रिएलटी शो से टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम जमाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर ही किसी ना किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर वो हमेशा ही मीडिया की लाइमलाइट में बनी रहती है यहां तक कि कई बार उन्हे ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. अब हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर एक शख्स से लड़ाई करने का वीडिया खूब वायरल हो रहा था, इतना ही नहीं, फ्लाइट में उनके साथ हुई छेड़छाड़ का मुद्दा भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो हुआ. अब इसी मुद्दे पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और फ्लाइट में हुए हादसे की आपबीती सुनाई है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो साझा की थी, जिसमें कुछ लोग उनके साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ करते नजर आ रहे थे. अब इसी वीडियो को लेकर एक्ट्रेस ने उस दिन का हाल बयां किया है और एक मीडिया अखबार को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होने बताया है कि लोग मुझे अलग-अलग नाम से बुला रहे थे'. इसके अलावा कई लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आए. 'अरे इसने आज कपड़े पहने है.' लेकिन इसके बाद भी मैं शांत रही क्योंकि मैं फ्लाइट में कोई विवाद नहीं करना चाहती थी.' इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं सॉफ्ट टारगेट हूं, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है.
बताते चले कि उर्फी जावेद टीवी के कई बड़े शो में नजर आ चुकी है लेकिन अब जल्द ही वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स एंड धोखा में उर्फी जल्द ही बड़े पर्दे पर सबके सामने नजर आएंगी. हालांकि इससे पहले उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के अलावा स्प्लिट्सविला 14, 'मेरी दुर्गा', 'साथ फेरों की हेरा फेरी', 'बेपनाह', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', और 'बड़े भैया' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.