बी टाउन के चौकलेटी एक्टर कहे जाने वाले रणबीर कपूर अक्सर अपनी फिल्मों के साथ साथ स्मोकिंग कि वजह से भी सुर्खियों में रहने लगे हैं. हाल ही में फिल्म ‘रईस’ से बौलीवुड में डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग करते देखा गया था.
जिसके बाद उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. साथ ही माहिरा खान और रणबीर कपूर के अफेयर की भी चर्चा होने लगी हैं. लेकिन रणबीर के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब वो अपनी स्मोकिंग की वजह से चर्चा में हैं. रणबीर पहले भी बी टाउन की एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ ऐसी ही सुर्खियां बंटौर चुके हैं. आइए बताते हैं वो रोचक किस्सा.
सभी जानते हैं कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ काफी समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उस दौरान भी रणबीर कपूर काफी स्मोकिंग करते थे. जिसकी वजह से कई बार कैटरीना रणबीर कपूर से नाराज हो जाती थीं. लेकिन ऐसा नहीं था कि रणबीर कपूर इस लत से छुटकारा नहीं पाना चाहता थे. कहा जाता है कि रणबीर ने स्मोकिंग छोड़ने के कई तरीके अपने आए थे.
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक उस वक्त कैटरीना रणबीर कपूर की स्मोकिंग की लत छुड़वाने के लिए उन्हें औस्ट्रिया भी लेकर गई थीं. जी हां, कहा जाता है कि वो कैटरीना ही थीं जो रणबीर को औस्ट्रिया उनकी स्मोकिंग की लत छुड़वाने के लिए हेल्थ केयर के पास लेकर गई थीं. लेकिन इसका भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ा था. हां, उन्होंने तीन हफ्तों तक सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया था.