मैं दूसरी कास्ट की लड़की से शादी करना चाहता हूं, क्या करूं?

सवाल

मैं छोटी जाति का सरकारी नौकरी करने वाला एक नौजवान हूं और अपने पड़ोस की एक ऊंची जाति की लड़की से प्यार करता हूं. लड़की के मांबाप को मेरी सरकारी नौकरी के चलते यह रिश्ता मंजूर है, पर पड़ोस के कुछ लोग भांजी मार रहे हैं. वे इसे जातिवाद से जोड़ रहे हैं और नाक कटने की दुहाई दे कर यह रिश्ता तोड़ देना चाहते हैं. वे लड़की के परिवार का हुक्कापानी बंद कर चुके हैं. हमें क्या करना चाहिए?

जवाब

लड़की के मांबाप आप की जाति से नहीं, बल्कि नौकरी से लड़की की शादी के लिए तैयार हुए हैं, जो हर्ज की बात इस लिहाज से नहीं कि आप दोनों एकदूसरे से प्यार करते हैं, इसलिए जिंदगी अच्छे से कट जाएगी. बीच वालों की परवाह न करें, उन का तो काम ही टांग अड़ाना होता है. आप इन टांगों को मरोड़ते हुए अपना घर बसाइए और इतमीनान से रहिए. कुछ दिनों में वे लोग खुद रास्ते पर आ जाएंगे. जिन की मंशा यह है कि ऊंची जाति वाली लड़की नीची जाति वाले लड़के से ब्याह कर घरसमाज में उन की नाक न कटाए.

लड़की के घर वालों का हुक्कापानी बंद कर देना सदियों पुराना टोटका है. उन से कहिए कि वे डरे नहीं, बल्कि अपनी लड़की का सुख देखें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं अपनी पत्नी को सारी खुशियां देना चाहता हूं, इसके लिए टिप्स बताएं

सवाल

मेरी उम्र 35 साल की हो चुकी है. कुछ हालात ऐसे रहे कि शादी पहले नहीं कर पाया. अब मेरी शादी तय हो गई है और लड़की की उम्र 26 साल है. मैं बहुत खुश हूं और चाहता हूं कि अपनी पार्टनर को भरपूर सुख दूं. मेरे मन में एक उलझन है कि रात में कितनी बार सैक्स करना चाहिए कि पार्टनर संतुष्ट हो?

आप का सवाल ऐसा है जो बहुत से लोगों के मन में आता है लेकिन वे खुल कर इस विषय पर बात नहीं कर पाते.

जवाब

यह सच है कि सैक्स एक ऐसी क्रिया है जो जरूरी होती है. शारीरिक संबंध बनाना भी एक तरह की ऐक्सरसाइज मानी जाती है. सैक्स शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा होता हैपर यह आप की सेहत पर निर्भर करता है क्योंकि हर किसी का स्वास्थ्य एक तरह का नहीं होता. किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य बहुत अच्छा होता हैतो किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य उतना अच्छा नहीं होता. कई बार ऐसा भी होता है कि पुरुष एक बार सैक्स करने पर ही बहुत थक जाते हैं. ऐसे में उन्हें दूसरी बार सैक्स नहीं करना चाहिए क्योंकि इस से वे बहुत ज्यादा थक सकते हैं और उन के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.

कई महिलाएं एक बार सैक्स करने पर संतुष्ट नहीं हो पातींतो वे दोतीन बार शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा रखती हैं. उस समय पुरुष सोचते हैं कि हमें रात में कितनी बार सैक्स करना चाहिए ताकि उन की पार्टनर संतुष्ट हो जाए. ऐसा कहीं नहीं लिखा कि एक रात में पुरुष कितनी बार सैक्स करेंहांजरूरी यह है कि आप उसे एंजौय करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी बीवी बहुत अच्छी है पर मैं दूसरी महिला को पसंद करता हूं, मैं क्या करूं?

सवाल

कई सालों से मेरा एक शादीशुदा औरत के साथ हमबिस्तरी करने का सिलसिला चल रहा था. उस का अपने देवर के साथ भी संबंध है. इस साल मेरी शादी हो गई. मेरी बीवी बहुत अच्छी है. लेकिन, मैं उस औरत को भूल नहीं पा रहा हूं. वह भी मेरी याद में बीमार हो गई है. मैं क्या करूं?

जवाब

आप भी मौकापरस्त हैं और वह औरत भी मर्दों की शौकीन लगती है. ऐसे संबंधों को ज्यादा अहमियत देना बेवकूफी है. जब तक मुमकिन था, आप लोगों ने मस्ती की, पर अब सुधर कर बीवी के साथ वफादार बनने की कोशिश करें. उस औरत को आप जैसे और मिल जाएंगे, इसलिए उस की फिक्र न करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

क्या अबौर्शन के बाद कंसीव करने में प्रौब्लम आती है?

सवाल

मैं शादी के 10 महीने बाद ही प्रैग्नैंट हो गई थी. उम्र 28 वर्ष है. कुछ मैडिकल कौम्प्लिकेशंस की वजह से मुझे अबौर्शन कराना पड़ा. सुना है कि अबौर्शन के बाद कंसीव करने में प्रौब्लम आती है. मन में इस बात का डर बैठ गया है. मुझे बताएं क्या यह सही है?

जवाब

अगर अबौर्शन अच्छी गाइनोकोलौजिस्ट की देखरेख में कराया गया है तो परेशानी की बात नहीं है. वैसे, सब की बौडी अलग होती है. बेबी कंसीव करना उसी पर निर्भर करता है. बस, ध्यान रखें कि अबौर्शन के बाद महिला का शरीर काफी कमजोर हो जाता है, ऐसी स्थिति में ऐक्सरसाइज, बहुत हैवी काम, फिजिकल इंटिमेसी जैसी चीजों से परहेज करें.

मिसकैरेज की जो भी वजह रही हो लेकिन अगर समस्या ठीक हो जाने योग्य है, तो पता करें ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति में बचाव हो सके और प्रैग्नैंसी प्लान करें तो डाक्टर से कंसल्ट करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

सैक्स सुखदायक है पर इन बातों पर भी गौर करें

सैक्सोलौजिस्ट डा. चंद्रकिशोर कुंदरा के मुताबिक, ‘प्रेमीप्रेमिका के बीच सैक्स संबंध स्थापित करने के लिए भौतिक, रासायनिक व मनोवैज्ञानिक कारक ही जिम्मेदार होते हैं. सैक्स ही एक ऐसी सरल क्रिया है जो प्रेमीप्रेमिका को एकसाथ एक ही समय में पूर्ण तृप्ति देती है.’

सैक्स की संपूर्णता प्रेमिका के बजाय प्रेमी पर निर्भर करती है, क्योंकि प्रेमी ही इस की पहल करता है. प्रेमिका सैक्स में केवल सहयोग ही नहीं करती बल्कि पूर्ण आनंद भी चाहती है. अकसर प्रेमीप्रेमिका सैक्स को सुखदायक मानते हैं, लेकिन कई बार सहवास ऐंजौय के साथसाथ कई समस्याओं को भी सामने लाता है. अनुभव के आधार पर इन को दूर कर प्रेमीप्रेमिका सैक्स का सुख उठाते हैं.

शरारती बनें

सैक्स को मानसिक व शारीरिक रूप से ऐंजौय करने के लिए प्रेमीप्रेमिका को शरारती बनना चाहिए. उत्साह, जोश, तनावमुक्त, हंसमुख, जिंदादिल, शरारती प्रेमीप्रेमिका ही सैक्स को संपूर्ण रूप से भोगते हैं.

आत्मविश्वास की कमी न हो

कई बार आत्मविश्वास की कमी हो जाती है. प्रेमी सैक्स के समय उतावलेपन के शिकार हो कर सैक्स के सुखदायक एहसास से वंचित रह जाते हैं.

सैक्स संबंध बनाते समय प्रेमीप्रेमिका के मन में यदि पौजिटिव सोच होगी, तभी दोनों पूर्ण रूप से संतुष्ट हो पाएंगे और सैक्स में कभी कमजोर नहीं पड़ेंगे.

पोर्न फिल्मों से प्रेरित न हों

प्रेमीप्रेमिका अकसर पोर्न फिल्में देख कर, किताबें पढ़ कर सैक्स में हर पल लिप्त रहने की कोशिश करते हैं. अत्यधिक मानसिक कामोत्तेजना की स्थिति में शीघ्रपतन व तनाव में कमी हो जाती है.

सैक्स में जल्दबाजी

कई बार सैक्स में प्रेमीप्रेमिका जल्दबाजी कर जाते हैं. शराब पी कर सैक्स करना चाहते हैं जोकि ठीक नहीं है. हमेशा मादक पदार्थों से दूर रहें. सैक्स के दौरान प्रेमिका ही मादकता का काम करती है.

बढ़ाएं शारीरिक आकर्षण

सहवास के लिए प्रेमी का शारीरिक आकर्षण, स्मार्टनैस, सैक्सी लुक, साफसफाई काफी महत्त्वपूर्ण है. पुरुषोचित्त गुण के साथसाथ गठीले बदन वाले चतुर सुरुचिपूर्ण वस्त्र, रसिक स्वभाव के प्रेमी ही सैक्स में सफल होते हैं.

रोमांटिक स्वभाव रखें

प्रेमिका सहवास के दौरान चाहती है कि उस का प्रेमी रोमांस व ताजगी द्वारा उसे कामोत्तेजित करे. अत: रोमांस की बातें कर सैक्स को सुखदायक बनाएं.

जब सैक्स का मौका मिले

प्रेमीप्रेमिका अकसर सैक्स के लिए मौके की तलाश में रहते हैं. जैसे ही उन्हें मौका मिलता है, वे एकदूसरे में समाने के लिए बेताब हो जाते हैं, लेकिन इस दौरान कई बार ऐसे अचानक किसी का दरवाजा खटखटाना व फोन की घंटी बज जाती है. ऐसी बाधाओं को दूर कर सहवास को मानसिक व शारीरिक रूप से सुखदायक बनाएं.

मेरी पत्नी एक 55 साल के आदमी के साथ नाजायज रिश्ते में है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी उम्र 38 साल है. मेरी शादी को कई साल हो गए हैं, लेकिन मुझे अब पता चला है कि मेरी पत्नी एक 55 साल के आदमी के साथ नाजायज रिश्ता बनाए हुए है. इस बात से मैं बहुत दुखी हूं, लेकिन अपनी इज्जत बचाए रखने के लिए चुप हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

परेशानी यह है कि आप अपनी पत्नी को रोक नहीं पा रहे हैं और न ही इस की वजह समझ पा रहे हैं जिस ने आप का जीना हराम कर दिया है. मुमकिन है कि आप की पत्नी को उस के साथ संबंध बनाने में ज्यादा सुख मिलता हो जिस के चलते उस ने घरगृहस्थी, समाज और आप की परवाह न करते हुए एक गैर और अधेड़ मर्द से नाजायज संबंध बनाए.

इस का यह मतलब नहीं है कि आप में कोई कमी है. मुमकिन यह भी है कि आप की पत्नी उस मर्द के किसी दबाव में हो. कोई भी कदम उठाने से पहले आप बात की तह तक जाएं और पत्नी से खुल कर बात करें और उसे ऐसा न करने को कहें. इस पर भी अगर बात न बने तो उस के नाजायज संबंधों के सुबूत इकट्ठा कर अदालत में तलाक के लिए जाएं.

समाज और इज्जत की परवाह करते रहेंगे तो यों ही घुटघुट कर जीते रहेंगे और पत्नी भी इस का नाजायज फायदा उठाती रहेगी.

पति के एक रिश्तेदार अजीब नजरों से मुझे देखते हैं और छूने की भी कोशिश हैं, मैं क्या करूं?

सवाल
मेरे पति के एक दूर के रिश्तेदार का हमारे घर में काफी आनाजाना है. वे मेरे पति के काफी करीब हैं. और वक्तबेवक्त कभी भी आ धमकते हैं. कई बार मुझे उन का रवैया सही नहीं लगता. वे कुछ अजीब नजरों से मेरी तरफ देखते हैं और कई दफा जबरन मुझे स्पर्श करने का प्रयास भी करते हैं. मैं पति से कुछ कह नहीं पाती यह सोच कर कि पता नहीं वे क्या सोचेंगे. 1-2 बार तो ऐसा मौका भी आया जब वे उस वक्त आ पहुंचे जब पति औफिस में और ससुरजी बाहर होते हैं, मैं घर में अकेली होती हूं. मुझे बहुत डर लगता है.

जवाब
डरने या घबराने की कोई बात नहीं है. आप को सब से पहले अपने पति से ये सारी बातें शेयर करनी चाहिए. पति से कहें कि वे उस रिश्तेदार को ताकीद कर दें कि फोन करने के बाद ही वे आप के घर आया करें. पति घर में न हों तो आप स्वयं कोई बहाना बना कर उन्हें दरवाजे से ही वापस भेज सकती हैं. उस रिश्तेदार से किसी भी तरह दूरी बढ़ा लें ताकि वह अकसर आ कर आप को परेशान न करे. सिर्फ पति से ही नहीं, अपने ससुर से भी इस बारे में चर्चा जरूर करें.

मेरी पत्नी सेक्स संबंधों में सहयोग नहीं करती, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 45 वर्षीय विवाहित पुरुष हूं और पत्नी की उम्र 40 वर्ष है. समस्या यह है कि मेरी पत्नी सेक्स संबंधों में सहयोग नहीं करती. वह कहती है, अब उस की सेक्स संबंध बनाने में रुचि नहीं है. साथ ही, कहती है कि उम्र ज्यादा हो गई है. जबकि उस का मासिकधर्म भी नियमित है. आप बताइए, मैं क्या करूं?

जवाब

आप अपनी पत्नी को समझाइए कि सेक्स का उम्र से कोई लेनादेना नहीं होता. वैसे भी, उन की उम्र ज्यादा नहीं है. आजकल इस उम्र में तो लोग वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं. हो सकता है आप की पत्नी के साथ हार्मोनल बदलाव के कारण ऐसा हो रहा हो. आप अपनी पत्नी को किसी स्त्रीरोग विशेषज्ञ को दिखाएं और उस के दिशानिर्देशों का पालन करें. आप की समस्या का समाधान हो जाएगा.

क्या स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी हो सकती है?

सवाल

मैं और मेरा बौयफ्रैंड कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं. क्या हमारी स्पैशल मैरिज एक्ट के तहत शादी हो सकती है?

जवाब

स्पैशल मैरिज एक्ट के तहत कोई भी शादी कर सकता है. यह शादी रजिस्टर्ड होती है और इस शादी के लिए किसी फेरे आदि की जरूरत नहीं होती. बस अगर लड़कालड़की हिंदू हैं तो प्रोहिबिटेड (प्रतिबंधित नजदीकी रिलेशन यानी भाईबहन, बूआ, मौसी आदि) और स्पिंडा रिलेशन (पिता की पांच पीढ़ी और मां की तरफ की तीन पीढि़यां) में न होने की शर्त लागू होती है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरा बेस्ट फ्रेंड बदल गया है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 19 साल का यंग बौय हूं. स्कूल टाइम से मेरा एक फ्रैंड रहा है. कालेज की पढ़ाई के लिए हमें अलगअलग कालेज में एडमिशन लेना पड़ा. मैं अभी भी उसे अपना बैस्ट फ्रैंड मानता हूं. अपनी हर बात उस से शेयर करता हूं. लेकिन कुछ महीनों से मैं महसूस कर रहा हूं कि हमारी वन साइडेड फ्रैंडशिप चल रही है. उस के मन में मेरे लिए वह पहली वाली दोस्ती की फीलिंग्स नहीं रही हैं. कुछ समझ नहीं पा रहा. कुछ राय दें.

जवाब

आप को अपने दोस्त के व्यवहार में फर्क नजर आ रहा है तो हो सकता है, आप सही सोच रहे हैं क्योंकि उस का आप से दूर हो कर दूसरे कालेज में जाना, नए फ्रैंड्स बनना, आचारविचार में परिवर्तन आना आदि ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिन से अब वह आप को इतनी इंपोर्टैंस न दे रहा हो. इस बात पर गौर करें कि आप के दोस्त को इस बात की कितनी परवा है कि आप को किस बात का बुरा लग सकता है. दोस्त से बात करते हुए जांचिए कि वह आप की बातों को अनदेखा करता है, आप को तवज्जुह नहीं देता या बातबात पर आप के इमोशंस का मजाक बनाता है तो आप को सम झ जाना चाहिए कि उस की लाइफ में आप की वैल्यू कम हो रही है. ऐसी फ्रैंडशिप का कोई फायदा नहीं. आप हमारी सब बातों पर गौर करें और सही फैसला लें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें