फोन और लैपटौप पर खेलते-खेलते महज 17 साल का लड़का हैकर बन गया. उसने एक ई-कामर्स वेबसाइट हैक कर उसके अकाउंट से 1.97 लाख रुपये की ट्रांजैक्शन कर डाला. उस रुपये से बिटकौइन खरीद लिए.
पुलिस के मुताबिक, उसने ‘काउंटर स्ट्राइक’ गेम खेलते हुए यूट्यूब से हैकिंग के गुर सीखे. नाबालिग की इस कारगुजारी के बावजूद हैक होने वाली वेबसाइट का मालिक इतना प्रभावित हुआ कि उसने कहा कि अगर वह गुनहगार नहीं होता तो मैं उसे अच्छे पैकेज पर नौकरी पर रख लेता.
पुलिस के मुताबिक, सरकारी बिलों के औनलाइन पेमेंट से जुड़ी एक वेबसाइट के मालिक ने इसी साल जनवरी में शिकायत दी थी कि किसी ने कंपनी के अकाउंट को हैक करके 1.97 लाख रुपये अलग-अलग 6 अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए हैं.
मौरिस नगर थाने में तैनात SI और साइबर ऐक्सपर्ट रोहित और उनकी टीम ने आरोपी नाबालिग की पहचान की, उस पर 11 महीने निगाह रखी और सबूत जुटाकर गुरुवार रात पकड़ लिया.
खेल खेल में किया अपराध
17 साल के आरोपी की 12 मेल ID मिलीं, 5 मोबाइल सिम मिले
11वीं-12वीं में कंप्यूटर साइंस पढ़ी थी, जावा और C+ लैंग्वेज में माहिर
‘काउंटर स्ट्राइक’ गेम खेलकर यूट्यूब से सीखे हैकिंग के गुर
हैकिंग की इसी कोशिश में ई-कॉमर्स साइट में घुसपैठ की, निकाले रुपये