साल 2015 में फिल्म हीरो से अपना फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर सूरज पंचोली बहुत ही तेजी से कामयाबी की सीढियां चढते दिखाई दे रहे हैं. अपनी पहली फिल्म के लिए सूरज ने “फिल्मफेयर अवार्ड बेस्ट न्यूकमर” भी हासिल किया. सूरज ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनके लुक्स भी आजकल के यूवाओं में काफी पौपुलर हैं. तो चलिए हम आपको दिखाते हैं सूरज पंचोली के कुछ ऐसे चुनिंदा लुक्स जिसे आप जरूर ट्राय करने पर मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स
प्रिंटिड शर्ट...
View this post on Instagram
आजकल प्रिंटिड शर्टस् का फैशन काफी ट्रेंड में है तो वही फैशन फौलो करते हुए सूरज पंचोली ने अपना एक लुक फैंस के साथ शेयर किया है जिसमे उन्होनें ग्रीन कलर की प्रिंटिड शर्ट के साथ व्हाइट कलर की जींस पहनी हुई है. आप सूरज का ये कैसुअल लुक अपनी डेली रूटीन और कौलेज में ट्राय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट
फंकी लुक...
इस फंकी लुक में सूरज ने व्हाइट कलर की प्लेन टी शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की शर्ट कैरी की हुई है और साथ ही उन्होनें औरेंज कलर का ट्राउसर पहना हुआ है जो कि काफी फंकी लग रहा है. आप भी ये लुक अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट करते समय ट्राय कर सकते हैं.