टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में करिश्मा सावंत 'आरोही' के रोल में आप सभी ने देखीं होगी. स सीरियल में करिश्मा का किरदार हर ट्विस्ट के साथ बदल जाता था. मेकर्स कभी आरोही को निगेटिव बना देते हैं, तो कभी वह परिवार की सबसे अच्छी बेटी और बहू बन जाती थी. शो को अलविदा कहने के बाद एक्ट्रेस एक बार सोशल मीडिया पर नजर आई है. एक्ट्रेस ने अपना नया लुक दिखाया है.
View this post on Instagram
करिश्मा सावंत ने सोशल मीडिया पर अपना बिकिनी लुक शेयर कर इंटरनेट पर आग लगाई है. करिश्मा सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया पर अपनी ढेर सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अपना बिकिनी लुक दिखाकर फैंस को हैरान कर दिया है. फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस करिश्मा सावंत समंदर किनारे ब्लैक एंड ग्रीन कलर की बिकिनी पहनकर खूब मजे कर रही हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस बिकिनी में पोज देती दिख रही हैं.
करिश्म सावंत ने अपनी मस्ती भरी फोटोज भी दिखाई हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस का चेहरा तो पूरा नहीं दिख रहा है, लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह फुल ऑन मजे में हैं और अपने इस टाइम को एंजॉय कर रही हैं. इस फोटो में करिश्मा सावंत अपनी एक दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. बिकिनी लुक में दोनों ही कहर ढा रही हैं. बता दें कि करिश्मा सावंत की ये फोटोज वेकेशन की हैं.
करिश्मा सावंत की इन फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोग करिश्मा के इस लुक पर खूब फिदा हो रहे है. कुछ लोग करिश्मा सावंत को ट्रोल भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा है, 'आप मुझे आरोही के रोल में अच्छी लगती थी, लेकिन अब नजरों से उतर गईं.' इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, 'शर्म नाम की कोई चीज नहीं है.'