फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बौलीवुड की दुनिया में कदम रखनेवाले उदय चोपड़ा का फ़िल्मी करियर डूबती कश्ती की तरह रहा है. उन्होंने पिछले चार सालों से कोई फिल्म नहीं की है, ज़ाहिर है वे लोगों को दिखाई नहीं दिए हैं.
हाल ही में उन्हें इमरान हाशमी के घर के बाहर देखा गया, जहां उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया. उन्होंने ब्लैक कलर की टी शर्ट पहन रखी थी और वे पहले से काफी मोटे भी दिखाई दे रहे थे. यहां तक उनके सफ़ेद बालों से उनकी बढ़ती उम्र को पहचानना और भी आसान हो गया.
उदय चोपड़ा ने अपना करियर बतौर फिल्म ‘लम्हे’ से असिस्टेंट डायरेक्टर किया था, इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मोहोब्बतें’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. उन्होंने ‘मेरे यार की शादी है’ , ‘धूम’, ‘नील एंड निक्की’, ‘धूम 2’ और ‘धूम 3’ जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने 2014 में 'ग्रेस औफ मोनाको' और 'द लौन्गेस्ट वीक' जैसी फ़िल्में भी प्रोड्यूस की, जो यशराज एंटरटेनमेंट की पहली दो हौलीवुड फ़िल्में थीं.