26 सितंबर, 2022 को कोच्चि शहर के एक थाने में शिकायत मिली थी, जिस में एक औरत ने बताया था कि उस की 50 साल की बहन पद्मा कई दिनों से लापता है, जो कुछ महीने पहले से ही कोच्चि में रह रही थी. इस से पहले वह तमिलनाडु के धर्मापुरी इलाके में रहती थी.

पुलिस द्वारा जब पद्मा के फोन की जांच हुई, तो उस में किसी रशीद उर्फ मोहम्मद शफी का नंबर भी था. पुलिस ने शक के आधार पर उस के बारे में जानकारी जुटाई और हिरासत में ले कर पूछताछ की, तबएक सनसनीखेज जानकारी सामने आई.

पता चला कि एक औरत की नहीं, बल्कि 2 औरतों की नरबलि दी गई थी. दूसरी औरत का नाम रोजलीन था, जो 49 साल की थी.

पद्मा और रोजलीन में दोनों लौटरी वैंडर थीं. रशीद ने उन्हें झांसा दिया था कि अगर वे एक खास जगह पर एकसाथ काला जादू करेंगी, तो उन्हें पैसे के तौर पर काफी ज्यादा फायदा होगा.

पद्मा और रोजलीन को पैसों की जरूरत थी, इसलिए वे जल्दी ही रशीद के झांसे में आ गईं और अपनी जान से हाथ धो बैठीं. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि रोजलीन 8 जून, 2022 को ही लापता हो गई थी. वह एर्नाकुलम जिले की रहने वाली थी.

रोजलीन की बेटी मंजू उत्तर प्रदेश में टीचर है. उसे जब अपने मां की कोई जानकारी नहीं मिली, तब केरल आ कर उस ने 17 अगस्त, 2022 को कैलडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था.

ये भी थे शामिल

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...