शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जीरो' का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में शाहरुख खान के साथ सलमान खान भी जबरदस्त डांस और मस्ती करते दिख रहे हैं. इस गाने के बोल हैं 'इशकबाजी'. इस गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं वहीं, सुखविंदर सिंह ने दिव्या कुमार के साथ इसे गाया है.
इस गाने में शाहरुख खान और सलमान खान की जबरदस्त कैमेस्ट्री दिखाई दे रही है. शाहरुख खान इस गाने में यूपी के लड़के के अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं तो वहीं सलमान खान भी गमछा ओढ़े डांस करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख -सलमान की ये कैमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. यूट्यूब पर रिलीज होते ही गाना वायरल हो गया है और इसे कई लाख व्यूज मिल चुके हैं.
इससे पहले भी फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं. फैंस को फिल्म के गाने फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म का गाना 'मेरे नाम तू' रिलीज किया गया था. इस गाने को शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल, वीडियो और शाहरुख की एक्टिंग देखने के बाद किंग खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही नहीं किंग औफ रोमांस कहा जाता है. इस गाने में शाहरुख और अनुष्का के बीच बेहद खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.