डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन(Singham Again) जल्द ही सभी सिनेमाघरो में आने वाली है, आज 7 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म जल्द ही दीवाली(Diwali) पर रिलीज होगी और स्क्रीन पर एक्शन, रोमांस के साथ धमाल मचाएंगी.
View this post on Instagram
बता दें कि ये ट्रेलर (Trailer) शानदार स्टारकास्ट और दमदार एक्शन सीक्वेंस से भरपूर हिन्दी मसाला फिल्मों मे से एक साबित होने वाला है. ये ट्रेलर हिंदी फिल्म के इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर कहा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर करीब 4 मिनट 45 सेकंड का है. जिसमें एक्शन, ड्रामा, कौमेडी, ह्ययूमर सबकुछ दिखाया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर को लेकर इतना सस्पेंस बना हुआ है, तो फिल्म को लेकर कितना क्रेज होगा. फिल्म भी बौलीवुड के सितारे से भरी है. जहां एक से बढ़कर एक स्टार एक साथ एक ही स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे.
फिल्म में इस एक्शन पैक्ड में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रौफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रौफ सभी अपने धांसू स्टाइल और किरदार के साथ नजर आएंगे.
बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर लौंच इवेंट मुंबई में नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर NMACC (Nita Mukesh Ambani Cutltural Centre) में आयोजित होगा. यहां दर्शकों और मीडिया की भारी भीड़ के बीच फिल्म की पूरी स्टारकास्ट एकसाथ मौजूद होगी. इस ट्रेलर लौन्च में हाल ही मां बनीं दीपिका पादुकोण भी पहुंच सकती हैं.
बता दें कि सिंघम अगेन’ के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह अजय देवगन (Ajay Devgan) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के लिए सबसे बड़ी नौन-थियेट्रिकल डील साबित हुई है.
‘रामायण’ से जुड़ी है फिल्म की कहानी
सिंघम रिटर्न्स की कहानी को राम, सीता और रावण से कनेक्ट करने की कोशिश की गई है. ट्रेलर की शुरुआत में अजय देवगन और करीना कपूर के साथ उनका बेटा दिखाया गया है, जो कहता है कि सीता के लिए राम हजारों किलोमीटर दूर लंका चले गए थे. यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है और करीना कपूर का किडनैप हो जाता है. ट्रेलर को देखकर जितनी कहानी समझ आ रही है उसके मुताबिक, सिंघम रिटर्न्स में अजय देवगन यानी बाजीराव सिंघम अपनी पत्नी के लिए रावण यानी अर्जुन कपूर से लड़ते दिखाई देंगे.
टाइगर बनें लक्ष्मण, तो रणवीर बने हनुमान
रोहित शेट्टी की कौप यूनिवर्स फिल्म सिंघम रिटर्न्स की कहानी में अजय देवगन को श्रीराम की तरह, टाइगर श्रौफ को लक्ष्मण और रणवीर सिंह को भगवान हनुमान की तरह दिखाया गया है. ट्रेलर में रामायण के कई फ्लैशबैक भी देखने को मिलते हैं.
दीपिका बनीं ‘लेडी सिंघम’
दीपिका पादुकोण की मां बनने के बाद पहली फिल्म रिलीज होने जा रही है. हाल ही एक प्रैस कांफ्रेंस में रणवीर सिंह ने भी कहा कि इस मूवी में बेबी सिम्बा भी थी सिंघम रिटर्न्स में दीपिका पादुकोण एक महिला पुलिस ऑफिसर लेडी सिघम के रोल में दिख रही हैं. अब देखना है कि यह फिल्म रिलीज के बाद कितना धमाल मचाती है क्या रोहित शेट्टी एक बार फिर दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब होता है.