संगीत में टौपर बने गणेश को यह भी पता नहीं है कि गायन में अंतरा और मुखड़ा किस चिड़िया का नाम है. सारेगामा को हारमोनियम पर बजाना तो दूर वह बोल भी नहीं सकता है. उसे न तो किसी संगीतकार का नाम पता है और न ही किसी क्लासिकल गायक के बारे में रत्तीभर जानकारी है. इस के बाद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उसे साल 2017 के इंटर का टौपर बना दिया. गणेश को संगीत की लिखित परीक्षा में 100 में से 83 और प्रैक्टिकल में 70 में से 65 नंबर मिले थे. उसे हिंदी में 92, इतिहास में 80, समाजशास्त्र में 80 और मनोविज्ञान में 59 नंबर मिले थे.

कुछ इसी तरह की कहानी पिछले साल की स्टेट टौपर रूबी राय की भी थी, जिसे इतना भी पता नहीं था कि किस सब्जैक्ट में किस चीज की पढ़ाई होती है. इंटर में आर्ट्स टौपर रही रूबी राय से जब यह पूछा गया था कि पौलिटिकल साइंस में किस चीज की पढ़ाई होती है, तो उस ने कुछ देर सोचने के बाद जवाब दिया था कि पौलिटिकल साइंस में खाना बनाने की पढ़ाई होती है. रूबी राय को कुल 500 में से 444 नंबर मिले थे.

इस साल भी बिहार में इंटरमीडिएट की आर्ट्स की परीक्षा में स्टेट टौपर बने गणेश पर कई तरह की गड़बड़ी करने का मामला दर्ज हो चुका है और इस के साथ ही एक बार फिर बिहार की पढ़ाईलिखाई के सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं. इस साल के स्टेट टौपर पर उम्र की हेराफेरी करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फर्जी आर्ट्स टौपर गणेश कुमार के पटना के मुसल्लहपुर महल्ले के घर से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...