गोकशी के शक में बुलंदशहर की चिंगरावठी चौकी पर उपद्रव और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत दो लोगों की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. मुख्य आरोपी योगेश राज नाम का शख्स है, जो सोशल मीडिया में खुद को एक भगवा संगठन का नेता होने का दावा करता है. सोमवार को उसी ने गोकशी की FIR दर्ज करवाई थी, हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
इस मामले में 27 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है. बलवे में मारे गए छात्र सुमित का नाम भी आरोपियों में दर्ज है. उपद्रवियों पर हत्या, उपद्रव, सरकारी संपत्ति लूटने जैसी धाराएं लगी हैं. पुलिस ने कहा कि विडियो फुटेज जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. तलाश में 6 टीमें लगी हैं.
सोमवार रात घटनास्थल पर पहुंचे विशेष जांच दल ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश डाली. ज्यादातर आरोपी महाव और चिंगरावठी गांव के हैं, जो फरार हैं. वहां गलियां सूनी दिख रही हैं. पुलिस पर आरोप है कि उसने आरोपियों की तलाश में कई घरों में तोड़फोड़ की और महिलाओं के साथ मारपीट की.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पूरे मामले में यूपी सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी किया है. मवेशियों के मारे जाने का आरोप लगाकर सोमवार को 400 लोगों की भीड़ ने बवाल काटा था. उपद्रवियों ने इंस्पेक्टर की लाइसेंसी पिस्टल, फोन लूट लिए और वायरलेस तोड़ दिया था. सीओ ने चौकी में बंद होकर जान बचाई.
योगेश ने ही भीड़ को उकसाया
एक विडियो में मुख्य आरोपी योगेश राज इंस्पेक्टर सुबोध से बहस करता दिखा रहा है. तहरीर में बताया गया कि योगेश ही भीड़ को भड़का रहा था. हालांकि हालांकि एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसका नाम लेने से बचते दिखे, जबकि तहरीर में योगेश का तीन बार नाम है. एडीजी किसी भी संगठन का नाम लेने से भी बचे.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरस सलिल सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरस सलिल मैगजीन का सारा कंटेंट
- 1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्स
- 5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां
- चटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिप
- 24 प्रिंट मैगजीन
डिजिटल

सरस सलिल सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरस सलिल मैगजीन का सारा कंटेंट
- 1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्स
- 5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां
- चटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिप