बॉलीवुड के पॉवर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दोनों अपनी फिल्म ब्रह्मशास्त्र को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म तबातोड़ बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है.
नॉर्थ बेल्ट से लेकर साउथ बेल्ट के लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी को भ खूब एंजॉय कर रहे हैं. बता दें कि आलिया भट्ट ने जून के महीने में इस बात का खुलासा किया था कि वह मां बनने वाली हैं.
View this post on Instagram
इसके साथ ही आलिया भट्ट से जुड़ी के खास खबर सामने आ रही है कि आलिया भट्ट की सास और उनकी मां उनके लिए खास प्लान कर रही हैं. आलिया भट्ट के लिए उनकी मां और सास बेबी शॉवर प्लान कर रही हैं. जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और रणबीर बेबीमून के लिए इटली गए हुए थे, हालांकि इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अभी तक नहीं आई है.
आलिया भट्ट की बेबी शॉवर मुंबई में होगी, जिसमें सिर्फ लड़कियां शामिल होंगी, रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर, करिश्मा कपूर के अलावा और भी कपूर खनदान कि बेटियां और बहू शामिल होंगी. जिसका इंतजार फैंस को है.
फैंस भी आलिया के बेबी शॉवर की तस्वीर देखने के लिए बेताब हैं. आलिया के अलावा उनकी सारी फैमली भी उनके आने वाले बच्चे को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.