कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सौजन्य- मनोहर कहानियां

35साल की उम्र, गोरा रंग, तीखे नाकनक्श और गठीले बदन की सुनीता ठाकुर भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप की निवासी थी. अपनी अदाओं से वह लड़कों को दीवाना बना देती थी. जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही उस के हुस्न के चर्चे मंडीदीप की गलियों में होने लगे थे.

सुनीता के रंगढंग देख कर उस के पिता मानसिंह ठाकुर ने उस की शादी होशंगाबाद के पास के गांव में रहने वाले गणेश राजपूत से कर दी. सुनीता और गणेश के 3 बेटे और एक बेटी थी.

सन 2013 में सुनीता अपने पति गणेश और बच्चों के साथ गांव से आ कर होशंगाबाद के बालागंज में किराए के मकान में रहने लगी. उस की खूबसूरती देख कर कोई यकीन नहीं कर सकता था कि सुनीता 4 बच्चों की मां भी है.

गणेश की माली हालत अच्छी नहीं थी, मगर सुनीता हालात से समझौता करने वाली लड़की नहीं थी. फैशनपरस्त और मौडर्न खयालों की बिंदास युवती को घरपरिवार की बंदिशें ज्यादा दिनों तक रोक नहीं पाईं और एक दिन पति का घर छोड़ वह वापस मंडीदीप में आ कर रहने लगी.

सुनीता अब तितली की भांति तरहतरह के फूलों की महक लेने लगी. उस ने अपनी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसा कर ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरू कर दिया था. देखते ही देखते वह कार में चलने लगी और उस के हाथों में महंगे स्मार्टफोन रहने लगे.

ये भी पढ़ें- Manohar Kahaniya: पुलिस में भर्ती हुआ जीजा, नौकरी कर रहा साला!

सुनीता पहले फेसबुक और सोशल मीडिया के जरिए होशंगाबाद जिले के नौजवानों से दोस्ती करती थी.

नजदीकियां बढ़ने पर वह दोस्तों को होटल में ले जा कर उन के साथ अंतरंग संबंध बना कर मोबाइल फोन में वीडियो बना लेती. फिर ब्लैकमेलिंग का खेल खेल कर युवकों से पैसा वसूल करने लगी.

उस ने इसी तरह से होशंगाबाद जिले के सोहागपुर के एक युवा व्यापारी विनोद रघुवंशी को भी फांस लिया था. 17 मार्च, 2021 की बात है. विनोद रघुवंशी के मोबाइल पर सुनीता ने फोन किया, ‘‘विनोदजी, मुझे आप से जरूरी बात करनी है और आप फोन तक नहीं उठा रहे.’’

‘‘हां बताइए, क्या कहना चाहती हैं आप?’’ विनोद रघुवंशी ने पूछा.

‘‘देखो, इस समय मेरे पास 2-3 लड़कियां हैं. एक रात के 2 हजार रुपए लगेंगे.’’ सुनीता बोली.

विनोद ने सुनीता को डांटते हुए कहा, ‘‘नहीं, मुझे किसी की जरूरत नहीं है, अब मुझे कभी फोन मत करना.’’ विनोद ने फोन कट कर के उस के नंबर को ब्लौक लिस्ट में डाल दिया.

सुनीता ने फांसा विनोद रघुवंशी को

सुनीता तो जैसे विनोद के पीछे ही पड़ गई थी. 21 मार्च को सुनीता ठाकुर सोहागपुर पहुंची और दूसरे नंबर से विनोद रघुवंशी को फोन कर के उस से एक बार मिलने को कहा. सुनीता के बारबार के फोन काल से परेशान हो कर विनोद ने उस से मिलने का फैसला किया और सुनीता से मिलने पहुंच गया. सोहागपुर में नए थाने के सामने एक कार में सुनीता ठाकुर के साथ एक महिला और एक युवक भी था.

जब विनोद रघुवंशी सुनीता ठाकुर से मिला तो सुनीता ने कहा, ‘‘देखो, मेरे पास जो 2 लड़कियां हैं, वो एकदम मस्त हैं. उन से मिलोगे तो खुश हो जाओगे. चाहो तो अभी उन्हें हमारे साथ चल कर देख सकते हो.’’

ये भी पढ़ें- Best of Satyakatha: डोली के बजाय उठी अर्थी

‘‘मुझे इस की कोई जरूरत नहीं है.’’ विनोद ने कहा.

सुनीता विनोद पर काफी दबाब बनाती रही, लेकिन उस ने उस की एक न सुनी. उस से जल्द ही पीछा छुड़ा कर वह अपने खेत की तरफ चला गया.

दूसरे दिन 22 मार्च को सुनीता ने दोबारा किसी नए नंबर से विनोद को फोन किया और धमकी दे क र कहने लगी, ‘‘मैं तुम्हारे घर पुलिस ले कर आ रही हूं.’’

यह सुन कर विनोद चौंक गया, ‘‘पुलिस… मैं ने ऐसा क्या कर दिया?’’

विनोद के इतना कहने के बाद सुनीता ने उसे वाट्सऐप से एक शिकायती पत्र की कौपी भेजी. उस पर 22 मार्च की ही होशंगाबाद के सिटी थाने की मोहर भी लगी हुई थी.

थानाप्रभारी को दिए गए उस पत्र में सुनीता ठाकुर ने आरोप लगाया था कि विनोद रघुवंशी ने मेरे साथ शादी का झांसा दे कर 4 दिन

तक गलत काम किया और पचमढ़ी घुमाने ले गया था.

इसे देख कर विनोद डर गया. उस ने सुनीता को फोन लगा कर कहा, ‘‘मैडम, मैं ने ऐसा क्या कर दिया जो तुम ने मेरे खिलाफ पुलिस में यह शिकायत की है.’’

‘‘यह बात तो तुम कोर्ट में कहना. पुलिस जब तुम्हें कूट कर जेल भेज देगी तब कोर्ट में तुम्हें अपनी बात कहने का मौका मिलेगा.’’ सुनीता ने धमकाया.

‘‘मैडम, इस शिकायत को वापस ले लो और इस के बदले में जो चाहती हो बता दो.’’ विनोद गिड़गिड़ाते हुए बोला.

ये भी पढ़ें- Best Of Manohar Kahaniya: आधी रात के बाद

‘‘अगर तुम पुलिसकचहरी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते तो 2 लाख रुपए दे दो.’’

‘‘2 लाख तो अभी मेरे पास नहीं हैं. अभी मेरे पास 20-25 हजार हैं,’’ वह बोला.

‘‘ठीक है, अभी यह दे दो. बाकी बाद में दे देना.’’ सुनीता ने कहा.

30 मार्च को विनोद सुनीता ठाकुर के बताए स्थान पर पैसे पहुंचाने के लिए सोहागपुर से होशंगाबाद चला गया. वहां पहुंच कर उस ने सुनीता ठाकुर को फोन किया, तो उस का फोन बंद मिला.

काफी देर बाद भी जब उस का फोन नहीं मिला तो विनोद वापस लौट आया. लेकिन उस के मन में सुनीता की उस शिकायत का डर बैठा हुआ था.

रुपए के लेनदेन से मामला हुआ उजागर

इस के बाद वह डरी हुई हालत में विधायक सीताशरण शर्मा से मिलने पहुंच गया. विनोद ने अपने साथ हुई ब्लैकमेलिंग की पूरी कहानी विधायक को बताई. विधायक सीताशरण शर्मा ने विनोद से पूछा, ‘‘तुम ने उस महिला के साथ कोई गलत काम तो नहीं किया?’’

अगले भाग में पढ़ें- वीडियो से हुई ब्लैकमेलिंग

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...