Naagin 6: ऋषभ की दुल्हन बनीं प्रथा, अब शुरू होगी बदले की कहानी

एकता कपूर के सुपरहिट सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में नागिन का इंतकाम शुरू हो चुका है. एपिसोड में प्रथा और आदिनागिन मिलकर अपने दुश्मनों का सामना कर रही हैं. प्रथा गुजराल परिवार की बहू बन चुकी है और परिवार में आते ही प्रथा ने इंतकाम लेना शुरू कर दिया है. इस इंतकाम में आदिनागिन (महक चहल ) प्रथा का साथ दे रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

नागिन 6 में बीते एपिसोड की शुरूआत हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ हुई. प्रथा लंबा घूंघट ओढ़कर शादी के मंडप में पहुंच जाती है. इसी बीच लाइट चली जाती है. ऋषभ और रितेश लाइट ठीक करने चले जाते हैं. लाइट ठीक करते हुए ऋषभ अपने भाई से माफी मांगता है. जिसके बाद दोनों साथ में ड्रिंक करते हैं. दूसरी तरफ प्रथा का हाल देखकर उर्वशी को उस पर शक होने लग जाता है. शादी की रस्मों के दौरान उर्वशी प्रथा का चेहरा देखने की कोशिश करती है.

शादी के मंडप में बेहोश हुआ दूल्हा
उर्वशी मांग में सिंदूर भरवाने के बहाने से प्रथा का घूंघट उठा देती है.लेकिन प्रथा अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके खुद की पहचान बचा लेती है. इसी बीच दूसरे मंडप में दूल्हा बेहोश हो जाता है. उर्वशी को पता चलता है कि ऋषभ की जगह पर रितेश बैठा है. दूल्हे के बदलते ही घर में कोहराम मच जाता है.

ऋषभ और रितेश के बीच हुई लड़ाई
होश आते ही रितेश, ऋषभ पर भड़क जाता है. रितेश, ऋषभ से धोखा देने की वजह पूछता है. गुस्से में रितेश ऋषभ पर हाथ तक उठा देता है ,इसी बीच फैमिली वाले बीच में आ जाते हैं. रितेश, ऋषभ को शादी में जल रहे हवन कुंड की तरफ धक्का दे देता है. प्रथा, ऋषभ को अपने हाथ से रोक लेती है.

Video: कपिल के शो में रवीना टंडन का टिप-टिप डांस

बॉलीवुड फिल्म स्टार रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.  रवीना टंडन अक्सर डांस वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो रवीना ने शेयर किया है वो कुछ ज्यादा ही ख़ास है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और लगातार अपने खूबसूरत कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :नागिन 6 : जल्द होगी टीवी की सबसे जहरीली शादी! प्रथा

क्या ख़ास है वीडियो में

ये भी पढ़ें : सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ मुख्य भूमिका निभायेंगी 

दरअसल ये वीडियो बीते दिनों का है जब रवीना टंडन और कोरियोग्राफर -डायरेक्टर फराह खान ने ‘दोस्ती स्पेशल’ एपिसोड में गेस्ट बनकर ‘The Kapil Sharma Show’ शो में शिरकत की.

बता दें कि रवीना और फराह खान दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं और एक दूसरे के काफी क्लोज़ भी हैं.
इस एपिसोड में कपिल ने रवीना और फराह के साथ खूब मस्ती की थी. वीडियो में कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा और फराह खान रवीना टंडन के सुपरहिट गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करते दिख रहे हैं. जिसके बाद पीछे से अदाकारा रवीना टंडन उन्हें बीच में ज्वॉइन कर लेती है. इस दौरान अदाकारा रवीना टंडन अपने ही सुपरहिट गाने पर जमकर डांस करती दिखती हैं. ये वीडियो देखकर रवीना के फैंस भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें : शाहिद कपूर की बहन बनीं दुल्हन, ननद की शादी में दिखा

रवीना के मूव्स देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं कि ‘रवीना को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता.’

Lock Upp: सारा की इस बात को सुनकर रोए शिवम शर्मा

कंगना रनौत कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘Lock Upp’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो में 16 इंटरस्टिंग सेलेब्स हैं. पहले हफ्ते में मिले शो को जबरदस्त व्यूज बता रहे हैं कि शो के हिट होने के पूरे-पूरे चांस है.

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

‘Lock Upp’ में कैदी बने कंटेस्टेंट्स अपनी राय और व्यूज को खुलकर रखते हैं. लड़ाई और झगड़ों के साथ कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और अपने दिल का बातों को अब करने लगे हैं. हाल ही में ‘एमटीवी स्प्लिस्टविला’ के रनरअप रहे शिवम शर्मा ने एक्ट्रेस सारा खान से अपने प्यार की इजहार किया, जिसके बाद सारा ने जो कहा वो सुन एक्टर का दिल टूट गया और वह फूट-फूटकर रोने लगे.

ये था पूरा किस्सा

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

ये सारा किस्सा तब शुरू हुआ जब सारा ने सुबह-सुबह कागज के टुकड़ों से बने दिल को देखा और शिवम की भावनाओं का मजाक उड़ाया. सारा ने सीधे शिवम से कह दिया कि वह एक्टिंग कर रहा है, क्योंकि 2-3 दिन में किसी को प्यार नहीं होता. सारा की ये बात शिवम को अच्छी नहीं लगी और वह भावुक हो गए और रोने लगे. शिवम को रोता देख करणवीर बोहरा उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की.

शिवम ने करणवीर से कहा, सारा को लग रहा है कि मैं एक बच्चा हूँ और एक्टिंग कर रहा हूँ ,उसने मेरे प्यार को एक्टिंग बताया मैं हूं एक्सप्रेसिव तो हूं’.
हालाँकि करण ने शिवम् को समझाते हुआ कहते हैं कि सारा को ऐसा ही लगा, तो शिवम ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘वह कैसे सोच सकती है कि मैं शो के लिए एक प्रेम कहानी बना रहा हूं.’

शिल्पा शेट्टी ने मारी रोहित शेट्टी को बोतल, वीडियो वायरल

शिल्पा शेट्टी इन दिनों India’s Got Talent Season9  में जज बनी हैं. शिल्पा के अलावा वेटेरन एक्ट्रेस किरन खेर , रैपर बादशाह , और राइटर मनोज मुन्तशिर भी इस शो को जज कर रहे हैं. सोनी चैनल पर आने वाले इस रियलिटी शो में देश भर के लोगों को इस स्टेज पर अपने टैलेंट को दिखाने का मौका दिया जाता है.

इस शो से शिल्पा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिल्पा ने सेट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है ,सोशल मीडिया पर शिल्पा का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
फैंस जमकर इस वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं .5 घंटे पहले शिल्पा ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को शेयर किया था, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

क्या ख़ास है वीडियो में

दरअसल India’s Got Talent के अपकमिंग एपिसोड में रोहित शेट्टी गेस्ट बनकर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी का नाम सुनकर लोगों को अंदाज़ा हो चुका है कि इस एपिसोड में एक्शन का धमाकेदार तड़का देखने को मिलेगा.
इस वीडियो में रोहित शेट्टी, बादशाह से बात करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं, जबकि पीछे से शिल्पा शेट्टी उन्हें रोहित-रोहित कहकर पुकार रही हैं, लेकिन रोहित इधर बादशाह से बातचीत करने में बिजी हैं. शिल्पा के बार बार बोलने पर भी रोहित शिल्पा को इग्नोर करते हैं और हाथ से इशारा करते हैं. इस इशारे से साफ़ पता चलता है कि वह शिल्पा से यह कहना चाह रहे हैं कि रुको मैं अभी बादशाह से कुछ बात कर रहा हूं. तभी शिल्पा जोर से कहती हैं- ‘आता माझी सटकली’ और फिर एक कांच की बोतल रोहित के हाथ पर फोड़ देती हैं और चिल्लाकर बोलती हैं- ‘पिक्टर दो मुझे’.

इसके बाद रोहित कहते हैं- ‘पागल है क्या?’, इस पर शिल्पा बादशाह का गाना पागल है.. पागल है… जोर-जोर से गाने लगती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है.

सेट पर अक्सर तीनों जजेस को मस्ती करते हुए देखा जाता है.  हालाँकि ये एक फनी एक्ट था. जिसे शिल्पा ने बखूबी निभाया और लोगों ने इस एक्ट को काफी पसंद भी किया.

इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म सुखी’ का ऐलान किया है. शिल्पा ने बताया क्रू ने आज पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा ने किया है.इस फिल्म के जरिए सोनल जोशी भी निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं.बता दे कि शिल्पा काफी लम्बे समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने इस फिल्म कि घोषणा से पहले एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा  था, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं हैं मेरे ख्वाब.’

नागिन 6 : जल्द होगी टीवी की सबसे जहरीली शादी! प्रथा और ऋषभ करेंगे मंडप में हेराफेरी

एकता कपूर के सुपरनैचरल शो ‘नागिन 6’ में नागिन बनी तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल यानी प्रथा और ऋषभ की दुश्मनी का आगाज हो चुका है. सीरियल में अब तक दिखाया गया है कि प्रथा, ऋषभ को देश का दुश्मन समझती है और उसे मारने के लिए ऋषभ के घर तक पहुँच चुकी है.


प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) ऋषभ के घर की बहू बनने वाली है. ऋषभ से शादी करने की लिए प्रथा ने ऋषभ के भाई को मोहरा बनाया है.यही नहीं ऋषभ से शादी करने के लिए प्रथा पहले ऋषभ की मंगेतर को अपने रस्ते से हटाएगी.


नागिन 6 के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिन्हें देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों की शादी हो जाएगी.

घूँघट ओढ़ कर प्रथा करेगी साजिश

शादी में मंडप में जाने से पहले प्रथा ऋषभ की मंगेतर को अपने रास्ते से हटाएगी,और लम्बा घूँघट डालकर मंडप में एंट्री करेगी ताकि कोई उसे पहचान न सके.आने वाले एपिसोड में फैंस भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि घूँघट के पीछे आखिर किसका चेहरा छिपा है.

दूसरी और प्रथा की तरह ऋषभ भी सेहरे से अपना मुंह ढककर परिवार वालों को बेवकूफ बनाने वाला है. हैरानी की बात ये है कि दोनों की इस साज़िश का पता किसी को भी नहीं लगेगा और दोनों हेराफेरी से शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

सोशल मीडिया पर प्रथा और ऋषभ की शादी की तस्वीरें  काफी वायरल हो रही हैं. फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि प्रथा किस तरह से अपने दुश्मनों का सफाया करेगी.

YRKKH : हाई-वोल्टेज ड्रामे के बीच हुई अभिमन्यु और अक्षरा की शादी ,तस्वीरें हुई वायरल

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी टाइम के साथ काफी दिलचस्प होती जा रही है. कुछ समय पहले शो में देखा गया कि मनीष ने अक्षरा के साथ शादी के लिए अभिमन्यु को हाँ कर दी है. हालाँकि मनीष ने शादी के लिए अभिमन्यु के सामने एक शर्त भी रखी है .

क्या है शर्त
आने वाले एपिसोड में अक्षरा को पता चल जाएगा की मनीष ने अभिमन्यु के साथ शादी के लिए शर्त रखी है कि शादी के बाद अभिमन्यु अपने परिवार से अलग हो जाएगा. ये बात जानने के बाद अक्षरा, अभिमन्यु और मनीष से नाराज हो जाएगी.

अक्षरा को मनाएगा अभिमन्यु
अभिमन्यु अक्षरा को मनाने की लिए मिन्नत करने वाला है ,वहीं दूसरी तरफ मनीष भी अक्षरा के सामने अपनी गलती मान लेगा. इस रूठने मनाने के बीच सीरियल में आएगा एक ट्विस्ट.

View this post on Instagram

A post shared by @abhi_ra27

शादी करेंगे अक्षरा और अभिमन्यु

इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच अभिमन्यु और अक्षरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अभिमन्यु और अक्षरा शादी के मंडप में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. फोटोज़ में अभिमन्यु और अक्षरा शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

फैंस को आई कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) की याद

अक्षरा का ब्राइडल लुक देखकर फैंस को नायरा की याद आ गई है. नायरा ने भी अपनी शादी के दिन मंडप में काला चश्मा पहनकर एंट्री मारी थी. अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की फोटोज़ देखकर फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं,अब फैंस को एपिसोड्स में इन दोनों की असल शादी देखने का इंतज़ार है.

आखिर क्यों छोड़ा कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ ‘उपासना सिंह’ ने कॉमेडी शो, बताई ये वजह

अपने अभिनय और कॉमेडी से कपिल शर्मा ने दर्शकों का हमेशा मनोरंजन किया है. कपिल ने अपने शो की शुरुआत कलर्स चैनल पर ‘Comedy Nights With Kapil’ के नाम से की थी .लेकिन जब कपिल सोनी टीवी पर यह शो करने लगे तो उनके शो का नाम ही नहीं काम करने वाले कलाकार भी नए अंदाज़ में नज़र आए. सोनी चैनल पर कपिल के कॉमेडी शो का नाम है ‘The Kapil Sharma Show.’

शुरुआत में कपिल शर्मा के शो में उपासना सिंह उनकी बुआ के रोल में नज़र आती थीं. लेकिन जब कपिल सोनी टीवी पर गए तो वो वहां उपासना सिंह नजर नहीं आईं. तमाम लोगों और दर्शकों को यही लगता था कि दोनों के बीच में कोई तकरार हो गई है. लेकिन अब उपासना सिंह ने इतने टाइम बाद एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान कहा ‘जब मैं बुआ का किरदार निभा रही थी तो कपिल के साथ काम करने में मजा आया. बाद में, उन्होंने अपना खुद का शो शुरू किया और दूसरे चैनल में चले गए. मैं दूसरे चैनल में नहीं जा सकी क्योंकि मैंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और मुझे चैनल के लिए काम करना जारी रखना था. कपिल के साथ कोई अनबन नहीं थी लेकिन लोगों को लगा कि मैं उनके साथ काम करके खुश नहीं हूं.”

उपासना ने ये भी कहा कि”मैंने कपिल के साथ कुछ एपिसोड किए लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं कुछ मिनटों के लिए उनके शो का हिस्सा बनने के बजाय क्रिएटिव रूप से संतोषजनक कुछ करना चाहती हूं. कपिल और मैं अच्छी टर्म्स पर हैं और हम अकसर एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि वो किसी दिन मेरे लिए एक रोल लिखेंगे क्योंकि ये मेरे टैलेंट को सही ठहराएगा और एक एक्टर के रूप में मुझे क्रिएटिव रूप से संतुष्टी देगा.”

बालिका वधू को छोड़कर खतरों के खिलाडी के नए सीज़न का हिस्सा बनेंगी टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी !

इन दिनों रोहित शेट्टी के अच अवेटेड शो खतरों के खिलाड़ी 12 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. टीवी के चर्चित रिएलिटी शो का नया सीजन अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. मेकर्स टीवी और फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों को इस शो के लिए लगातार अप्रोच कर रहे हैं. बीते दिनों ही इस शो से कई लोगों के नाम भी जुड़े हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम लगातार सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पॉपुलर हुई इस हसीना को अपने शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : Smart Jodi Promo : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम Neil

 

शिवांगी जोशी इस समय कलर्स चैनल के डेली सोप ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) में नजर आती हैं. अगर सब कुछ ठीक हुआ तो जल्द ही टीवी की ये बहू खतरों से खेलती हुई नजर आएगी. बता दें कि इससे पहले शिवांगी जोशी ने किसी भी रिएलिटी शो में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में हो सकता है कि यह शो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो. हाल ही में बालिका वधू के 2 के बंद होने की ख़बरें सामने आईं थी. हालाकिं प्रोडक्शन की तरफ से अभी तक इस खबर को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि यह शो खतरों के खिलाड़ी 12 के आने से पहले बंद हो जाएगा या फिर शिवांगी खुद ही इस शो को अलविदा कहने वाली हैं?

ये भी पढ़ें : राहुल तिवारी: वेटर से फिल्म एडिटर…

शो से जुड़े रहे हैं इन लोगों के नाम

रोहित शेट्टी के शो से अभी तक बिग बॉस 15 फेम सिम्बा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज और रुबीना दिलैक जैसे तमाम कलाकारों के नाम जु़ड़ रहे हैं.

‘कच्चा बादाम’ सिंगर ‘भुबन बड्याकर’ हुए कार हादसे का शिकार, हॉस्पिटल में हुए भर्ती

कच्चा बादाम गाने से मशहूर हुए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) सड़क हादसे के दौरान घायल हो गए हैं. भुबन ने हाल ही में सेकंड हैंड कार खरीदी है. बीते सोमवार को ही भुबन बड्याकर कार चलाना सीख रहे थे और उसी वक्त यह हादसा हुआ. आनन-फानन में भुबन को नजदीक के ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो भुबन बड्याकर को सीने के अलावा शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है.

ये भी पढ़ें : हिना खान ने ब्लैक ड्रेस पहनकर कच्चा बादाम में दिए ग्लैमरस मूव्स, वायरल हुआ वीडियो

रातों रात सोशल मीडिया पर छाए भुबन

सोशल मीडिया में कितनी ताकत होती है इस बात का अंदाज़ा भुबन बड्याकर को देखकर लगाया जा सकता है. अपने छोटे से गांव में भुबन मूंगफली बेचने के लिए कच्चा बादाम गाना गाते थे ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनके पास आए. एक दिन उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया और कुछ ही दिन में देखते ही देखते यह वायरल भी हो गया. इस गाने के लिए एक म्यूजिक कम्पनी ने भुबन बड्याकर को लाखों रुपये भी दिए और उनका एक वीडियो भी रिलीज किया.

ये भी पढ़ें :हिप हॉप क्वीन राजा कुमारी ने रिलीज किया अपने हिट गानों

 

पश्चिम बंगाल के एक गांव में मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर अपने गाने कच्चा बादाम (Kacha Badam) की वजह से सुर्खियों में आए थे. सेलेब्स से लेकर आम जनता तक इस गाने पर सोशल मीडिया पर जमकर रील्स बनाते हैं.

नाइटक्लब में किया था परफॉर्म

बता दें कि कच्चा बादाम गाना सामने आने के बाद से भुबन बड्याकर को इस वक्त कई ऑफर्स मिल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कोलकाता के जाने-माने नाइटक्लब में भी परफॉर्म किया था. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी.

हिना खान ने ब्लैक ड्रेस पहनकर कच्चा बादाम में दिए ग्लैमरस मूव्स, वायरल हुआ वीडियो

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की खूबसूरत ‘अक्षरा’ यानी ‘हिना खान’ ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर हिना काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर हिना नए नए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हिना के फैंस उनके वीडियोज़ को काफी पसंद करते हैं और उनकी फैन फॉलोविंग की तादाद भी काफी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें : हिप हॉप क्वीन राजा कुमारी ने रिलीज किया अपने हिट गानों का कलेक्शन

इन दिनों एक्ट्रेस इजिप्ट में छुट्टियां बिता रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से वो फैंस का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)


इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस पहनकर ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) पर डांस करती नजर आ रही हैं. शार्ट ब्लैक ड्रेस में हिना ने अपने ग्लैमरस मूव्स से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. इस का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही घंटे पहले शेयर किया गया यह वीडियो अभी तक तीन लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : ‘भाभी जी घर पर हैं ‘ फेम ‘नेहा पेंडसे’ को रिप्लेस करेंगी टीवी

ये रिश्ता के अलावा हिना खान कसौटी ज़िंदगी और खतरों के खिलाडी जैसे शो में नज़र आ चुकी हैं. कसौटी ज़िंदगी की नामक सीरियल में कोमोलिका के रोल में हिना का हॉट अवतार दिखाई दिया. इसके अलावा हिना खान म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नज़र आती रहती हैं. ‘बारिश बन जाना’ और ‘मोहब्बत है’ उनके सुपरहिट म्यूज़िक वीडियोज़ हैं.

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)

पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो हिना के बॉयफ्रेंड का नाम रॉकी जयसवाल है. जो एक फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर हैं.हिना काफी सालों से रॉकी के साथ रिलेशनशिप में हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें