इरफान खान बौलीवुड के मंझे हुए एक्टर्स में से एक हैं. इरफान खान ने अभिनय से हर बार अपने फैंस का दिल जीता है. ये इरफान की लगन और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने ना सिर्फ बौलीवुड बल्कि हौलीवुड में भी पहचान बना ली है.
इरफान खान हौलीवुड इंड्रस्टी में भी काफी मशहूर एक्टर हैं. लेकिन इरफान का ये सफर हमेशा से इतना आसान नहीं था. क्या आप जानते हैं नेशनल स्कूल औफ ड्रामा (N.S.D) में पढ़ने के लिए जाते वक्त उनकी मां ने पूछा था कि क्या अब तू नाचने-गाने का काम करेगा? चलिए बताते हैं आखिर उस वक्त इरफान खान ने मां से क्या कहा था.
दरअसल इरफान खान ऐसे परिवार से हैं जहां फिल्में भी देखने से मना किया जाता था. ये बात हम नहीं बल्कि खुद इरफान खान ने एक टीवी शो ‘इसी का नाम जिंदगी’ में बताई थी. इरफान खान से शो की होस्ट एक्ट्रेस रवीना टंडन थीं.
रवीना ने इरफान से पूछा था कि आप फिल्मों में एक्टिंग तो करते हैं लेकिन हमने आपको कहीं गाना गाते या डांस करते हुए क्यों नहीं देखा. तब मजाकिया अंदाज में इरफान ने कहा कि डायरेक्टर्स ने कभी इतना विश्वास नहीं किया. इसके साथ ही इरफान ने डांस को लेकर अपनी मां के शब्दों को याद किया.
इरफान ने बताया कि जब नेशनल स्कूल औफ ड्रामा के लिए मेरा एडमिशन हो गया था तब मेरी मां ने मेरा हाथ पकड़कर कहा कि क्या अब तू ये नाच-गाने का काम करेगा जिंदगी में? तब मैंने अपनी मां से कहा कि आप प्लीज मुझपर भरोसा रखिए, मैं आपको कभी शर्मिंदा नहीं होने दूंगा और मैं नाचने-गाने के अलावा भी दूसरे काम करूंगा जो आपको अच्छा लगेगा. इरफान खान ने किया भी कुछ वैसा ही.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सरस सलिल
डिजिटल प्लान
- अनगिनत लव स्टोरीज
- पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
- सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
- सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
डिजिटल प्लान
- अनगिनत लव स्टोरीज
- पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
- सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
- सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर