‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मकर्स हर हफ्ते टीआरपी की रेस में न.1 पर बने रहने के लिए शो में नए ट्विस्ट लाते हैं.  इस शो का हर कैरेक्टर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. ‘अनुपमा’ शो में यह दिखाया जा रहा है कि परिवार और समजा में एक महिला को कैसे देखा जाता है और उनकी क्या Values होती है.

इस शो में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का किरदार दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. लेकिन इसके अलावा शो का एक और किरदार ‘राखी दवे’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

 

जी हां, ‘राखी दवे’ यानी तसनीम शेख का शो में दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं. दर्शक तसनीम शेख की एक्टिंग के कायल हैं.  शो में अनुपमा की समधन राखी दवे का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस तसनीम शेख दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

कुछ दिन पहले तसनीम शेख कोरोना वायरस पॉजिटीव होने के कारण शो से गायब थीं पर अब ठीक होने के बाद वह सेट पर वापस आ गई हैं. खबर यह आ रही है कि तसनीम शेख ने इस शो में अपने किरदार को लेकर कहा है कि राखी दवे ‘राखी दवे एक कम्पलीट पैकेज है और यह किरदार काफी मसालेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

 

तसनीम खान यानी ‘राखी दवे’ ने आगे कहा, ‘राखी एक मिर्ची है और आप उससे केवल विस्फोटक कंटेंट की उम्मीद कर सकते हैं. मुझे इतना प्यार और स्नेह देने के लिए मैं अपने फैंस की शुक्रगुजार हूं. जब मैं शो से गायब थी तो मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारे मैसेज मिले क्योंकि वे सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मैं फिर से शूटिंग कब शुरू करूंगी.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी में होगी इस नए शख्स की एंट्री! क्या करेगा वनराज

स्टार प्लस का फेमस सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्‍ट देखने को मिल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में समर की हरकतों से हर कोई दुखी है.

तो वहीं वनराज भी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया और घरवालों के सामने अपने हक की बात करते हुए दिखाई दिया. वनराज अपने संघर्षो के बारे में घरवालों से  बताता है, जिससे घर के सदस्य काफी इमोशनल हो जाते हैं.

 

वनराज कहता है कि उसने इस घर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और आज उसके बच्चे कह रह है कि यह घर मेरा नहीं है. वह आगे ये भी कहता है कि मैंने जीवन में एक गलती की, शादीशुदा होते हुए भी मैंने काव्या से प्यार किया. और मुझे इसके लिए हमेशा सजा मिलती रहेगी?

ये भी पढ़ें- Pooja Gaur के नए शो ‘प्रतिज्ञा 2’ के लिए एक्स बॉयफ्रेंड राज अरोड़ा ने दी बधाई, शेयर किया पोस्ट

 

ये सारी बातें कहते हुए वनराज भी इमोशनल हो जाता है. आखिरी में उसने सबको फैसला सुना देता है कि उसने बहुत मेहनत से ये घर बनाया है, वो इसे छोड़कर कहीं नहीं जाएगा और काव्‍या भी उसके साथ इसी घर में रहेगी.

तो उधर काव्या ये बात सुनकर काफी खुश होती है. और वह वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. वो कहती है कि ये घर अनुपमा के नाम से है और अगर कोई अनुपमा की लाइफ में आता है तो बापूजी उसकी शादी कर देंगे और तुम्हें घर से निकाल देंगे. वनराज इन बातों को सुनकर अनुपमा से अपने घर लेने का फैसला करता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

 

खबर ये भी आ रही है कि सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अब अनुपमा की जिंदगी में एक नए शख्‍स की एंट्री होने वाली है. और ये शख्स अनुपमा का प्रेमी है.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद बदला अनुष्का शर्मा का लुक, देखें Viral Photo

ऐसे में जब उस शख्स को अनुपमा की सच्चाई पता चलती है, तो वह अनुपमा को स्वीकार करने और उसके करियर में उसकी मदद करने का फैसला करता है. अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्‍प होगा कि क्या अनुपमा अपनी प्रेमी को स्वीकार करेगी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें