‘अनुपमा’ को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर शो से जुड़े या निजी जिंदगी की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है. जिसे देखकर हरकोई हैरान है. आइए बताते हैं, अनुपमा ने ऐसा क्या शेयर किया है.

अनुपमा को आया गुस्सा

अनुपमा ने काफी गुस्से में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो में अनुपमा ने उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जो बॉडी शेमिंग और एज शेमिंग करते हैं. अनुपमा ने पूरे टशन के साथ इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla ने ऐसे सेलिब्रेट किया था अपना आखिरी बर्थडे, शहनाज गिल भी थीं साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

ट्रोलर्स की लगाई क्लास

अनुपमा का ये रूप देखकर आप हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक्शन डांस कर रही हैं और साथ ही कुछ सेंटेंस एक्शन के साथ वीडियो में लिखे नजर आ रहे हैं. वीडियो में लिखा है कि क्या किसी को ऐज शेम करना सही है? नहीं. क्या किसी को बॉडीशेम करना सही है?  नहीं. क्या किसी के साथ नेम-कॉलिंग करना सही है? नहीं.

अनुपमा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, एक बार में एक मिथक का बुलबुला फोड़ना!’ वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने पूछा है इतने गुस्से में ये बातें कहने की क्या खास वजह है.

ये भी पढ़ें- त्रिपाठी परिवार में होगी आदित्य के डुप्लीकेट की एंट्री! अब क्या करेगी Imlie

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA_Fp (@anupamaa_fp.1)

 

‘अनुपमा’ सीरियल में इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. कॉलेज के रीयूनियन पार्टी में अनुपमा और अनुज की मुलाकात हो गई है. पार्टी में अनुज आगे आकर अनुपमा से हाथ मिलाता है और उसे बताता है कि वह ही अनुज कपाड़िया है. अनुपमा समझती है कि अनुज कपाड़िया बड़ा बिजनेसमैन है. लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि अनुज कपाड़िया उसका क्लासमेट है जो उसको पसंद करता था. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज के आने से अनुपमा की जिंदगी कैसे बदलती है.

Anupamaa: अनुपमा-अनुज का डांस देख वनराज को होगी जलन, देखें Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’  में अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना की एंट्री से कई ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. अनुपमा की लाइफ में कई बड़े बदलाव आएंगे. शो में अब तक आपने देखा कि देविका, अनुपमा (Anupama) को रियूनियन पार्टी में ले जाने के लिए शाह परिवार से उलझ जाती है. वह कहती है कि अनुपमा अब आजाद है, वह अपनी मर्जी से कहीं भी आ-जा सकती है. जब अनुपमा तैयार होकर आती है, सब उसे देखते रह जाते हैं.  तो वहीं वनराज कहता है कि वह जाकर एंजॉय करे. काव्या ये देखकर जल जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की बेवकूफी पर वनराज को आयेगा गुस्सा तो राखी चलेगी नयी चाल

अनुज अपने हाथों से अनुपमा को पहनाएगा सैंडल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पार्टी में अनुपमा (Anupama) के पैर से उसकी सैंडल निकल जाएगी और अनुज उसे अपने हाथों से सैंडल पहनाएगा. अनुपमा, अनुज को थैक्यू कहेगी. अनुपमा जैसे ही आगे बढ़ेगी वह उसे रोककर कहेगा कि वही अनुज कपाड़िया है.

 

अनुपमा समझेगी कि वो बिजनेसमैन अनुज कपाड़िया है. बाद में वह अनुपमा को बताएगा कि वह उसका क्लासमेट है. जो उसके प्यार में दीवाना है. इसी बीच वनराज-काव्या उसी पब में पहुंचेगे. दोनों वहां अनुपमा-अनुज को  डांस करते हुए देख चौंक जाएंगे. तो दूसरी तरफ जब वनराज को पता चलेगा कि अनुज अनुपमा का क्लासमेट है तो उसके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी.

ये भी पढ़ें- पूल किनारे बेहाल हुई ‘अनुपमा’, आखिर किसने कर दिया ऐसा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

 

दरअसल वनराज-काव्या भी उसी पब में अनुज कपाड़िया से मीटिंग के लिए पहुंचेंगे. जब वनराज सुनेगा कि अनुज अनुपमा को ‘अनु’ कहकर बुला रहा है. तो वह जल-भून जाएगा.  अब वनराज को वैसा ही अहसास होगा जैसे अनुपमा को पहले अहसास होता था. तो उधर वहीं देविका को लोन और फ्रॉड के बारे में पता चल जाएगा. ये बात सुनकर अनुपमा से वो कहेगी कि उसे अब किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी.  वह इनडायरेक्टली कहना चाहेगी कि अब अनुज उसके लिए आ गया है.

त्रिपाठी परिवार में होगी आदित्य के डुप्लीकेट की एंट्री! अब क्या करेगी Imlie

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि सत्यकाम ने आदित्य को जान से मार दिया है. वह इमली से कहता है कि आदित्य अब उसकी जिंदगी में कभी वापस नहीं आएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए ट्विस्ट के बारे में.

आदित्य की मौत से त्रिपाठी परिवार में मातम छाया हुआ है. तो वहीं इमली को कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि वह आगे क्या करेगी. परिवार का हर सदस्य आदित्य की मौत का कसूरवार इमली को समझ रहा है. इस वजह से इमली और भी टूट चुकी है.

ये भी पढ़ें- Imlie: नहीं मिलेगी आदित्य की डेडबॉडी, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

आदित्य के हमशक्ल की होगी एंट्री

शो का अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है. बताया जा रहा है कि आदित्य के हमशक्ल की एंट्री होने वाली है. जी हां, त्रिपाठी परिवार में आदित्य के डुपलीकेट की एंट्री होगी. इससे कहानी में कई बदलाव आने वाले हैं.  आदित्य के हमशक्ल के आने से सबको लगता है कि आदित्य अपनी मौत को मात देकर वापस लौटा है लेकिन जब उन्हें पता चलेगा कि आदित्य का हमशक्ल है तो त्रिपाठी परिवार को जबरदस्त झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें- आमीर खान के भाई फैसल खान निर्देशित फिल्म ‘‘फैक्ट्री’’ में होशंगाबाद निवासी शरद सिंह बने मुख्य विलेन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

शो  में ये भी दिखाया जाएगा कि इमली आदित्य के हमशक्ल के पास्ट के बारे में जानने की कोशिश करेगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य के हमशक्ल के पिछे क्या राज है.

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी ने इमली की जिंदगी बर्बाद करने के लिए कई साजिशें रची ताकि वह आदित्य के दिल में अपनी जगह बना सके. लेकिन जब वह अपनी चाल में नाकाम रही तो उसने सत्यकाम को अपना मोहरा बना लिया और आदित्य को अपने जाल में फंसा लिया. जिस वजह से आदित्य को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

Imlie: नहीं मिलेगी आदित्य की डेडबॉडी, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

टीवी सीरियल इमली (Imlie) में कहानी एक नयी मोड़ ले रही है. शो में आपने देखा कि सत्यकाम ने आदित्य को गोलियों से छलनी कर दी है. और वह इमली से कहता है कि आदित्य को हमेशा-हमेशा के लिए भूल जाए. इमली के अपकमिंग एपिसोड में इमोशनल ट्रैक आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में ये दिखाया जाएगा कि आदित्य की मौत की खबर सुनकर उसके घरवालों के होश उड़ जाएंगे. उसकी मां पूरी तरह टूट जाएगी. वह इमली के गले लगकर काफी इमोशनल हो जाएगी लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास होगा कि वो इमली के गले लगी हैं, तभी वह उससे अलग हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- किंजल करेगी राखी दवे के ऑफिस में चोरी! Anupamaa मिलाएगी अनुज कपाड़िया से हाथ

 

तो दूसरी करफ निशांत बताएगा कि पुलिस किसी की डेडबॉडी लेकर आई है.  ये बात सुनने के बाद सब हैरना रह जाएंगे. किसी की भी हिम्मत डेडबॉडी की ओर देखने की नहीं होगी. तभी आदित्य के ताऊ कहेंगे कि ये बॉडी आदित्य की नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@__imlie_.official)

 

शो में ये भी दिखया जाएगा की इतना सबकुछ होने के बावजूद इमली हिम्मत नहीं हारेगी. वह आदित्य की मां से वादा करेगी कि वो उनके बेटे को सही-सलामत घर वापस लाएगी.  इमली ये भी कहेगी कि वो अपने बेटे के लिए शगुन की खीर जरूर बना कर रखें. वह जल्द ही आदित्य को वापस लेकर घर आएगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: पाखी-विराट दिखेंगे एक साथ! सई को लगेगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से नहीं होगी कार्तिक की छुट्टी, शो में आएगा शादी का ट्रैक

किंजल करेगी राखी दवे के ऑफिस में चोरी! Anupamaa मिलाएगी अनुज कपाड़िया से हाथ

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा का कॉलेज फ्रेंड अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है. इस एंट्री से कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आने वाला है. अनुपमा की लाइफ में कई बड़े बदलाव आने वाले हैं. तो आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि  काव्या डील फाइनल करने के लिए अनुज कपाड़ियासे मिलने जाती है लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो पाती. घर लौटकर पता चलता है कि वो डील क्रैक नहीं कर पाए हैं. इस वजह से एक नई मुसीबत पैदा हो जाती है. क्योंकि काव्या, राखी दवे को पहले ही चेक दे चुकी है, जो कि अब बाउंस होने वाला है.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anup11ama_fcx21)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अपने परिवार को बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाएगी. वह चुपके से चेक राखी के ऑफिस से उठा लेगी. तो ऐसे में राखी शाह परिवार को उसके पैसे लौटाने का एक महीने का टाइम देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA_Fp (@anupamaa_fp.1)

 

तो उधर किंजल शाह हाउस में सबको बताएगी कि उसने हल निकाल लिया है. यह बात सुनकर  सबको राहत मिलेगी. तो दूसरी तरफ देविका अनुपमा को रीयूनियन में चलने के लिए कहेगी. किंजल भी उसे समझाएगी कि  उसे रीयूनियन में जाना चाहिए, जिसके बाद अनुपमा तैयार हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से नहीं होगी कार्तिक की छुट्टी, शो में आएगा शादी का ट्रैक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि जब अनुपमा रेडी होकर आएगी तो वनराज उसे देखता रह जाएगा. कॉलेज के रीयूनियन पार्टी में अनुपमा और अनुज की मुलाकात होगी. पार्टी में अनुज आगे आकर अनुपमा से हाथ मिलाएगा और उसे बताएगा कि वो ही अनुज कपाड़िया है.

अनुपमा और अनुज कपड़िया को साथ में देखकर वनराज को जबरदस्त झटका लगेगा. वनराज को सच पता चल जाएगा कि अनुपमा और अनुज एक-दूसरे को पहले से जानते हैं.  तो उधर देविका अनुज और अनुपमा को पास लाने का पूरी कोशिश करती दिखाई देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

 

पार्टी में अनुपमा की सैंडल निकल जाएगी तो ऐसे में अनुज  उसे अपने हाथों से सैंडल पहनाएगा. अनुपमा, अनुज को थैक्यू कहेगी. अनुपमा जैसे ही आगे बढ़ेगी वो उसे रोककर कहेगा कि वो उसका क्लासमेट अनुज कपाड़िया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा- अनुज के नजदिकियों से वनराज पर क्या असर होगा.

Ghum hai kisikey Pyaar Meiin: विराट उठाएगा सई पर हाथ तो पाखी करेगी शादी के लिए प्रपोज

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में  हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट-सई, सम्राट-पाखी की जिंदगी में एक नया मोड़ आ चुका है. पाखी ने सम्राट से साफ-साफ कह दिया है कि वह उसे तलाक देना चाहता है तो दे सकता है. तो वहीं सम्राट को भी पता है कि पाखी को इस शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं सीरियल के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सम्राट अपनी पत्नी पाखी को तलाक देना चाहता है. तो वहीं भवानी और ओंकार इस फैसले के खिलाफ हैं. दूसरी तरफ मानसी कहती है कि वह सम्राट और पाखी के तलाक को स्वीकार करती है और वह चाहती है कि उसका बेटा जहां भी रहे, खुश रहे.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की बेवकूफी पर वनराज को आयेगा गुस्सा तो राखी चलेगी नयी चाल

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि सई, सम्राट के सुझाव पर विचार करेगी. सई अपनी शादी को दूसरा मौका देने के बारे में भी सोचेगी. दरअसल सम्राट को पता चल गया है कि सई और विराट एक-दूसरे के लिए फील  करते हैं, लेकिन वे जाहिर नहीं कर पा रहे हैं.

 

दूसरी तरफ घर में एक पूजा होती है और इस दौरान सई कॉलेज जाने के लिए जिद करती है. विराट को बहुत गुस्सा आता है. वह सई पर हाथ उठाता है. इतना ही नहीं उसे कॉलेज जाने से रोकने के लिए कमरे में बंद कर देता है.

ये भी पढ़ें- Film Review: ‘चेहरे’- तर्क से परे व कमजोर पटकथा व निर्देशन

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी-विराट एक कैफे में मिलते हैं. पाखी सम्राट को तलाक देकर विराट को वापस पाने की योजना बना रही है. पाखी, विराट से ये सारी बातें कहती है. वह कहती है कि सम्राट से सारे संबंध खत्म कर के विराट से शादी करना चाहती है. लेकिन इस प्रस्ताव को ठुकरा देता है.

शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई से झगड़ा होने के बाद क्या विराट पाखी को स्वीकार करेगा

अनुपमा की बेवकूफी पर वनराज को आयेगा गुस्सा तो राखी चलेगी नयी चाल

रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर सीरियल अनपुमा में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा और राखी दवे के बीच की डील का खुलासा हो चुका है. जिससे घर में विवाद चल रहा है. राखी दवे चाहती है कि शाह परिवार बर्बाद हो जाये. इसलिए वह नई चाल चल रही है. राखी अपनी बेटी किंजल के वापस पाना चाहती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में कहानी में नया बदलाव आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नये एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि इस डील के खुलासे के बाद वनराज अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुना रहा है. वह कहेगा कि अनुपमा घर में थी तो सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन जब से वह घर से बाहर निकलना शुरू की. हर नई मुसिबत को इस घर में लाती रही. वनराज ये भी कहेगा कि वह जानता था कि अनुपमा बेवकूफ है मगर ये नहीं जानता था कि वह सबसे बड़ी बेवकूफ है.

ये भी पढ़ें- Film Review: ‘चेहरे’- तर्क से परे व कमजोर पटकथा व निर्देशन

 

तो दूसरी तरफ राखी अनुपमा की नेमप्लेट हटा देती है. तभी हसमुख राखी के पास जाता है और कहता है कि घर गिरवी है अभी बिका नहीं है. राखी हसमुख से नेम प्लेट लेती है और कहती है कि वह शाह परिवार को बर्बाद कर देगी क्योंकि उन्होंने उसकी बेटी किंचल को उससे दूर किया है.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

तो वहीं किंजल राखी से कहती है कि इस हरकत के कारण वह अपनी बेटी को खो सकती है. तभी राखी कहती है कि वह अपनी बेटी को हासिल करने के लिए सब कुछ कर रही है. राखी दवे शाह परिवार से बदला लेने की कसम खाती है. वह कहती है कि इस परिवार ने किंजल को उससे दूर कर दिया और अब वह उन्हें इतना कमजोर कर देगी कि उन्हें किंजल को मजबूरी में मेरे पास होगा और ये घर उनके हवाले करना होगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इसी बीच खबर यह आ रही है कि सीरियल ‘ये प्यार ना होगा कम’ फेम गौरव खन्ना  की एंट्री ‘अनुपमा’ में होने वाली है.  गौरव खन्ना इस शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अनुज कपाड़िया अनुपमा के कॉलेज का दोस्त होगा जो बुरे हालात में उसकी मदद करेगा. इस किरदार से जुड़े कई प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है.

GHKKPM फेम पाखी को मिल रही है जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो में इन दिनों लव ट्रैंगल दिखाया जा रहा है. तो इसी बीच पाखी का किरदार निभा रही ऐश्वर्या शर्मा को गंदे कमेंट्स और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल ऐश्वर्या शर्मा शो में निगेटिव किरदार निभा रही हैं. शो में पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) विलेन के भूमिका में है. विराट-सई और पाखी के लव ट्रायंगल पर बेस्ड सीरियल की कहानी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

इसी बीच बताया जा रहा है पाखी यानि ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों अपना सोशल मीडिया अकाउंट खोलने से डर रही हैं. सीरियल में दिखाये जा रहे उनके किरदार की वजह से एक्ट्रेस को भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है. पाखी को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- पूल किनारे बेहाल हुई ‘अनुपमा’, आखिर किसने कर दिया ऐसा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

आपको बता दें कि कि रियल लाइफ में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा कपल हैं. ट्रोलर्स उनके पर्सनल लाइफ के बारे में भी टिप्पणी कर रहे हैं. ऐश्वर्या शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा है कि यह बहुत परेशान करने वाला है. लोगों को यह महसूस करने की आवश्यकता है कि मैं एक काल्पनिक किरदार निभा रही हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लोग गालियां देते हैं और टिप्पणी करते हैं कि मुझे मर जाना चाहिए. ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि अगर मैं अपने निजी जीवन से संबंधित कुछ भी ऑनलाइन पोस्ट करती हूं, तो वे मुझे परेशान करना शुरू कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

उन्होंने ये भी कहा कि मेरी सगाई नील से हुई है, जो शो में मेरे को-स्टार है. मैं वास्तविक जीवन में नील से शादी कर रही हूं और मैं लोगों से इसे वास्तव में स्वीकार करने का रिक्वेस्ट करूंगी. पाखी ने कहा कि अब तो मुझे अपना सोशल मीडिया अकाउंट तक खोलने में डर लगता है. पाखी ने कहा कि ट्रोलिंग को ऑनस्क्रीन किरदारों तक ही सीमित रखना चाहिए.

पूल किनारे बेहाल हुई ‘अनुपमा’, आखिर किसने कर दिया ऐसा हाल

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर कब्जा किया हुआ है. शो के ट्विस्ट एंड टर्न से दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट होता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि शाह हाउस में राखी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी बीच घर में राखी दवे की एंट्री होती है. शाह परिवार उसे देखकर हैरान रह जाता है. इतना ही नहीं राखी ने सबको बता दिया है कि उसने अनुपमा की मदद की है. ये बात सुनकर वनराज को जोरदार झटका लगता है. इसी बीच अनुपमा यानी रूपाली गांगुली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुपमा अपने हाई हील्स से परेशान हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन नए-नए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे कई लोग खुद को रिलेट कर पाएंगे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा हाई हील्स थामे हुए नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन पूल में उतरी ‘अनुपमा’, बेटे के लिए शेयर किया ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक्ट्रेस को हाई हील्स के कारण रूपाली गांगुली के पैरों में थकान हो चुकी है. फिल्म ‘यादें’ का सॉन्ग एली रे एली से अनुपमा इस दर्द को बयान कर रही हैं.  अनुपमा के इस वीडियो को महज कुछ ही घंटे में 55 हजार से ज्यादा  लाइक मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. वनराज अनुपमा को खूब खरी खोटी सुनाएगा. वह कहेगा कि मैं जानता था कि अनुपमा बेवकूफ है. लेकिन मैं ये नहीं जानता था कि अनुपमा इतनी बड़ी बेवकूफ है कि वह राखी दवे के हाथों बिक जाएगी.

ये भी पढ़ें- फ्रॉड पकड़ने के लिए ‘अनुपमा’ ने बनाया मास्टर प्लान, मिला समर का साथ

 

‘अनुपमा’ का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बाबूजी अखबार पढ़ते नजर आ रहे हैं. वे उस अखबार में पढ़ते हैं कि  अनुज कपाड़िया नाम का बिजनेसमैन अपने शहर वापस लौट रहा है. बाबूजी ये पढ़कर काफी खुश होते हैं और कहते हैं कि वो ऐसी हस्ती से मिलना चाहते हैं.

शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज कपाड़िया के किरदार में किस एक्टर की एंट्री होती है. और इस नई एंट्री से अनुपमा की मुश्किलें आसान होंगी या बढ़ेंगी?

बिकिनी पहन पूल में उतरी ‘अनुपमा’, बेटे के लिए शेयर किया ये पोस्ट

टीवी  सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कभी वह शो से जुड़े तो कभी अपनी रियल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती है. फैंस को भी अनुपमा के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

बिकिनी पहनकर पूल में उतरी अनुपमा

अनुपमा यानी रूपाली गांगुली ने हाल ही में एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस तस्वीर में वह बिकिनी पहने पूल में नजर आ रही हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ दिखाई दे रही हैं. अनुपमा का ये लुक देखकर फैंस सरप्राइज नजर आए.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: पाखी-विराट दिखेंगे एक साथ! सई को लगेगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

बेटे के साथ पूल में चिल कर रही है अनुपमा

एक्ट्रसे अपने बेटे के साथ काफी रिलैक्स दिखाई दे रही हैं. दरअसल अनुपमा लोनावला में अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा  ‘हैप्पी बर्थडे मेरे सनशाइन, मुझे अपनी मां चुनने के लिए शुक्रिया’.

यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस रूपाली गांगुली के बेटे को बधाइयां दे रहे हैं. फोटो को शेयर किए जाने के बाद 1 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

‘अनुपमा’ सीरियल की में अब तक आपने देखा कि अनुपमा को कुछ नहीं सूझ रहा है, वह काफी परेशान है कि 40 लाख का कर्ज वह कैसे चुकाएगी. ऐसे में वह राखी दवे से मदद मांगती है. तो वहीं अनुपमा को अपने जाल में फंसाने के लिए राखी दवे उसकी मदद करने के लिए मान जाती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई करेगी विराट से प्यार का इजहार? आएगा ये ट्विस्ट

 

राखी अनुपमा से एक डील करती है. वह 40 लाख रुपये के बदले शाह हाउस अपने नाम करवाती है. जब यह बात वनराज को पता चलता है तो वह गुस्से से आग बबूला हो जाता है. वह अनुपमा से कहता है कि उसने 25 साल के दर्द का बदला एक ही झटके में वनराज से ले लिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें