Sambhawna Seth पिता को याद कर हुईं इमोशनल, कोरोना से हुआ था निधन

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने हाल ही में अपने पिता को खो दिया. उनके पिता कोरोना से संक्रमित थे. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस अपने पिता को याद कर काफी इमोशनल हो गईं.

एक्ट्रेस ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनका जीवन एकदम कैसे बदल गया है. उन्होंने अपने लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की. संभावना सेठ ने ये भी बताया कि वह एक्टिंग के दुनिया में कैसे आई. उन्होंने बताया कि उनकी मां हमेशा से ही एक्टिंग के खिलाफ थी.

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज, यूजर ने पूछा ये सवाल

 

रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना सेठ ने कहा कि मेरी मां कभी नहीं चाहती थी कि मैं एक एक्टर बनूं. मैं हमेशा एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी जबकि मेरी मां चाहती थी कि मैं एक ब्यूटीशियन बनूं. मेरी मां के पास एक सैलून था. वह हमेशा चाहती थीं कि मैं एक ब्यूटीशियन के रूप में अपना करियर बनाऊ और सैलून में उनके साथ काम करूं और उसके नक्शेकदम पर चलूं.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर Kheasri Lal Yadav ने गाया इमोशनल गाना, देखें Video

 

खबर ये भी आ रही है कि संभावना ने बताया कि मेरे माता-पिता को मेरे एक्टिंग करियर में कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी. मेरी मां इसके बहुत खिलाफ थीं जब उन्होंने देखा कि मैं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हूं. मगर मेरे पिता ही वो इंसान थे जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया.

संभावना सेठ अपनी एक्टिंग और डांसिंग के लिए दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं. वह टीवी के सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो में संभावना और श्वेता तिवारी के एक्स-हस्बैंड राजा चौधरी के साथ खूब लड़ाई देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें- Salman khan के साथ Seeti Maar गाने पर ठुमके लगाना चाहती है यह भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

हंसाना सबसे मुश्किल काम: धामा वर्मा

भोजपुरी, हिंदी और बंगला फिल्मों के कलाकार धामा वर्मा ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वे बेहद मंजे हुए कलाकारों में गिने जाते हैं. फिल्मों में उन की संवाद अदायगी और ऐक्टिंग बेहद पसंद की जाती है. ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ के दौरान उन से हुई एक मुलाकात में उन के फिल्मी सफर पर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

आप ने अपने सफर की शुरुआत हिंदी फिल्मों से की थी, फिर भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुझान कैसे हुआ?

मैं ने गौतम घोष के डायरैक्शन में बनी फिल्म ‘पतंग’ से अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी. उस फिल्म में मेरे साथ शबाना आजमी, ओम पुरी, मोहन अगाशे और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों की पूरी टीम थी.

इस के बाद मुझे लगा कि हिंदी फिल्मों के साथसाथ भोजपुरी सिनेमा में भी अपना हाथ आजमाना चाहिए, क्योंकि भोजपुरी का दर्शक वर्ग बहुत बड़ा है. कई फिल्मों में दमदार रोल कर के मैं दर्शकों के दिलों में आसानी से जगह बनाने में कामयाब रहा.

भोजपुरी सिनेमा को दिलाई पहचान: बृजेश त्रिपाठी

आप ने हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के साथसाथ बंगला फिल्मों में भी काम किया है. बंगला भाषा की कोई यादगार फिल्म?

मैं ने गौतम घोष के डायरैक्शन में बनी बंगला फिल्म ‘शून्य’ में काम किया था. यह फिल्म माओवादियों की बैकग्राउंड पर बनी थी.

आप फिल्मों के अलावा टैलीविजन पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. आप ने अभी तक किनकिन धारावाहिकों में काम किया है?

मैं ने ‘क्या दिल में है’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘जीजी मां’, ‘दीया और बाती हम’, ‘लाल इश्क’, ‘क्राइम पैट्रोल’, ‘सावधान इंडिया’ और ‘विधान’ जैसे धारावाहिकों में काम किया है. भोजपुरी के एक धारावाहिक ‘घरआंगन’ में भी अहम रोल निभाया है. इस के अलावा वैब सीरीज ‘किराएदार’ व ‘बैडगर्ल’ में भी काम कर चुका हूं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिनेमा के 60 साल का सुनहरा सफर

आप ने अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है. उन से क्या सीखने को मिला?

मुझे भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था. वे फिल्म सैट पर सहज रहते हैं और साथी कलाकारों का हर समय हौसला बढ़ाते हैं.

भोजपुरी सिनेमा में कई अच्छे कौमेडियनों की बाढ़ आ गई है. ऐसे में कितना कंपीटिशन बढ़ा है?

यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत है कि अच्छे कौमेडी कलाकार आ रहे हैं. इस से भोजपुरी फिल्मों का दायरा बढ़ेगा.

एक कलाकार के लिए हंसाना सब से मुश्किल विधा मानी जाती है? ऐसा क्यों है?

ऐक्टिंग की सब से मुश्किल विधा है लोगों को हंसाना. इस में कलाकार अपनी पूरी कला लगा देता है. रुलाने के लिए किसी को मार कर रुलाया जा सकता है, गरीबी दिखा कर रुलाया जा सकता है, लेकिन हंसाने के लिए अंदर से फीलिंग लानी पड़ती है, जो मुश्किल काम है.

भोजपुरी के सब से ज्यादा दर्शक बिहार में ही हैं. क्या वजह है कि वहां फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है?

बिहार सरकार अपने प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा देने के प्रति उदासीन है. अगर वह प्रदेश में शूटिंग को बढ़ावा देती है, तो वहां रोजगार की उम्मीद बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बेटी न.1’ का ट्रेलर देखकर फैंस हुए इमोशनल, देखें Viral Video

आकांक्षा दुबे और Dinesh Lal Yadav की अपकमिंग होली सॉन्ग हुई वायरल, देखें Photo

भोजपुरी  एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग होली सॉन्ग की फोटो शेयर की हैं.

इस फोटो में आकांक्षा के साथ भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव भी नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फोटो में आकांक्षा रेड टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रही रही हैं तो वहीं दिनेश लाल यादव लाल रंग की शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूरोप और अमेरिका में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म होगी पवन सिंह की ‘स्वाभिमान’

 

खबर ये भी आ रही है कि दिनेश लाल यादव के बाद आकांक्षा दुबे जल्द ही प्रवेश लाल यादव के साथ भी होली के स्पेशल सॉन्ग में दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- पहली पत्नी नीलम को याद कर इमोशनल हुए Pawan Singh, शेयर किया ये पोस्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो आकांक्षा दुबे जल्द ही ‘आई मिलन की रात’, ‘ठीक है’, ‘रोमियो राजा’, दूल्हा हिन्दुस्तानी दुल्हन इंग्लिस्तानी’, ‘निरहुआ द लीडर’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई देंगी.

पहली पत्नी नीलम को याद कर इमोशनल हुए Pawan Singh, शेयर किया ये पोस्ट

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी फिल्मों और दमदार अभिनय की वजह से फैंस के बीच काफी मशहूर हैं.  तभी तो फैंस को उनके फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है.

आज आपको एक्टर के पर्सनल लाइफ से जुड़े एक घटना के बारे में बताते हैं, जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे. पवन  सिंह की पहली वाइफ नीलम सिंह (Neelam Singh) ने शादी के एक साल बाद ही आत्महत्या कर लिया था.  8 मार्च 2015 को मुंबई में निलम ने घर में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था. उस दौरान एक्टर घर पर नहीं थे.

ये भी पढ़ें- Anita Hassanandani ने ऐसे सेलिब्रेट किया बेटे आरव का फर्स्ट मंथ बर्थडे, देखें Video

pawan-singh

पहली  पत्नी को याद करते हुए उन्होंने एक बेहद मार्मिक पोस्ट अपने फेसबुक पेज पर डाला. पवन ने लिखा- मेरे जीवन कि सबसे बड़ी क्षति… भगवान हर इंसान के जीवन में हर खुशी नहीं देते हैं. पर आप मेरे जीवन मे थीं, हैं, और आजीवन रहेंगी. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में जगह दें.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar के इस गाने में रुबीना अपने पति अभिनव संग करेंगी रोमांस, इस दिन होगा रिलीज

आपको बता दें कि पवन सिंह की शादी नीलम सिंह से साल 2014 में हुई थी लेकिन उनकी पत्नी का निधन एक साल बाद, 2015 में 8 मार्च को हो गया था. उन्होंने ज्योति सिंह से दूसरी शादी साल 2018 में की.

वर्क फ्रंट की बात करें तो पवन सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग प्रतापगढ़ में कर रहे हैं,  जहां उन्होंने नीलम सिंह को याद कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की और जरूरतमंद महिलाओं की मदद की.

यूरोप और अमेरिका में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म होगी पवन सिंह की ‘स्वाभिमान’

अमेरिका में होगी प्रदर्शित भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई राम शर्मा अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘‘राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन हाउस’’ के बैनर तले बन रही फिल्म ‘‘स्वाभिमान’’ की शूटिंग इन दिनों प्रातपगढ़ उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं.

पवन सिंह, अंजना सिंह और डिंपल सिंह के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘स्वाभिमान’ पहली फिल्म होगी, जिसे भारत के अलावा यूरोप और लैटिन अमरीका में भी प्रदर्शित किया जाएगा. राम शर्मा को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उनकी राय में यह फिल्म बेहद पारिवारिक है और इस फिल्म के जरिए वैश्विक पैमाने पर भोजपुरिया संस्कार को विस्तार मिलेगा.

चंद्रभूषण मणि निर्देशित फिल्म‘‘स्वाभिमान’’में फिल्म के निर्माता राम शर्मा बतौर अभिनेता अभिनय भी कर रहे हैं.वह इस फिल्म में पवन सिंह के बड़े भाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं.जो कि एक जमींदार ठाकुर हैं. एनआर आई होते हुए भी भोजपुरी फिल्म करने के सवाल पर राम शर्मा कहते हैं- ‘‘मैं एनआरआई जरूर हूं.लेकिन बिहार के गया जिले के शेरघाटी का रहने वाला हूं. मैं बिहार की धरती से बहुत प्यार करता हूं. इसलिए मुझे लगा कि पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी सिनेमा बनाया जाए.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’, जुटेंगी फिल्मी हस्तियां

पवन सिंह के गानों का विदेशों में बहुत क्रेज है. उनके गाने यूरोप में चारों तरफ सुना जाते हैं. इसलिए हमने पवन सिंह को साइन किया. मैंने अपनी इस फिल्म को हिंदुस्तान के अलावा पोलैंड (यूरोप) और लैटिन अमेरिका में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है. मैं इस फिल्म को वहां की स्थानीय भाषा में डब करके रिलीज करूंगा.फिल्म ‘स्वाभिमान‘ से पोलैंड और भोजपुरी संस्कृति का एक्सचेंज होगा. वहां पवन सिंह को पसंद करने वालों की कमी नहीं है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि फिल्म वहां खूब पसंद की जाएगी. इसलिए हम फिल्म के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.’’

जबकि फिल्म के निर्देशक चंद्रभूषण मणि ने कहा कि यह एक कमर्शियल, लेकिन बेहद साफ सुथरी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग आज से हमने शुरू कर दी है.आज जितनी भी फिल्में बन रही हैं, उन सभी से हटकर होगी फिल्म ‘स्वाभिमान‘. फिल्म की पटकथा पर हमने काफी काम किया है.

ये भी पढ़ें- गोवा में वेकेशन एन्जॉय करती नजर आईं रानी चटर्जी, समंदर किनारे दिए कई पोज

फिल्म को लेकर हमने बेहतर योजना बनायी है. हमने इसके गानों पर काम किया है. संवाद और पटकथा पर विशेष ध्यान दिया है और अब हम इस कहानी को चलचित्र में उतारने के लिए कैमरे में कैद कर रहे हैं.अभी मैं बस इतना कहूंगा कि इस फिल्म को थिएटर में प्रदर्शित होने पर जरूर देखिएगा. पवन सिंह के साथ अंजना सिंह और डिपंल सिंह की केमेस्ट्री दर्शकों को आकर्षित करने वाली है.’’

फिल्म ‘‘स्वाभिमान’’को अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं- पवन सिंह, अंजना सिंह, डिंपल सिंह, किरण सिंह, वीणा पांडेय, अमरेंद्र सिंह बिहारी, कमाल कृष्णा (विलेन), गुलशन कुमारी, रिया, ज्योति, आशिका, ज्योति पांडेय,धामा वर्मा,नरेश छाबड़ा राज शर्मा (बाल कलाकार) और आकृति नेगी.

खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी को लेकर कहा, ‘वह बेवफा नहीं हो सकती’

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी को लेकर खबर आई थी कि उन दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है. तो अब खेसारी लाल यादव ने खुलकर काजल राघवानी की तारीफ की है.

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा है कि काजल अद्भुत एक्ट्रेस हैं. खेसारी लाल यादव ने आगे कहा है कि काजल बेवफा हो ही नहीं सकती. वो बेहद अच्छी कलाकार हैं,  काजल आज भी मेरी दोस्त हैं, कल भी रहेंगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’, जुटेंगी फिल्मी हस्तियां

बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव ने ये भी कहा कि एक जगह रहने पर तो भाई-भाई में लड़ाई हो जाती है. मैं उनके साथ काम करने वाला हूं, अभी भी कर रहा हूं और आगे भी करूंगा. हम एक ही इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग हैं.

खबरों के अनुसार खेसारी लाल यादव ने ये भी कहा कि मैं मस्तीखोर व्यक्ति हूं, मैं थोड़ा इमोशनल हूं तो कभी-कभी कुछ बोल जाता हूं. खेसारी ने कहा कि काजल गुजरात से हैं लेकिन उन्होंने बिहार के दर्शकों के लिए काफी काम किया है.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ मुझे देखने वाले दर्शकों का है. न मुझे किसी और ने बनाया है न बढ़ाया है. खेसारी ने कहा कि इमानदारी से काम करें तो हमेशा सफल होंगे.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह और नीलम गिरी के इस गाने ने बनाया नया रिकार्ड

खबर ये भी आ रही है कि उन्होंने काजल के साथ हुए विवाद पर बात करते हुए कहा कि रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को हटा दिया जाए तो भोजपुरी इंडस्ट्री में काजल राघवानी नंबर एक पर नजर आएंगी.

इस गाने ने बदला भोजपुरी गानों का माहौल, देखें Video

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री व भोजपुरी संगीत जगत में सदैव कुछ नया करने को तत्पर रहने वाली संगीत कंपनी ‘‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स’’ ने पुनः भोजपुरी में नई पहल की है.

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने भोजपुरी के ऑफिसियल युट्यूब चैनल से भोजपुरी गानों के माहौल में बदलाव लाने वाला गीत ‘‘घंटी’’रिलीज किया है, जिसमें भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे और भोजपुरी अदाकारा नीलम गिरी की पति-पत्नी के रूप में केमिस्ट्री कमाल की है.सभी मान रहे हैं कि इस गाने ने भोजपुरी गीत संगीत के माहौल को बदलने का काम किया है.

‘‘घंटी’’गाने को लेकर रितेश पांडे ने कहा,‘‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के मालिक रत्नाकर कुमार की सोच बड़ी अच्छी थी कि कुछ हटकर गाना बने.वैसा ही उन्होंने परिवर्तन भी किया है.इतना अच्छा पारिवारिक गाना बनाने में जो विशेष सहयोग है, वह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का है.’’

Rashmi Desai ने इस भोजपुरी गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

ज्ञातब्य है कि पति की कथा और पत्नी की व्यथा को प्रस्तुत करने वाला गाना ‘घंटी’की सबसे खास बात यह है कि होली के माहौल में इस गाने का आना बहुत ही बड़ी बात है.इस गाने में दो कहानियां हैं.एक तरफ पति कथा करने में व्यस्त है,तो दूसरी तरफ पत्नी की व्यथा का वर्णन किया गया है,जो कि बहुत ही सराहनीय है.लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ही गाने आने चाहिए.

तभी भोजपुरी एलबम के गानों में बदलाव आएगा, ताकि हर वर्ग के दर्शकों का फुल टू धमाल मनोरंजन हो सके और भोजपुरी एलबम के गानों पर उंगली ना उठ सके.लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.कंपनी की क्रिएटिविटी भी इस गाने में दिखती है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का पहला Valentine Special गाना हुआ वायरल, देखें Video

ज्ञातब्य है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘‘घंटी’’नामक इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है.जबकि इसके लेखक जेडी बहादुर,संगीतकार छोटू रावत है. इसकी परिकल्पना छोटन पांडे ने की है,वीडियो निर्देषक रवि पंडित,नृत्य निर्देषक राहुल रितिक, एडीटर दीपक रावत हैं.

भोजपुरी स्टार रवि किशन बने आधुनिक भारत के सबसे विवादित गुरु ओशो

धार्मिक रूढ़िवादिता के कटु आलोचक ओशो के किरदार में सांसद रवि किशन आधुनिक भारत के सबसे विवादित गुरु ओशो, जो कि स्वघोष  भगवान थे और जिनका मुख्य आश्रम महाराष्ट्र के पुणे शहर में था और पूरे विश्व में उनके करोड़ों अनुयायी थे. ओशो ने धार्मिक रूढ़िवादिता का विरोध करते हुए ‘संभोग से स्वर्ग’प्राप्ति की बात की.

अपने इसी तरह की सोच के चलते पूरे विश्व में चर्चित रहे ‘ओशो’ के जीवन पर कई फिल्मकारों ने फिल्म बनाने की घोषणा की. कुछ वक्त पहले अभिनेता आमिर खान भी एक फिल्म में ओशो का किरदार निभाने वाले थे. बहरहाल, अब मशहूर अभिनेता व सांसद रवि किशन, निर्देशक रितेश एस कुमार और निर्माता वेलजी गाला की फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ में ओशो का किरदार निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या काजल राघवानी को बदनाम कर रहे हैं खेसारी लाल यादव, जानें क्या है पूरा ममला

यह फिल्म रजनीश (ओशो ) के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं से प्रेरित हैं.इसमें उनके बचपन से युवावस्था की प्रमुख घटनाओं का चित्रण होगा. भारत के साथ ही पूरी दुनिया में उनकी यात्राओं को इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया गया हैं. अपने संपूर्ण जीवनकाल में आचार्य रजनीश एक विवादास्पद रहस्यदर्शी,गुरु और आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में ही नजर आए.वह धार्मिक रूढ़िवादिता के कठोर आलोचक थे,जिसकी वजह से वह बहुत ही जल्दी विवादित हो गए और जीवन के अंतिम क्षण तक विवादित ही रहे.

ravi-kisan

पूरे विश्व में एक तबका उन्हें अमीरों के धर्म गुरु, विलासी, सेक्स गुरु और पारम्परिक धर्म के विरोधी के रूप में ही देखता था. परिणामतः समाज के एक बड़े वर्ग ने रजनीश को पूरे जीवनभर विरोध किया. रजनीश से ओशो के सफर के साथ वैश्विक ओशो फाउंडेशन तक, सरकार के साथ मतभेद और उनकी जीवनकाल में महत्वपूर्ण घटनाओं ने उन्हें वैश्विक धर्म गुरु बना दिया.जिन्होंने प्यार और जीवन दर्शन को एक नए तरीके से परिभाषित किया.

इस फिल्म की चर्चा चलने पर रवि किशन ने कहा,‘ओशो का किरदार निभाना बहुत बड़ी चुनौती हैं. ओशो की लोकप्रियता भारत के साथ पूरे विश्व में हैं. निर्माता वेलजी गाला और निर्देशक रितेश कुमार ने उनके जीवन की कई महत्वपूर्ण घटनाओ को फिल्म की स्क्रिप्ट में शामिल किया हैं, मुझे कई सारे वीडियो और अन्य जानकारी भी साझा की गयी हैं.’’

vivek-mishra

जबकि फिल्म के निर्माता वेलजी गाला ने कहते हैं- ‘‘फिल्म ‘सीक्रेट्स आफ लव’ दर्शक विश्व के सबसे बड़े रहस्यमय गुरु रजनीश जी के जीवन के कई ऐसे घटनाओ को देखेंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोगो को पता हैं.’’

ये भी पढ़ें- Rashmi Desai ने इस भोजपुरी गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

‘प्रेमल क्रांति फिल्म्स’ के बैनर तले निर्मित ‘सीक्रेट आफ लव’के निर्देशक रितेश एस कुमार और निर्माता वेलजी गाला है.फिल्म की कहानी विशाल छड़वा ने लिखी है. फिल्म की शूटिंग गुजरात, मुंबई और राजस्थान के कई स्थानों पर की गयी है. हाल ही में मड़ आईलैंड मुंबई में फिल्म ‘सिक्रेट्स ऑफ लव’ की शूटिंग का अंतिम शिड्यूल संपन्न हुआ.

पवन सिंह और नीलम गिरी के इस गाने ने बनाया नया रिकार्ड, देखें Video

भोजपुरी के सशक्त अभिनेता व गायक पवन सिंह इन दिनों ‘यूट्यूब ’पर छाए हुए हैं. यूट्यूब पर उनके होली गीत ‘‘लहंगवा लस-लस करता’को महज 6 घंटे में 4 मिलियन व्यूज मिलने का अनोखा रिकॉर्ड बना डाला.इस गीत में उनके साथ नीलम गिरी भी हैं. मजेदार बात यह है कि ‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी’ संगीत कंपनी से रिलीज होने के मात्र 3 घंटे में 2 मिलियन व्यूज और 6 घंटे में 4 मिलियन व्यूज का बड़ा रिकॉर्ड बनाकर पवन सिंह ने तहलका मचा दिया है.

पवन सिंह के प्रशंसक कह रहे हैं कि ‘यूट्यूब’ पर पवन सिंह और नीलम गिरी के इस वीडियो अलबम यानी कि होली गीत ने तांडव मचा दिया है.

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी के पॉवर स्टार और गायकी के बेताज बादशाह पवन सिंह का 2021 का पहला होली गीत ‘लहंगवा लस-लस करता’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. गाने को पवन सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इस गीत के वीडियो में पवन सिंह और अभिनेत्री नीलम गिरी होली के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव के इस गाने को 8 घंटे में ही मिले 2 मिलियन व्यूज, देखें Video

वीडियो में पवन सिंह के साथ नीलम गिरी कयामत ढा रही हैं.पहली बार किसी भोजपुरी होली गीत में काफी तादाद जूनियर डांसरों ने नृत्य किया है.इसे वीडियो का फिल्मांकन बड़े बजट के साथ बड़ा सेट लगाकर किया गया है.

गीत के वीडियो का लिंकः

‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स’ प्रस्तुत इस होली गीत के लेखक अरुण बिहारी,संगीतकार छोटे बाबा, वीडियो निर्देशक रवि पंडित, नृत्य निर्देशक राहुल व रितिक, एडीटर दीपक पंडित, परिकल्पना दीपक सिंह, रिकॉर्डिंग स्वरा स्टूडियो वाराणसी व अमित सिंह का सहयोग है.

गौरतलब है कि पवन सिंह इस होली गीत को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद उत्साहित हैं.उन्होंने सभी का तहे दिल सेधन्यवाद अदा किया है. ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स’के मालिक रत्नाकर कुमार कहते हैं-‘‘पवन सिंह के इस होली गीत का सभी को हफ्तों से इंतजार था. उनके फैन्स के लिए यह गीत एक बड़ा तोहफा है. पवन सिंह और नीलम गिरी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.’’

Yo Yo Honey Singh के इस गाने पर डांस करती नजर आईं अक्षरा सिंह, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों अपने वीडियोज और फोटो के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चर्चित पंजाबी गाने ब्राउन रंग पर डांस करते हुए वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.

इस वीडियो में अक्षरा ब्लैक कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. वह अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही हैं. बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाखों से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

हाल ही में अक्षरा सिंह का  नया  गाना ‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. ये गाना इस बात की ओर भी इशारा किया कि फिर से उन्‍हें किसी ने ठेंस पहुंचाई. जिसके बाद उन्‍होंने  अपने इस गाने के जरिये विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव के इस गाने को 8 घंटे में ही मिले 2 मिलियन व्यूज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ को अक्षरा ने खुद गाया. इस गाने के गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू  वीडियो निर्देशक पंकज सोनी हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का ये नया होली सॉन्ग हुआ वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें