इंसपेक्टर भीमसिंह पटेल को पुलिस विभाग की सेवा करते लंबा समय बीत चुका था, लेकिन 20 फरवरी, 2022 को उन के साथ यह पहली बार हुआ था कि नए थाने का चार्ज संभालते ही उन्हें हत्या जैसी गंभीर वारदात से दोचार होना पड़ा. हुआ यह कि जिस दिन इंसपेक्टर भीमसिंह पटेल ने उज्जैन जिले के तराना थाने का चार्ज संभाला ही था कि इलाके के गांव कनादी जिवासी जितेंद्र सिंह ने खुद थाने आ कर उन्हें बताया कि कल रात से लापता हुई उस की 27 वर्षीय पत्नी भागवंता बाई की लाश आज सुबह गांव के बाहर पड़ी मिली है. उस ने टीआई पटेल को यह भी बताया कि भागवंता बाई का सिर बुरी तरह कुचला है इस से लगता है कि किसी ने उस की क्रूरता से हत्या की है.

थाने की जिम्मेदारी मिलते ही सामने आई इस गंभीर वारदात की सूचना उन्होंने तत्काल एसडीपीओ राजाराम आवाश्या और एसपी (उज्जैन) सत्येंद्र कुमार शुक्ला को दे कर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. गांव में भागवंता बाई के घर के पिछवाड़े कुछ ही दूरी पर उस का सिर कुचला शव पड़ा था. शव के पास ही भारी वजन वाले कई खून सने पत्थर पड़े थे. इस से उन्होंने अंदाजा लगा लिया कि हत्यारे गिनती में 2 से भी ज्यादा रहे होंगे. इसी बीच एसपी सत्येंद्र शुक्ला के निर्देश पर एएसपी आकाश भूरिया के अलावा एफएसएल की टीम के साथ डौग स्क्वायड ने भी गांव में पहुंच कर अपना काम शुरू कर दिया.
इस बीच प्रारंभिक पूछताछ में मृतका भागवंता बाई के पति जितेंद्र ने बताया कि वह रोज की तरह कल मैसोदा कोल्ड स्टोरेज में हम्माली का काम खत्म कर रात लगभग 12 बजे घर लौटा तो पत्नी भागवंता बाई की गैरमौजूदगी में बच्चों को रोता पाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...