'चिट्ठी ना कोई संदेश कहां तुम चले गए’, ‘होठों से छू लो तुम’, ‘कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे’, ‘होश वालों को खबर क्या’ और ऐसी ना जानें कितनी गजलें जगजीत सिंह के नाम हैं, जो आज भी उनके हमारे बीच होने का एहसास कराती है.
मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह मखमली आवाज के जादूगर थे. जगजीत सिंह को ‘गजल का किंग’ के नाम से भी जाना जाता है. वैसे तो जगजीत सिंह के जीवन से जुड़ी ऐसी बहुत सी बातें है जो शायद की आप जानते होंगे. आज हम आपको जगजीत सिंह के उन दिनों के बारे में बता रहे हैं जब लड़के उनके आसपास वाले कमरों से भी दूर भागते थे.
दरअसल ये उन दिनों की बात है जब जगजीत सिंह जालंधर के डीएवी कौलेज में पढ़ते थे. उन दिनों जगजीत सिंह का हौस्टल कौलेज के सामने हुआ करता था. हौस्टल के जिस रूम में जगजीत सिंह रहते थे उस रूम के आसपास वाले रूम्स से बाकी लड़के दूर भागते थे. उन्हें जगजीत के आसपास रहना पसंद नहीं था. इसके पीछे की वजह जगजीत सिंह का रियाज.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जगजीत सिंह सुबह पांच बजे उठकर रियाज किया करते थे और इस वजह से बाकी स्टूडेंट परेशान रहते थे. जगजीत सिंह के रूम के आसपास वाले रूम्स में उनके रियाज की आवाज बाकी स्टूडेंट्स की नींद में खलल पैदा करती थी. ना तो वो खुद सोते थे और न बगल वाले लड़कों को सोने देते थे. इसी वजह से कोई नहीं चाहता था कि उनके आसपास का कमरा मिले.