सौजन्य-मनोहर कहानियां
ढाई वर्ष पहले अवधेश ने बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर की निर्मल रेजीडेंसी में अपना निजी मकान ले लिया था. पहले वह मकान विनीता के नाम लेना चाहते थे. लेकिन उस की बातें और हरकतों से उन का मन बदल गया. वह विनीता व बेटे के साथ अपने नए मकान में आ कर रहने लगे.
बढ़ते आपसी विवादों में विनीता अवधेश से नफरत करने लगी थी. उस ने शादी से पहले सोचा था कि अवधेश उस के कहे में चलेंगे, उस की अंगुलियों के इशारे पर नाचेंगे, लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ. पैसों के लिए उसे अवधेश का मुंह देखना पड़ता था.
अवधेश अपनी सैलरी से विनीता को उस के खर्च के लिए 3 हजार रुपए महीने देते थे. उस में विनीता का गुजारा नहीं होता था. अपने खर्चे को देखते हुए विनीता ने घर में ही ‘रिलैक्स जोन’ नाम से एक ब्यूटीपार्लर खोल लिया.
विनीता अपनी छोटी बहन ज्योति की ससुराल जाती थी. वहीं पर उस की मुलाकात सिपाही अंकित यादव से हो गई. अंकित यादव बिजनौर का रहने वाला था. उस समय उस की पोस्टिंग मैनपुरी में थी. अंकित अविवाहित था और काफी स्मार्ट भी. विनीता से उस की बात हुई तो वह उस के रूपजाल में उलझ कर रह गया. फिर दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे.
ये भी पढ़ें- बर्दाश्त की हद – भाग 1
एक दिन अंकित विनीता से मिलने बरेली आया. दोनों एक होटल में मिले. उस दिन से दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. वह विनीता से मिलने अकसर बरेली आने लगा.
बड़े सपने देखने वाली को मिली सपने दिखाने वाली कंपनी