हिमाचल प्रदेश की सभी चारों लोकसभा सीटों से भाजपा ने जीत हासिल कर ली है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चित मंडी सीट रही. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जीत ने सभी को चौंका कर रख दिया. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को भारी मतों से हराया. लेकिन पूरी राजनीति में कंगना की जीत में अगर किसी ने रंग दिखाया तो वे है उनकी हिमाचली टोपी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


कंगना रनौत ने जब भी राजनीति रैलियों में शामिल हुई है उन्होंने अपनी टोपी का रंग हर जगह दिखाया. बता दें कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश से ही है उनका पैतृक गांव हिमाचल है. जहां की उन्होंने टोपी हर राजनीति मंच में पहनी और यही टोपी ने उनकी जीत की इज्जत रखी हैं और इसी टोपी ने विक्रमादित्य सिंह को मात दे दी.

जब चंबा पहुंची तो दिखाया हिमाचली टोपी का रंग. जिसके बाद इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कूल्लू पहुंच भी लोगों की बीच पहनी थी रंगीन हिमाचली टोपी, लोगों पर खूब लुटाया था प्यार.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

रामपुर में भी मंच पर टोपी पहन नजर आई थी कंगना रनौत.

बता दें कंगना अपनी हिमाचली टोपी पहन होली पर भी फोटो शेयर की थी. जिसके बाद लोगों ने कमेंट्स की बौछार लगा दी थी. ये फोटो उन्होंने टिकट मिलने के बाद ट्विटर पर शेयर की थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...