दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी से लेकर फिल्मों में तक काम किया था, जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया था, सिद्धार्थ के एक्टिंग कैरियर की खूब तारीफ होती थी. अगर कोई सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में गलत कहे तो उनके फैंस को यह बात बर्दाश्त नहीं होती है.
एक बार राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार डिनर डेट पर गए थें जहां पर उन्हें अली गोनी और जैस्मिन मिल गए थें सभी ने मिलकर कुछ ऐसी बातें की थीं, जिससे वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. ये बात तब की है जब सिद्धार्थ शुक्ला जिंदा थें.
View this post on Instagram
2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया, दरअसल, डिनर डेट के दौरान दिशा परमार अली गोनी से पूछती हैं कि सिद्धार्थ क्या हर सीजन में आएगा, इस पर जैस्मिन भसीन कहती हैं कि जबतक मनीषा रहेगी तब तक आते रहेगा, बता दें कि मनीषा वॉयकम 18 की चीफ ऑफिसर हैं जो सिद्धार्थ की करीबी दोस्त हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ था, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ था, एक यूजर ने कहा था कि ये लोग फेम कमाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेती है, जैस्मिन भसीन ने यह वीडियो देखने के बाद से इस पर सफाई भी दी थी,
भसीन ने ट्विट करते हुए कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है, उन्होंने ये भी कहा था कि यह पूरी तरह से गलतफहमी है. हम सिड से जुड़ी बात नहीं करते हैं. हम अपने काम में ज्यादातर व्यस्त रहते हैं. सिद्धार्थ मेरे अच्छे दोस्त हैं. हम उनके खिलाफ नहीं बोल सकते थें.