कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ब्लाइंड मर्डर ने उड़ाई पुलिस की नींद

लाश की शिनाख्त के लिए उन्होंने मृतका का हुलिया तथा उस के फोटो के पोस्टर छपवा कर इटावा तथा उस के आसपास के जिलों के सभी सार्वजनिक स्थानों पर चिपकवा दिए. गुमशुदा तलाश केंद्र तथा इटावा के सभी 20 थानों से भी पता किया गया, लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी. किसी भी थाने में इस हुलिए की महिला की गुमशुदगी की सूचना दर्ज नहीं थी.

कई दिन बीत जाने के बाद भी जब महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, तब इस ब्लाइंड मर्डर का रहस्य उजागर करने के लिए एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने पुलिस की एक टीम गठित की और इस टीम की जिम्मेदारी सौंपी एसपी (देहात) सत्यपाल सिंह को. सहयोग के लिए क्राइम ब्रांच की टीम तथा एएसपी कपिल देव सिंह एवं डीएसपी (भरथना) विजय सिंह को भी लगाया गया.

गठित टीम ने सब से पहले कौआ गांव के लोगों से पूछताछ की. गांव के लोगों ने बताया कि घटनास्थल लगभग एक किलोमीटर दूर है और सुनसान जगह है. हत्या देर रात की गई थी. इसलिए हम ने न तो हत्यारोें को देखा और न ही गोली चलने की आवाज सुनी. उन्होंने यह भी कहा कि महिला उन के क्षेत्र की नहीं है. उसे दूरदराज क्षेत्र से किसी वाहन से लाया गया होगा.

ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम फिर से घटनास्थल पहुंची और खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान थानाप्रभारी गंगादास की निगाह कागज के एक टुकड़े पर पड़ी. उन्होंने उस टुकड़े को उठा कर देखा तो वह टोकननुमा पर्ची थी, जिस पर ‘कटियार ट्रैवल एजेंसी, नोएडा’ लिखा था. उन्होंने उस पर्ची को सुरक्षित कर लिया.थानाप्रभारी गंगादास ने घटनास्थल से पर्ची मिलने की जानकारी टीम के अन्य सदस्यों तथा एसपी (देहात) सत्यपाल सिंह को दी. इस पर सत्यपाल सिंह ने टीम को नोएडा जाने तथा ट्रैवल एजेंसी के मालिक से पूछताछ करने का आदेश दिया. दरअसल, सत्यपाल सिंह को पर्ची देख कर अंधेरे में उजाले की एक किरण नजर आने लगी थी.

28 जून, 2022 को पुलिस टीम सैक्टर 49, नोएडा स्थित कटियार ट्रैवल एजेंसी पहुंची और अपने आने का मकसद तथा पर्ची दिखा कर एजेंसी मालिक से पूछताछ की. एजेंसी मालिक ने पर्ची देख कर बताया कि वह इस तरह की पर्ची टोकन 2 साल पहले अपने टैक्सी ड्राइवरों को देता था. लेकिन कोरोना काल में बंद कर दी थी.उस ने यह भी बताया कि 3 साल पहले उस की एजेंसी में सतीश चंद्र यादव नाम का ड्राइवर टैक्सी चलाता था. वह मूलरूप से इटावा जिले के रमपुरा गांव का रहने वाला था. कोरोना काल में उस की छुट्टी कर दी थी.

ट्रैवल एजेंसी की पर्ची ने पहुंचाया कातिल तक

रमपुरा गांव का नाम सुन कर थानाप्रभारी गंगादास का माथा ठनका, क्योंकि रमपुरा गांव उन के ही थाना क्षेत्र में था और जिस जगह महिला का कत्ल हुआ था, वहां से 2 किलोमीटर दूर रमपुरा गांव था.
अब उन के दिमाग में विचार कौंधा, ‘क्या उस अज्ञात महिला का कातिल सतीश चंद्र ही है? क्या वही उसे पूजा के बहाने वहां लाया था? क्या मृत महिला उस की पत्नी थी या फिर प्रेमिका?’
इन सब के जवाब तभी संभव थे, जब सतीश चंद्र पकड़ में आता. ट्रैवल एजेंसी के मालिक से पूछताछ कर पुलिस टीम वापस लौट गई.

टीम ने सारी जानकारी एसपी (देहात) सत्यपाल सिंह को दी. श्री सिंह को लगा कि अब हत्या का खुलासा जल्द ही हो जाएगा. उन्होंने तुरंत सतीश चंद्र यादव को गिरफ्तार कर उस से सघन पूछताछ करने का आदेश पुलिस टीम को दिया.आदेश पाते ही पुलिस टीम ने सतीश के रमपुरा गांव स्थित घर पर दबिश डाली. लेकिन वह हाथ नहीं आया. सतीश चंद्र घर से फरार हो गया था. पुलिस टीम ने उस के कई संभावित ठिकानों पर भी उसे तलाश किया. लेकिन वह पुलिस को चकमा दे गया. आखिर ऊसराहार थानाप्रभारी गंगादास ने सतीश चंद्र यादव की टोह में खास खबरियों को लगा दिया.

एक नहीं 2 हत्याओं का राज उगला

पहली जुलाई, 2022 की सुबह 5 बजे एक खास मुखबिर ने थानाप्रभारी को सूचना दी कि सतीश इस समय भाऊपुर अंडरपास पर मौजूद है. चूंकि मुखबिर की सूचना महत्त्वपूर्ण थी, अत: गंगादास पुलिस टीम के साथ भाऊपुर अंडरपास जा पहुंचे. पुलिस को देख कर सतीश तेजी से भागा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. सतीश को थाने लाया गया.थाने में जब उसे मृत महिला के फोटो दिखाए गए तो उस ने उसे पहचानने से साफ इंकार कर दिया. लेकिन उस की घबराहट और हावभाव बता रहे थे कि वह कुछ छिपा रहा है. तब उस पर सख्ती बरती गई. फिर वह मुंह खोलने को मजबूर हो गया.

सतीश ने बताया कि मृतक महिला उस के दोस्त गजेंद्र की पत्नी मिथलेश थी. जो राजस्थान के झुंझनू की रहने वाली है. इस के बाद सतीश ने एक नहीं, 2 मर्डर का खुलासा किया. उस ने मिथलेश के पति गजेंद्र की हत्या का भी खुलासा किया. इस खुलासे से पुलिस दंग रह गई.पुलिस ने सतीश की जामातलाशी ली तो उस के पास से एक तमंचा व 2 कारतूस बरामद किए. उस की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली. इस के अलावा मृतका मिथलेश का आधार कार्ड व कुछ जेवर भी बरामद कर लिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...