स्‍टार प्‍लस का सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में अब तक आपने देखा कि सम्राट चौहान हाउस वापस आ गया है. उसने पूरे परिवार के सामने बताया कि वह शादी के अगले दिन घर से क्यों चला गया था. सम्राट ने कहा कि विराट ने उसे धोखा दिया, उससे सच छिपाया. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है सम्राट घरवालों के सामने विराट और पाखी के रिश्ते को लेकर सवाल कर रहा है. वह कह रहा है कि विराट ने ये भी नहीं बताया कि जिससे उसके भाई की शादी हो रही है, वह उससे प्‍यार करता है. पाखी ने सम्राट से शादी की लेकिन प्‍यार विराट से करती रही.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की पाखी कई बार हो चुकी हैं रिजेक्ट, पढ़ें खबर

 

इस सच को जानकर चौहान परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. सम्राट कहेगा कि वह सिर्फ सई की वजह से घर वापस आया है. इतना ही नहीं, सम्राट ये भी कहेगा कि वह पाखी को तलाक देकर चला जाएगा. वह चौहान हाउस में नहीं रहेगा. तो उधर पत्रलेखा को ये समझ नहीं आ रहा है कि अब वो क्‍या करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘चीकू की मम्मी दूर की’ में बॉलीवुड स्टार्स गोविंदा या मिथुन चक्रवर्ती की होगी एंट्री!

 

सई पूरी कोशिश करेगी कि सम्राट चौहान हाउस में रहने को तैयार हो जाए. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि सई सम्राट को बताएगी कि उसकी और विराट की शादी समझौते की शादी है और उन दोनों के बीच कोई रिश्‍ता नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...