सरस सलिल विशेष
सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रीटमैंट
बोटोक्स: बोटोक्स का इंजैक्शन मसल्स यानी मांसपेशियों में लगाया जाता है. इस से उम्र कम लगने लगती है, क्योंकि यह त्वचा पर उभरी लकीरों व झुर्रियों को मिटाने का काम करता है. इस का असर स्थायी नहीं रहता. समयसमय पर इंजैक्शन लगवाते रहना पड़ता है. 28 से ले कर 65 साल तक के लोग इस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
COMMENT