फतेहपुर सीकरी में 22 अक्तूबर को स्विटजरलैंड के युगल पर हमले के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस मामले में कल शाम तक पांच हमलावर गिरफ्तार भी कर लिए गए. गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि उन्होंने सनक में पत्थर मार दिए थे. स्मारक से करीब दो किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के पास वारदात हुई थी.

पहले दिन पुलिस ने यह कहकर मामले को हल्का कर दिया था कि विदेशी पर्यटक कोई कार्रवाई नहीं चाहते. गुरुवार को मुख्यमंत्री के आगरा दौरे के दौरान यह मामला सुर्खियों में आ गया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने योगी सरकार से रिपोर्ट मांगी. खुद मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए. शाम तक पांच आरोपी मुकुल, राहुल, पंकज, सनी और हनीफ पकड़ भी लिए गए. एसपी देहात पश्चिम अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है.

केंद्र ने यूपी से रिपोर्ट तलब की

केंद्र सरकार ने फतेहपुर सीकरी में स्विटजरलैंड के युगल पर हुए हमले की घटना पर गहरी चिंता जताते हुए यूपी सरकार से रिपोर्ट तलब की है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस ने इस संबंध में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा है. स्विस नागरिक क्वेंटिन जेरेमी क्लेर्क अपनी प्रेमिका मेरी द्रोज के साथ रविवार 22 अक्तूबर को फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने उनपर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...