आज की युवा लड़कियों के लिए पारिवारिक, सामाजिक अथवा मानसिक स्तर में से किसी एक में सुदृढ़ होना जरूरी है. क्योंकि जो युवा लड़कियां इन में से हर स्तर पर कमजोर होती हैं, उन्हें पथभ्रष्ट करने वालों की समाज में कमी नहीं है.