बचपन से हमारे माता पिता हमें एक ही बात सिखाते हैं कि कभी हमसे कुछ छुपाना नहीं, कभी भी कुछ गलत न करना. लेकिन अनजाने में आकर हमसे भूल हो ही जाती है. हम अपने पेरेंट्स से छुपा कर अपनी अलग दुनिया बसाने की सोचते हैं.
हम किसी और को अपना दिल दे बैठते हैं, किसी पर इतना विश्वास कर लेते हैं की हमे उसके सिवाए कुछ और दिखता ही नही. हमारी दुनिया उस इंसान तक ही सीमित रहती है. लेकिन किसी पर अंधा विश्वास करना भी गलत है.
क्यूंकि कब कोई हमारी फीलिंग्स के साथ खेल जाए हमे पता नहीं चलता. फिर आखिर में हमारे पास रोने और पछताने के अलावा कुछ और नहीं बचता.
कुछ ऐसा ही हुआ इस लड़की के साथ. एक लड़के ने इस लड़की का ऐसा एमएमएस बना दिया, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.