बौलीवुड के #MeToo अभियान के तहत पिछले कई दिनों से यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं. इंडस्ट्री की कई महिला कलाकारों ने खुले तौर पर अपनी आपबीती शेयर की हैं. बता दें, टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले ‘दिल से दिल तक’ की फेम जैस्मीन भसीन ने अपनी आपबीती सुनाई.
उन्होंने जूम टीवी को फोन पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए बताया, ‘जब मैं मुबंई आई थी, तब मैं अलग-अलग जगह औडिशन्स और मीटिंग्स के लिए जाती थी. इसी दरम्या मेरी एजेंसी ने मुझे एक मीटिंग के बारे में बताया. एजेंसी ने बताया कि एक डायरेक्टर हैं जो एक मूवी बना रहे हैं. तुम्हें उनसे जाकर मिलना चाहिए और औडिशन देना चाहिए. डायरेक्टर का औफिस वर्सोवा में था.
जैसमिन ने बताया, हमारी बातचीत शुरू हुई तो मुझे थोड़ा अजीब लगा. डायरेक्टर ने शुरुआत में मुझसे पूछा कि आप एक्ट्रेस बनने के लिए क्या कर सकती है,किस हद तक जा सकती हैं. ऐसे ही बातों-बातों में उन्होंने मुझसे बोला कि मैं तुम्हें बिकनी में देखना चाहता हूं. क्या तुम मुझे अपने कपड़े उतारकर दिखाओगी, मुझे समझ आ गया कि कुछ गडबड है. मैंने उन्हें बोला कि रोल में तो ऐसा कुछ नहीं है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी लड़की से सवाल करने का ये कोई तरीका है.
फिर उन्होंने मुझसे बोला कि मैं बस ऐसे ही तुम्हारी बौडी लुक्स देखना चाहता हूं. मैंने सोच लिया था कि मैं ऐसी परिस्थिति से भाग नहीं सकती हूं. मैंने उन्हें बोला कि जिस तरह से आप चाहते हैं, फिलहाल मैं आपको औडिशन देने की स्थिति में नहीं हूं. इतना कहकर मैं वहां से निकल गई.
इसके बाद मैंने मेरी एजेंसी को कौल किया और कहा कि ये डायरेक्टर ठीक नहीं है और पूरी बात बताई. एजेंसी ने मुझसे माफी मांगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो ये सुनिश्चित करेंगे कि अब कोई और लड़की उस डायरेक्टर के पास ना जाए.
जैस्मीन ने कहा, ‘हमें यौन उत्पीड़न के बारे में बात करना के लिए मजबूत होने की जरूरत है. कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता है कि यौन उत्पीड़न नहीं है. लड़कियों को पता होना चाहिए कि कैसे ऐसी परिस्थितियों से लड़ना है. किसी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए, जिसे वो नहीं जानती हैं.’