मूलरूप से कर्नाटक की रहने वाली शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी मुंबई में दवा निर्माण का कारोबार करते थे इसलिए शिल्पा बचपन से ही मुंबई मे पलीबढ़ी और बाद में मौडलिंग करतेकरते फिल्मों का सफर शुरू हो गया. पहली फिल्म बाजीगार ने ही उन्हें शोहरत की बुलदियों पर पहुंचा दिया. इस के बाद उन्होंने कई चर्चित और सफल फिल्मों में काम किया.
शिल्पा से शादी के बाद राज कुंदा ने शिल्पा के लिए जुहू सी बीच पर एक आलीशान बंगला खरीदा और उस का नाम ‘किनारा’ रखा. करीब 70 करोड़ की कीमत का ये बंगला भव्यता और लोकेशन के लिहाज से बौलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बंगले के बाद तीसरे नंबर पर गिना जाता है.
शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी 2016 में अपने पति सुरेंद्र शेट्टी की मौत के बाद अब शिल्पा के पास ही रहती हैं. शिल्पा की एक छोटी बहन शमिता शेट्टी भी हिन्दी फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री हैं.
शिल्पा से शादी के बाद राज कुंद्रा की किस्मत का सितारा कुछ ऐसे चमका कि उस के बाद उस ने कई बडे़ बिजनैस शुरू किए. उस के ऊपर दौलत तो बरसने ही लगी, साथ ही एक जानीमानी अभिनेत्री का पति होने के कारण शोहरत भी उस के कदम चूमने लगी.
कभी 2 हजार यूरो से पश्मीना शाल का बिजनैस शुरू करने वाला राज कुंद्रा अब करीब 2700 करोड़ की संपत्तियों का मालिक और दरजन भर कंपनियों का स्वामी था.
ये भी पढ़ें- Satyakatha: बेटे की खौफनाक साजिश- भाग 1
दिल्ली, लंदन और दुबई में उस के आलीशान घर हैं. राज कुंद्रा इन दिनों एक ऐसा बिजनेसमैन था, जिस की खबरें फाइनेंस सेक्शन से ज्यादा अखबार के एंटरटेनमेंट और पेज थ्री सेक्शन में छपती थीं. लेकिन अब कुंद्रा की डर्टी पिक्चर सामने आने के बाद अचानक वह नायक से खलनायक बन गया है.