किसी फिल्म के लिए कहानी के बाद सबसे जरूरी बात होती है इसकी स्टार कास्ट. किरदार की जरूरत के हिसाब से फिल्मों में कलाकारों को कास्ट किया जाता है, मगर कई स्टार कास्ट में अचानक बदलाव करने पड़ते हैं.
चित्रांगदा सिंह
नवाजुउद्दीन सिद्दीकी अब ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं. इस फिल्म में वो गैंगस्टर के किरदार में हैं, मगर बंदूकबाजी के साथ नवाज की आशिक-मिजाजी भी फिल्म में देखने को मिलेगी.
फिल्म में नवाज के अपोजिट बिदिता बाग को कास्ट किया गया है. मगर, बिदिता पहली च्वाइस नहीं थीं.
बाबूमोशाय बंदूकबाज में नवाज के अपोजिट डस्की ब्यूटी चित्रांगदा सिंह को कास्ट किया गया था, मगर चित्रांगदा को नवाज के संग आशिकी नहीं जमी और उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी.
रेखा
इसी साल रिलीज हुई फितूर में का केस तो काफ़ी दिलचस्प है. ये फिल्म रेखा, आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ के साथ शुरू की गयी थी, मगर शूटिंग पूरी होने के बाद रेखा को अपनी भूमिका नहीं जमा और उन्होंने मेकर्स से उनका पार्ट हटाने की रिक्वेस्ट की. बाद में रेखा की जगह तब्बू को लेकर फिल्म रीशूट की गयी.
ऐश्वर्या राय बच्चन
साल 2012 की मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ में ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में थीं, मगर प्रेग्नेंसी के चलते ऐश ने फिल्म बीच में छोड़ दी थी. बाद में मधुर ने करीना कपूर को हीरोइन बनाकर फ़िल्म पूरी की.
प्राची देसाई
प्राची देसाई ने अजहर के बाद शुभम सिन्हा की फिल्म पेनाल्टी की स्टार कास्ट को ज्वाइन किया, मगर एक दिन की शूटिंग के बाद फिल्म छोड़ दी.
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले हेरा फेरी 3 का एलान किया गया, जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी और परेश रावल मुख्य कास्ट में शामिल थे, मगर फिल्म शुरू होने से पहले ही जौन और अभिषेक ने फिल्म छोड़ दी और अक्षय कुमार की एंट्री हुई, जो इस फ्रेंचाइजी के पहले दोनों भागों की मुख्य कास्ट का हिस्सा थे.