कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सौजन्य- सत्यकथा

गांव में रहने वाली पत्नी शाहिदा को रईस शेख अपने साथ मुंबई लिवा लाया था. लेकिन शाहिदा को मुंबई की ऐसी हवा लगी कि उस के पैर बहक गए और वह पड़ोसी युवक अनिकेत मिश्रा उर्फ अमित से जुनूनी इश्क करने लगी. 25मई, 2021 की बात है. मुंबई के दहिसर (पूर्व) इलाके की रहने वाली शाहिदा थाना दहिसर पहुंची. थाने में उस समय सबइंसपेक्टर सिद्धार्थ दुधमल ड्यूटी पर तैनात थे. शाहिदा ने उन से मुलाकात कर कहा, ‘‘साहब, पिछले 4 दिन से मेरे पति रईस शेख गायब हैं. हम ने उन्हें काफी तलाश किया, लेकिन उन का कहीं पता नहीं चला. मुझे उन्हें ले कर बहुत घबराहट हो रही है.’’

उस की बात सुनते ही उन्होंने तुरंत सवाल किया, ‘‘अब तक तुम कहां थीं? 4 दिनों से तुम्हारा पति गायब है और तुम्हें आज 5वें दिन रिपोर्ट दर्ज कराने की याद आई है?’’

‘‘साहब, वह 21 मई की शाम को घर से कहीं गए थे. वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गए थे. मैं ने सोचा कि कहीं आसपास गए होंगे, कुछ देर में आ जाएंगे. जब वह वापस नहीं आए तो मैं खुद ही उन की तलाश करने में लग गई. मैं ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित उन के गांव व रिश्तेदारियों में भी फोन किया. जब उन का कुछ पता नहीं चला तो आज थाने आ गई.’’

2-4 सवाल कर के एसआई सिद्धार्थ दुधमल ने रईस शेख की गुमशुदगी दर्ज कर ली. इस के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी थाने में ही मौजूद इंसपेक्टर मराठे और असिस्टेंट इंसपेक्टर जगदाले को दी तो उन्होंने भी शाहिदा को बुला कर उस से पूछताछ की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...