्स ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इस फिल्म के गानें भी टौप पर रह चुके है. इन दोनों की जोड़ी को बेहद ही रोमांटिक जोड़ी माना जाता है.

फिल्म-  निरहुला चलल

निरहुला चलल एक एक्शन, रोमांस और ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म साल 2019 में रीलिज हुई थी. इस फिल्म में आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव है. जिनकी एक्टिंग एक दम जबरदस्त है. फिल्म की कहानी एक गांव की है. जहां निरहुआ के पिता चाहते हैं कि उनके बेटे की शादी हो, लेकिन निरहुआ शादी के लिए तैयार नहीं है. इस फिल्म में दोनों स्टार्स की एक्टिंग जबरदस्त है. दोनों की जोड़ी को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया. बता दें कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात और नेपाल में रिलीज हुई है.

Politics से जुड़े हैं ये Bhojpuri Stars, जानें कौन हैं इनकी पत्नियां

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो राजनीति से जुड़ हुए है. सभी स्टार्स शादीशुदा है और अपनी पत्नियों के साथ लाइमलाइट में भी रहते है और एक अच्छे मुकाम पर भी है जैसा कि कहा जाता है कि हर एक कामयाब पुरूष के पीछे एक महिला का हाथ होता है. ऐसे ही ये भोजपुरी स्टार्स है जो शादियों के बाद राजनीति से जुड़े. लेकिन कुछ ऐसे ही जिनकी पत्नियां लाइमलाइट में रहती है तो कुछ ऐसे जो मीडिया से कोसो दूर है. तो आइए जानते है ऐसे कुछ भोजपुरी के उन पॉलिटिशियन के बारें में जिनकी पत्नियां है और वे कौन है उनकी मुलाकात उनसे कैसी हुई और आज वे क्या करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मनोज तिवारी का, जो भोजपुरी के जाने माने स्टार है लेकिन अब ये राजनीति में नजर आते है और हाल में मनोज तिवारी लोकसभा चुनाव 2024 नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कनहिया कुमार को हरा कर बहुमत के साथ जीते है. बात करें मनोज की शादीशुदा लाइफ की, तो मनोज तिवारी ने साल 1999 में रानी तिवारी से की थी. जिनसे उनकी एक बेटी है. लेकिन 11 साल बाद, 2012 में उन्होंने तलाक ले लिया. जिसके बाद मनोज ने दूसरी शादी सुरभि से की. सुरभि से उनकी दो बेटियां हुई. सुरभि उम्र में मनोज तिवारी से 10 साल छोटी हैं.

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने स्टार और सिंगर हैं जिनका राजनीति में भी दबदबा रहा है. पवन सिंह की भी दो शादियां हुई थी. साल 2014 में उन्होंने नीलम सिंह से पहली शादी रचाई थी. लेकिन साल 2015 में नीलम ने घर में सुसाइड कर लिया था. इसके बाद साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी रचाई. लेकिन साल 2022 में पवन सिंह ने ज्योति के साथ नहीं रहने का फैसला किया और तलाक ले लिया. लेकिन हाल ही चुनावी कैंपेन में पवन सिंह अपनी तलाकशुदा पत्नी ज्योति के साथ नजर आए, हालांकि पवन सिंह का नाम स्मृति सिन्हा के साथ भी जुड़ा था कि ये दोनों शादी करेंगे, क्योंकि ये एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

दिनेश लाल यादव भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय एक्टर हैं जिनके फैंस की करोड़ो में है. ये भी राजनीति से जुड़े हुए है. निरहुआ के नाम से फेमस की पत्नी का नाम मंशा देवी है. लेकिन दिनेश लाल यादव का नाम अक्सर मीडिया में एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ जोड़ा गया है. जबकि पत्नी मंशा से इनके तीन बच्चे हैं. भोजपुरी स्टार निरहुआ मंशा को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. यही वजह से है कि वह सोशल मीडिया पर भी अपनी वाइफ संग फोटोज शेयर नहीं करते हैं.

रवि किशन की पत्नी प्रीती किशन एक बिजनेस वुमन है, जो मीडिया में छाई रहती है रवि किशन कई बार उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज अपडेट करते है. बता दें कि लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुंबई की रहने वाली अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने आरोप लगाया कि उनकी 25 साल की बेटी शिनोवा सोनी बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन की बेटी है. अपर्णा का कहना है कि रवि किशन बेटी शिनोवा को उसका हक नहीं दे रहे हैं. चुनावी माहौल के बीच गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन पर लगे इस आरोप से हंगामा खड़ा हो गया.  जिसके बाद रवि किशन की वाइफ ने प्रीती शुक्ला ने सभी पर एफआईआर दर्ज करा दी थी.

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी का नाम चन्दा देवी है, चंदा बहुत खूबसूरत हैं. स्टार की वाइफ होने के बावजूद खेसारी की चंदा का रहनसहन बेहद सिम्पल मिडिल क्लास महिला की तरह है रिपोर्ट के अनुसार शादी के वक्त खेसारी लाल यादव बेहद गरीब थे, उस वक्त उनके ससुर ने भैंस बेचकर दोनों की शादी कराई थी. खेसारी लाल शादी के बाद दिल्ली आकर रहने लगे और पत्नी के साथ लिट्ठी-चोखा बेचकर अपना गुजारा करते थे. लेकिन आज वे उस मुकाम पर है जहां सब उनके फैन है.

श्वेता शर्मा की अदाओं ने जीता फैंस का दील, फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर

भोजपुरी की जानीमानी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा अपने डांस को लेकर खूब चर्चा में रहती है, वे डांस ही नहीं, बल्कि बोल्ड लुक को लेकर भी खूब सुर्खियां बंटोरती हैं. श्वेता शर्मा अक्सर अपने फैंस के लिए अपना फिगर फ्लॉन्ट करती सोशल मीडिया पर नजर आती हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद करते है. अब हाल में एक्ट्रेस ने पिंक शॉर्ट ड्रेस पहन सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं. जहां वे जमकर डांस करती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)


आपको बता दें कि वायरल वीडियो और फोटोज में श्वेता शर्मा पिंक ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. श्वेता शर्मा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. श्वेता शर्मा की पिंक ड्रेस लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. श्वेता शर्मा की शॉर्ट्स की तस्वीरों को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही उनके डांस के भी लोग दीवाने हो रहे है. श्वेता शर्माकि ये ड्रेस बिकिनी टॉप हैं. श्वेता शर्मा का बिकिनी टॉप लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वायरल हो रही तस्वीर में श्वेता शर्मा अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.श्वेता शर्मा के फिगर ने लोगों को दीवाना बना दिया. इस तस्वीर में श्वेता शर्मा के फेस प्यारी सी स्माइल देखने को मिल रही है. श्वेता शर्मा की स्माइल फैंस का दिल लूट रही है. श्वेता शर्मा इस तस्वीर कातिलाना पोज देती हुई नजर आ रही हैं. श्वेता शर्मा की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)


श्वेता शर्मा की ड्रेस के साथ-साथ उनकी इयररिंग्स भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. श्वेता शर्मा की यूनिक इयररिंग्स पर फैंस फिदा हो गए. श्वेता शर्मा इस तस्वीर में डांस के किलर मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. श्वेता शर्मा के किलर मूव्स को देखने के बाद फैंस देखते रह गए. बता दें कि श्वेता शर्मा ने बोल्डनेस के मालमे में उर्फी जावेद और सोफिया अंसारी को फेल कर दिया है.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना रिलीज, देखें वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों सुर्खियों में चल रही है उनकी जल्द ही राहुल शर्मा के साथ डार्लिंग फिल्म आने वाली है जिसे लेकर वे इन दिनों चर्चा में है. अक्षरा सिंह एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने नाम के दम पर फिल्म हिट करा सकती है मेकर्स उनपर पूरा भरोसा करके फिल्म की कास्टिंग करते है. अब अक्षरा का डार्लिंग फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें वो राहुल शर्मा के साथ रोमांस करती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ratnakar Kumar (@ratnakarwwrindia)

आपको बता दें, कि अक्षरा सिंह की फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर पहले ही आ चुका है और मंगलवार को इसका गाना ‘सुनी ये बलम जी’ गाना रिलीज हुआ है इस गाने को स्वाति शर्मा और आयुष आनंद ने गाया है. जिस पर अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा रोमांस करते दिख रहे है बता दें, राहुल शर्मा की य़े डेब्यू फिल्म है. जिसका गाना इन दिनों हिट चल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

इस गाने में अक्षरा सिंह ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है. गाने की वीडियो की शुरुआत में अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा एक जगह पर खड़े हुए है. वहा पर गांव की महिलाएं कुछ गा रही है तो कुछ ढोलक बजा रही है. गाना सुनकर राहुल, अक्षरा के बारें में सोचने लगता है औऱ फिर एक्ट्रेस गोल्डन साड़ी में दिखाई देती है.दोनों म्यूजिक के धुन पर नाचने लगते है. बता दे, कि गाने के लिरिक्स प्रफुल्ल तिवारी ने लिखें है. जबकि इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. वीडियो को यूट्यूब के वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है.

फिल्म सभी सिनेमाघरों में 7 जुलाई को रिलीज होगी. यह एक एक्शन रोमांटिक फिल्म है जिसमें अक्षरा सिंह सिंगर बनीं है. वह असल जिंदगी में भी बहुच अच्छा गा लेती है. फिल्म को प्रदीप शर्मा ने प्रड्यूस किया है. राहुल शर्मा उन्ही के बेटे है जिनकी ये पहली फिल्म होगी.डार्लिंग फिल्म में राहुल ऐसा किरदार निभा रहे  है जो प्यार में सारी हदें पार कर देता है. अक्षरा और राहुल के अलावा संजय महानंद, अमित शुक्ला, रोहित सिंह मटरू और सुजान सिहं ने अहम किरदार निभांए है.

Bhojpuri actress Rani Chatterjee ने साड़ी पहन लगाए ठुमके, फैंस ने की जमकर तारीफें

भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस रानी चटरर्जी इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में आ गई है उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है भोजपुरी सिनेमा की क्वीन मानी जाने वाली एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से कुछ समय पहले ब्रेक लिया था, जिसके बाद उनका कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन अब ब्रेक लेने के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह साड़ी पहनी हुई है और जमकर डांस कर रही है इस वीडियो को फैंस खूब प्यार बरसा रहे है.

आपको बता दें, कि रानी चटरर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वो समय-समय पर पोस्ट और वीडियो शेयर करती रहती है ऐसे में हाल में बनाया हुआ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है इस वीडियो में रानी चटरर्जी डांस करती हुई नजर आ रही है वो साड़ी पहन ‘लेके पहला पहला प्यार’ पर जमकर नाच रही है. एक्ट्रेस के इस रील पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘चाहे कोई भी आ जाए भोजपुरी में रानी तो रानी ही है.

बता दें , कि एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख लोग मदहोश हो जाते हैं. रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है.इस मामले में वो बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद रानी चटर्जी टीवी की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही हैं. रानी इन दिनों सीरियल मस्त मौली में नजर आ रही हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हुई बॉडी शेमिंग का शिकार, लोगों ने उड़ाई धज्जियां

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है जिससे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और समय-समय पर फोटो और वीडिया शेयर करती रहती है.हाल ही में अक्षरा सिंह साड़ी में फोटो शेयर करती नजर आई है. एक्ट्रेस की इऩ फोटो को लोगों ने काफी पसंद किया है और उन्हे ट्रोल भी किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

आपको बता दें, कि अक्षरा सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो अक्षरा सिंह डांस करती हुई नजर आ रही है. वैसे को अक्षरा सिंह जालीदार ड्रेस में बेहद ही हॉट लग रही है.लेकिन कुछ लोगों को अक्षरा का ये अंदाज पसंद नहीं आया है.अक्षऱा के इश लुक बोल्ड बताते हुए ट्रोल करना शुरु किया है. कुछ यूजर्स ने अक्षरा को बॉडी शेम करते हुए ट्रोल किया है.और गंदे – गंदे कमेंट्स किए है. बता दें कि अक्षरा सिंह आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रोल होते रहती है. हालांकि अब उन्हें इन सभी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

पौपुलर है अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख फैंस घायल हो जाते हैं. खूबसूरती से लेकर एक्टिंग तक के मामले में अक्षरा सिंह भोजपुरी की तमाम हसीनाओं को टक्कर देती हैं. इतना ही, नहीं बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेस भी अक्षरा सिंह के आगे फीकी लगती हैं. बिग बॉस ओटीटी फेम अक्षरा फिलहाल अपने प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.

भोजपुरी सिनेमा की टूटती जोड़ियां

इस के बावजूद भले ही भोजपुरी हीरोइनें भोजपुरी सिनेमा में टौप पर बैठी हों, लेकिन उन का मेहनताना इतना कम होता है कि वे खुल कर कभी मीडिया के सामने बता भी नहीं पाती हैं.

वैसे, नए और छोटे ऐक्टरों के मामले में ऐसा नहीं है, फिर भी ज्यादातर मामलों में हीरो की दखलअंदाजी कास्टिंग के मामले में ज्यादा होती है.

भोजपुरी फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुकी कई हीरोइनों ने अपने कैरियर के शुरुआती दौर में चर्चित ऐक्टरों के साथ काम किया, जिस का नतीजा यह रहा कि उन्हें एक के बाद एक कई फिल्में मिलती गईं और वे टौप पर आती गईं. उन का चेहरा भी दर्शकों के दिलोदिमाग पर घर करता गया.

लेकिन जब इन हीरोइनों की जोडि़यां टूटीं तो हीरो के इशारों पर चलने वाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माताओं ने भी इन से किनारा करना शुरू कर दिया, क्योंकि जिन ऐक्टरों की जोडि़यां टूट चुकी हैं, उन की फिल्म इंडस्ट्री में तूती बोलती है और इस के चलते दूसरे हीरो की फिल्मों के खरीदार तक नहीं मिलते हैं.

यही वजह है कि कई अच्छे ऐक्टरों को ले कर भी निर्माता फिल्म बनाने से डरते हैं. भोजपुरी सिनेमा में स्टारडम इतना हावी है कि अच्छी कहानियों, अच्छे कलाकारों और तकनीकी से भरपूर फिल्में भी खरीदारों के इंतजार में ठंडे बस्ते में पड़ी रहती हैं.

कई स्टारडम वाली हीरोइनें, जिन का कैरियर कभी आसमान पर था, उन में सब से पहली जोड़ी मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की मानी जाती थी. दोनों ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं.

भोजपुरी सिनेमा में साल 2000 के बाद बनी फिल्मों में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी के नाम आज भी सब से ज्यादा कमाई करने का रिकौर्ड है.

मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की इस जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब प्यार दिया. यही वजह है कि मनोज तिवारी और मेकर्स की पहली पसंद रानी चटर्जी हुआ करती थीं.

रानी चटर्जी मनोज तिवारी की फिल्मों के साथसाथ उन के गानों के वीडियो अलबम में भी खूब नजर आईं. लेकिन जब मनोज तिवारी ने भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग और गायन छोड़ कर राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया, तो रानी चटर्जी के कैरियर पर भी ग्रहण लगना शुरू हो गया.

भोजपुरी सिनेमा के निर्माता अब उन से दूरी बनाने लगे हैं. यही वजह है कि उन के पास अब गिनीचुनी फिल्में ही हैं. यह अलग बात है कि रानी चटर्जी अब भोजपुरी सिनेमा के बाद हिंदी वैब सीरीज में भी अपना जलवा बिखेरने लगी हैं.

सुपरस्टार रवि किशन और ऐक्ट्रैस नगमा की जोड़ी भी खूब चर्चा में रही. इन की जोड़ी ने लगातार कई हिट फिल्में दीं. रवि किशन और नगमा की जोड़ी जितना रील लाइफ में चर्चा में रही, उस से कहीं ज्यादा रिएल लाइफ में भी इस जोड़ी ने सुर्खियां बटोरीं. मीडिया में तो ऐसी खबरें उड़ने लगी थीं कि वे दोनों एकदूसरे प्यार करते हैं. लेकिन किसी बात को ले कर दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और उन्होंने एकदूसरे से दूरी बना ली. इस के बाद यह जोड़ी फिल्मों में नजर नहीं आई.

रवि किशन से नगमा की जोड़ी टूटने के बाद वे भोजपुरी सिनेमा से गायब सी हो गई हैं और उन का कैरियर भी भोजपुरी फिल्मों से तकरीबन खत्म हो गया चुका है.

पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के सब से ज्यादा हिट और चर्चा में रहने वाली जोडि़यों में शुमार रही. इन के अफेयर की खबर हर जगह चर्चा का विषय रही.

भोजपुरिया बैल्ट के दर्शक पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी को इतना पसंद करने लगे थे कि वे हर फिल्मों में उन्हें साथ देखना चाहते थे. लेकिन जब पवन सिंह और अक्षरा में विवाद हुआ, तो भोजपुरी बैल्ट में तहलका मच गया.

इस के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए थे. सालों तक दोनों की एकदूसरे के खिलाफ जबानी जंग चलती रही.

दोनों के रिश्ते में आई इस खटास का नतीजा यह रहा कि अक्षरा को फिल्में मिलनी कम हो गईं. एक समय तो ऐसा भी आया, जब अक्षरा को अलबम में गाने गा कर अपने खर्चे निकालने पड़ते थे.

वैसे, टैलीविजन शो ‘बिग बौस’ में जाने के बाद अक्षरा सिंह एक बार फिर भोजपुरी फिल्मों में मजबूती से अपने पैर जमाने में कामयाब रही हैं.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह के जोड़ी के बाद जो जोड़ी सब से ज्यादा चर्चा में रही, उस में खेसारीलाल यादव और  काजल राघवानी ने सब से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं.

खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी ने एक के बाद एक कई ब्लौकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी में ऐसा विवाद हुआ कि वे लोग अब आपस में एकदूसरे का मुंह नहीं देखना चाहते हैं. इस के चलते उन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली हैं.

खेसारीलाल यादव के साथ जोड़ी टूटने के बाद काजल से फिल्म निर्माताओं ने भी मुंह मोड़ लिया है और आज के दौर में काजल राघवानी के पास फिल्मों की काफी कमी है.

एक समय था, जब अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और निशा दुबे की जोड़ी भोजपुरी अलबम व फिल्म इंडस्ट्री की हिट जोडि़यों में शुमार थी, लेकिन आज यह जोड़ी भी टूट चुकी है. आजकल निशा दुबे केवल स्टेज शो और अलबम में ही नजर आती हैं.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ व यामिनी सिंह की जोड़ी भी हिट जोडि़यों में शुमार रही है. लेकिन आजकल यामिनी सिंह और अरविंद अकेला ‘कल्लू’ भी एकसाथ फिल्मों में कम नजर आते हैं. फिर भी यामिनी सिंह के पास फिल्मों की कमी नहीं है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जोड़ी और हिट रही, जिस में यश कुमार मिश्रा और अंजना सिंह का नाम शामिल है. बाद में दोनों ने शादी भी की, लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया.

अंजना सिंह की एक बेटी भी है.  उन्होंने अब भोजपुरी फिल्मों के साथ ही हिंदी के धारावाहिकों में भी काम करना शुरू कर दिया है, इसलिए उन के पास काम की कोई कमी नहीं है.

यश कुमार मिश्रा ने बाद में ऐक्ट्रैस निधि झा के साथ अपनी जोड़ी बनाई और साथ में कई फिल्में कीं और दोनों ने शादी भी कर ली है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जोड़ी, जो सब से ज्यादा चर्चा में रहती है, वह गायक, अभिनेता और सांसद दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी है, जिन्होंने आज तक एकसाथ दर्जनों हिट फिल्में की हैं और आज भी इन की जोड़ी एकसाथ काम कर रही है.            द्य

फिल्मों की फेमस जोडि़यां

भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जाने वाली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ रही थी, जिस में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जोड़ी ने दर्शकों पर कमाल का असर डाला था. इस के बाद इन दोनों ने एक के बाद एक दर्जनों हिट फिल्में दी थीं.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी भोजपुरी फिल्म ‘ठोक देब’, ‘हमार त्रिदेव’, ‘सरकार राज’, ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘धड़कन’, ‘हम हैं लुटेरे’, ‘पवन राजा’, ‘सइयां सुपरस्टार’, ‘मां तुझे सलाम’ में नजर आई थी. इस जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भी दर्जनों हिट फिल्में देने में कामयाब रही थी. इन में ‘प्रतिज्ञा 2’, ‘चरणों की सौगंध’, ‘जानेमन’, ‘इंतकाम’, ‘दबंग आशिक’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘हम हैं हिंदुस्तानी’, ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’, ‘मुकद्दर’, ‘दीवानापन’, ‘दुलहन गंगा पार के’, ‘संघर्ष’, ‘बालमजी लव यू’, ‘नागदेव’, ‘कुली नंबर 1’, ‘बागी-एक योद्धा’, ‘बलमुवा कैसे तेजब’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘लिट्टीचोखा’ खास रही हैं.

इस के अलावा अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और यामिनी सिंह की

जोड़ी ‘छलिया’, ‘पत्थर के सनम’, ‘दिलदार’, ‘प्यार तो होना ही था’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आई थी.

इतना ही नहीं, वर्तमान सांसद रवि किशन और नगमा की जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ ‘गंगा’, ‘अब बन जा सजनवा हमार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आई थी.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गायक से नायक बने स्टार्स का है दबदबा-शुभम तिवारी

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार शुभम तिवारी ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते हैं, फिर भी उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. वे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ के पहले सीजन से एंकरिंग का जिम्मा संभालते रहे हैं. शुभम तिवारी ने भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के हीरो रविकिशन के साथ ‘कानून हमरा मुट्ठी में’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी.

इस के बाद उन्होंने दर्जनों फिल्मों में लीड रोल निभा कर अपने अभिनय का जलवा दिखाया है, जिन में ‘तू ही मोर बलमा’, ‘भैया हमार दयावान’, ‘मल्लयुद्ध’, ‘कलुआ भईल सयान’, ‘प्रतिघात’, ‘अंतिम तांडव’, ‘लड़ब मरते दम तक’, ‘संन्यासी बलमा’, ‘प्रशासन’, ‘बहूरानी’, ‘इलाहाबाद से इसलामाबाद’ जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं. चौथे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ शो में जब शुभम तिवारी एंकरिंग कर रहे थे, तो फुरसत के क्षणों में उन से भोजपुरी सिनेमा के हालात पर खुल कर बात हुई.

पेश हैं, उसी बातचीत के खास अंश : आप ने नागपुर यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिगरी हासिल की है, फिर फिल्मों की तरफ आने का खयाल मन में कैसे आया? मैं शुरुआती दौर में हिंदी फिल्म कलाकारों की मिमिक्री कर के लोगों को हंसाने का काम करता था, जिन में गोविंदा, सनी देओल, नाना पाटेकर, अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, परेश रावल समेत कई नामचीन कलाकारों की मैं ने हूबहू नकल उतारी.

उस दौरान मुझे लगा कि जब मैं दूसरे कलाकारों की आवाज की नकल कर सकता हूं, तो खुद की आवाज और अंदाज को ही अपनी ऐक्टिंग के जरीए क्यों न दर्शकों के सामने रखूं? फिर क्या था, मैं ने हीरो बनने की चाहत रख कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और पहली ही फिल्म में रविकिशन के साथ लीड रोल में काम करने का मौका मिल गया, जिस में लोगों ने मेरे काम को खासा पसंद किया और फिर मेरे सामने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम करने के औफर आते चले गए.

आप को सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है, जबकि आज का दौर मसाला, थ्रिलर और ऐक्शन फिल्मों का है. ऐसे में इंडस्ट्री के साथ कैसे तालमेल बना पाते हैं? जहां समाज में मसाला, थ्रिलर और ऐक्शन फिल्मों को पसंद करने वाले हैं, वहीं ऐसे लोग भी हैं, जो सोशल मुद्दे पर बनी फिल्में भी देखना पसंद करते हैं.

अभी तक मैं ने जितनी सोशल मुद्दे पर आधारित फिल्में की हैं, उन सभी फिल्मों को दर्शकों ने अपना प्यार दिया है. मुझे लगातार 2 बार ‘बैस्ट ऐक्टर इन सोशल इशू’ का अवार्ड मिल चुका है. क्या गायक से नायक बने स्टार्स के चलते अच्छे ऐक्टरों को मौका कम मिल पा रहा है? यह कड़वा सच है कि गायक से नायक बने स्टार्स का दबदबा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा है. निर्माता से ले कर निर्देशक तक केवल इन्हीं लोगों के साथ फिल्में बनाना चाहते हैं.

भोजपुरी के इन चुनिंदा ऐक्टरों ने दूसरे ऐक्टरों के मेहनताने पर भी कैंची चलवाने का काम किया है. भोजपुरी में ऐसे हालात बन चुके हैं कि फिल्मों के खरीदार तक नहीं मिलते हैं, फिल्म की लागत निकालना तो दूर की बात है. मेरा मानना है कि जब तक म्यूजिक कंपनियां व फिल्म निर्माता और वितरक गायक से नायक बने लोगों के अलावा अच्छे ऐक्टरों को मौका नहीं देंगे, तब तक भोजपुरी कुछ चुनिंदा लोगों की इंडस्ट्री बनी रहेगी.

आप ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ शो के लिए पहले सीजन से होस्ट करते आ रहे हैं. ‘सरस सलिल’ पत्रिका को ले कर आप क्या सोच रखते हैं? मेरे हिसाब से ‘सरस सलिल’ आम लोगों की ऐसी आवाज है, जिस के जरीए वे अपनी बात एकदूसरे तक पहुंचाते हैं. ‘सरस सलिल’ ने भोजपुरी सिने अवार्ड की शुरुआत कर के ऐतिहासिक पहल की है.

इस पहल से भोजपुरी सिने जगत को बड़े लैवल पर पहचान मिल रही है. ‘सरस सलिल’ उत्तर प्रदेश और बिहार में सब से ज्यादा पढ़ी जाने वाली पत्रिकाओं में शुमार है. इस पत्रिका के जरीए भोजपुरी सिनेमा आम दर्शकों तक पहुंचने में कामयाब हो रहा है. आप की आने वाली फिल्में कौनकौन सी हैं? मेरी रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘जिंदगी बन गए हो तुम’, ‘तुम से अच्छा कौन है’, ‘दरोगा नंबर-1’ खास हैं. इस साल भी मेरी कई फिल्में अनाउंस होने वाली हैं, जिन का खुलासा मैं जल्द ही करूंगा.

गुटबाजी का शिकार हुआ भोजपुरी सिनेमा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नैपोटिज्म तो नहीं है, लेकिन गुटबाजी का जम कर बोलबाला है. यहां हीरोवाद, हीरोइनवाद, कंपनीवाद, निर्मातावाद, निर्देशकवाद, गायकवाद और वितरकवाद हावी है.

भोजपुरी सिनेमा में ग्रुपबाजी का सब से ज्यादा शिकार नए हीरोहीरोइन और गायक हो रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा में अगर कोई गायन में तेजी से उभर रहा है, तो बड़े गायक और ऐक्टर उस के गाने और फिल्में रिलीज होने से रोकने के लिए पूरे जतन करते हैं.

भोजपुरी सिनेमा 2 सब से बड़े ग्रुपों में बंटा हुआ है, जिस में पहला खेसारीलाल का ग्रुप है और दूसरा पवन सिंह का ग्रुप है. इन दोनों ऐक्टरों के खेमों के अपनेअपने निर्माता और निर्देशक हैं. गाने रिलीज करने वाली म्यूजिक कंपनियां हैं और दोनों खेमों के अपनेअपने पसंदीदा सपोर्टिंग ऐक्टर व टैक्निशियन भी हैं. इन ऐक्टरों के

साथ कुछ खास हीरोइनों को ही काम मिलता है.

इस के अलावा छोटे और मझोले ऐक्टरों के भी अपनेअपने गुट हैं, जो अलगअलग लोगों के साथ ही फिल्में शूट करते हैं.

भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी हीरोइन अक्षरा सिंह भी ग्रुपबाजी का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने 25 जून, 2020 को अपने यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया एकाउंट पर 25 मिनट, 37 सैकंड का वीडियो जारी कर भोजपुरी में गुटबाजी पर खुल कर बोला था कि भोजपुरी सिनेमा में गुटबाजी इस कदर हावी है कि इस का शिकार छोटेबड़े कलाकार और सपोर्टिंग ऐक्टर तक हो चुके हैं.

अक्षरा सिंह ने उस वीडियो में खुल कर आरोप लगाया था कि ‘जब मैं किसी एक हीरो के साथ काम करती थी, तो दूसरे ग्रुप के हीरो मुझे फिल्म में काम नहीं करने देते थे. इस गुटबाजी का शिकार सिर्फ हीरोहीरोइन ही नहीं होते, बल्कि इस का शिकार फिल्म निर्देशक और टैक्निशियन भी होते हैं.’

अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में होने वाली गुटबाजी को ले कर आगे कहा कि ‘मुझे गुटबाजी के चलते कई फिल्मों से निकाल दिया गया. जो लोग मेरा सहयोग करना चाहते थे, वे दूसरे ग्रुप से जुड़े होने के चलते चाह कर भी सहयोग नहीं कर पा रहे थे.’

अक्षरा सिंह ने वीडियो में यह भी बताया कि जब ग्रुपबाजी का शिकार होने के बाद उन के पास फिल्मों में करने के लिए कोई काम नहीं था, तो मुंबई में पैर जमाए रखने के लिए उन्होंने अलबम में गीत गाने शुरू कर दिए.

जब अक्षरा सिंह के गाने हिट होने शुरू हुए और पैसे आने शुरू हो गए, तो ग्रुपों में बंटे बड़े ऐक्टर और गायक म्यूजिक कंपनियों से उन के गाने रिलीज होने से रोकने लगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि कई म्यूजिक कंपनियों के मालिकों ने फोन कर के कहा कि वे उन के गाने रिलीज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि कई बड़े ऐक्टरों और गायकों ने उक्त कंपनी के लिए गाने और फिल्में करने से मना कर दिया है.

यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह जैसी बड़ी कलाकार ग्रुपबाजी का शिकार हो सकती हैं, तो इंडस्ट्री में नया कदम रखने वाले लोग किस कदर शिकार होते होंगे.

एक फिल्म निर्माता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसी है, जो सिर्फ आपसी खींचतान और गुटबाजी के लिए जानी जाती है. इस का नतीजा यह होता है कि गुट के लोगों को ही काम मिलता है, दूसरा कितना ही टैलेंटेड क्यों न हो, उसे काम नहीं दिया जाता है.

अगर कोई नया हीरो, गायक, राइटर, टैक्निशियन आगे बढ़ने की कोशिश करता है, तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जिन की तूती बोलती है और जो बड़े चेहरे हैं, वे म्यूजिक कंपनियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं. फिर चाहे कोई लाख बड़ा गायक हो, लाख अच्छी ऐक्टिंग आती हो, आप के न गाने रिलीज हो पाएंगे और न ही इंडस्ट्री में काम मिलेगा.

हीरो तय करता है…

भोजपुरी सिनेमा के एक उभरते हुए ऐक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भोजपुरी सिनेमा में फिल्म की कास्टिंग में सब से ज्यादा दखलअंदाजी गायक से नायक बने बड़े ऐक्टरों की है.

उन्होंने आरोप लगाया कि ये बड़े ऐक्टर ही तय करते हैं कि उन की फिल्म में कौन सी हीरोइन रहेगी, कौन फिल्म का निर्देशन करेगा, कौनकौन से लोग सपोर्टिंग ऐक्टर के रूप में काम करेंगे और कौन फिल्म में टैक्निशियन के रूप में काम करेगा.

भोजपुरी सिनेमा में कभी काजल राघवानी के पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थी. इस की वजह यह थी कि उन की और खेसारीलाल यादव की जोड़ी हिट मानी जाती थी. ऐसे में काजल को खेसारीलाल की फिल्मों के साथ उन के गुट के दूसरे निर्माताओं की फिल्मों में भी काम मिलता था. लेकिन खेसारीलाल और काजल के विवाद के बाद जब दोनों की जोड़ी टूट गई, तो अब काजल राघवानी के पास फिल्मों में काम न के बराबर है.

इस की महज यही वजह है कि खेसारीलाल की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तूती बोलती है और उन के नाराज होने के डर से कोई भी फिल्मकार काजल को अपनी फिल्म में काम देने से डरता है.

यही हाल कमोबेश अक्षरा सिंह का भी हुआ था. पवन सिंह के साथ विवाद होने के बाद अक्षरा सिंह के पास काम ही नहीं रह गया था. तब उन्होंने गायन का रास्ता अख्तियार किया और बाद में जा कर वे कुछ हद तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर पाईं.

जातियों में बंटे फैन

भोजपुरी सिनेमा में जातिवाद का बोलबाला सब से ज्यादा है. जहां एक तरफ पिछड़ी जातियों के लोग खेसारीलाल के समर्थक हैं, वहीं अगड़ी जातियों के समर्थक पवन सिंह, रितेश पांडेय, प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ वगैरह के समर्थक हैं. कई बार ये समर्थक इन ऐक्टरों के सोशल मीडिया पोस्ट पर ही आपस में भिड़ जाते हैं और गालीगलौज व धमकियां देने पर उतर आते हैं.

अहंकार भी है वजह

भोजपुरी सिनेमा में गुटबाजी की जो खास वजह सामने आती है, वह बड़े और चर्चित कलाकारों की लोकप्रियता और अहम भी है, जो अकसर विवाद की वजह बनते हैं. अगर हम खेसारीलाल, पवन सिंह, रितेश पांडेय के आपसी टकराव पर नजर डालें, तो अकसर इस को ले कर बयान सामने आते रहते हैं.

एक वीडियो में खेसारीलाल ने अपशब्द बोलते हुए कहा था कि प्रमोद प्रेमी, रितेश, ‘कल्लू’ और समर सिंह की औकात 5 लाख से ज्यादा की नहीं है.

खेसारीलाल के इस वीडियो के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐक्टरों ने विरोध जताया था. इस मसले पर ऐक्टर और गायक रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा था कि इन में से किस के घर का खर्च आप चलाते हैं? अपने से छोटों को आप इस नजरिए से देखते हैं. बहुत घटिया है आप की मानसिकता.

फिल्म जानकारों का मानना है कि कई नामीगिरामी म्यूजिक कंपनियां और प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी के कुछ चुनिंदा ऐक्टरों के इशारों और रहमोकरम पर ही चल रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में खेमेबाजी तो आम बात है.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह नंगे पैर स्कूटी पर बैठ कर भागी, जानें वजह ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेडी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षरा सिंह स्कूटी पर बैठ कर भीड़ भाड़ वाले इलाके से गुजर रही हैं. बताया जा रहा है कि अक्षरा एक चुनाव कार्यक्रम में गईं हुईं थी जहां किसी कारणवश अशांति हुई और उन्हें वहां से निकलना पड़ा.

भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोमवार को बिहार के बेतिया पहुंचीं. उन्होंने नगर निगम की मेयर प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया.  इस दौरान उन्होंने स्कूटी से ही क्षेत्र में भ्रमण किया. नंगे पर, चेहरा ढके, काला चस्मा लगाए स्कूटी पर बैठीं अक्षरा सिंह को देखते ही उनके प्रशंसक पीछे  दिखे. इससे पहले अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले सुबह से ही होटल के बाहर खड़े रहे.

गरिमा देवी सिकरिया के पक्ष में वोट मांगे

 बताया जाता है कि बीते रविवार को चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह बेतिया पहुंची थीं. भीड़ इस कदर पड़ी कि उन्हें चप्पल छोड़कर स्कूटी से ही भागना पड़ा. बेतिया नगर निगम के चुनाव को लेकर मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के पक्ष में वह चुनाव प्रचार के लिए आई थीं. चुनावी रैली में भीड़ इस कदर उमड़ी कि प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के पति रोहित सिकारिया अक्षरा सिंह को स्कूटी पर बैठाकर भागने लगे और भीड़ पीछे-पीछे दौड़ने लगी.. अक्षरा सिंह ने नगर निगम मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकरिया के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. पूरे शहर में अक्षरा सिंह ने रोड शो किया. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ रोड शो में देखने को मिली.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

चेहरे को दुपट्टे से छुपाकर बैठीं अक्षरा

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे स्कूटी पर बैठी अभिनेत्री अक्षरा सिंह दुपट्टे से अपने चेहरे को छुपाकर बैठी हैं. चश्मा लगाई हैं. पैर में चप्पल नहीं है. काफी संख्या में लोग पैदल ही स्कूटी के पीछे दौड़ रहे हैं. भीड़ अक्षरा सिंह को देखना चाहती थी, लेकिन फैंस की दीवानगी इतनी भारी पड़ी कि अक्षरा सिंह को लेकर मेयर प्रत्याशी के पति को वहां से हटना पड़ा.

जब गांव में पहुंची तब अधिक हो गई भीड़

मेयर प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के लिए अक्षरा सिंह ने बेतिया शहर में रोड शो किया था. इसके बाद वह ग्रामीण इलाके में रैली लेकर पहुंची. जैसे ही अभिनेत्री अक्षरा सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में पहुंचीं और गाड़ी से नीचे उतरीं वैसे ही भीड़ उनकी एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए टूट पड़ी. यहां स्थिति को संभालना कठिन हो गया था. जिसके बाद अक्षरा सिंह को हटना पड़ा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें