कालका से शिमला की ओर कोही रेलवे सुरंग के पास चादर में लिपटी 2 लाशें पड़ी देख कर लोग इकट्ठा हुए, तो पता चला कि दोनों ही लाशें औरतों की थीं. फरवरी के पहले हफ्ते में हुए इस हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया.

आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ हुई, तो सभी ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. मुंहनाक बंद कर उन की हत्या की गई?थी. लैब से जांच के बाद विशेष जांच टीम ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया व इन औरतों की पहचान के लिए सभी जगह फोटो भेज कर जांच को आगे बढ़ाया, तो मालूम हुआ कि ये लाशें ऊना व पंजाब के बठिंडा की औरतों की थीं. वे दोनों ही औरतें ब्यूटीपार्लर में काम करती थीं और साथ में ही रहती थीं.

पंचकूला व चंडीगढ़ के ब्यूटीपार्लर में गहन पूछताछ की गई. दूसरे राज्यों के सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर रखी गई. वे दोनों औरतें पति से अलग रहती थीं. गीता, 31 साल, पत्नी जसवाल, बठिंडा (पंजाब) व निशा, 27 साल, पत्नी सनी, अंबऊना की रहने वाली थी. उन दोनों की काल डिटेल को भी चैक किया गया. परिजनों से पूछताछ पर पता चला कि वे दोनों पंचकूला व चंडीगढ़ के ब्यूटीपार्लर में काम करती थीं. उन की जानपहचान पंचकूला में हुई जो दोस्ती में बदल गई, तो दोनों ने जीरकपुर में कमरा लिया व वहीं रहने लगीं.

पुलिस ने भी हत्यारों को पकड़ने के लिए पूरा जोर लगा रखा था, ताकि इस शांत राज्य में अपराध की बुनियाद डालने व लोगों को डराने वालों को बेनकाब कर सजा दी जा सके.

शातिर मजे से घूम रहे थे, लेकिन पुलिस उन्हें ढूंढ़ रही थी. बारबार सीसीटीवी कैमरों पर गौर किया गया तो एक बाहरी नंबर प्लेट वाली कार हत्याकांड वाले दिन कालका की तरफ से हिमाचल प्रदेश में दाखिल हुई, तो कुछ समय बाद ही वापस लौट गई. इसी नंबर की जांच कर पूछताछ व सख्ती की गई. यहां आने की ठोस वजह न बता पाने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया तो काफी बड़ी कामयाबी हाथ लगी. आरोपियों को जुर्म कबूलने के सिवा कोई चारा न दिखा तो इस दोहरे हत्याकांड से भी पुलिस ने परदा उठा दिया.

जितेंद्र, 43 साल, खरड़ (मोहाली) व दिनेश, 32 साल, रोपड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किए जाने पर कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेजा. दोनों आरोपी पेशे से ड्राइवर हैं. कसौली कोर्ट से उन्हें रिमांड मिली है, क्योंकि जहां लाशें फेंकी गई थीं, वह इलाका कसौली के तहत ही आता है.

अभी तक हत्यारों ने ज्यादा नहीं बताया है, लेकिन दोनों ही औरतों गीता व निशा की हत्या को इन्होंने खरड़ के ही एक निजी फ्लैट में अंजाम दिया है, जहां दोनों हत्यारे जितेंद्र व दिनेश पेशे से चालक हैं. इन्हीं कडि़यों को जोड़ कर आगे की तफतीश जारी है.

कसौली मशहूर पर्यटक स्थल है व हिमाचल प्रदेश शांत राज्य है, लेकिन यहां ऐसे अपराधों का लगातार बढ़ते जाना गहरी चिंता की बात है. हत्यारों का इतनी दूर से यहां आ कर लाशों को फेंकना बड़ी साजिश का ही हिस्सा है, लेकिन उन की योजना फेल हो गई और वे आज पुलिस हिरासत में हैं.

सच व अपराध महक की तरह हैं. इन्हें लंबे समय तक झूठ व चालाकी के दम पर छिपाया या दबाया नहीं जा सकता. कानून में देर तो है, लेकिन अंधेर नहीं.

मुकेश विग      

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...