राजनीतिक पत्रकारिता छोड़कर फिल्म निर्माता व निर्देशक बने सुभाष कपूर अब तक 'फंस गए रे ओबामा', 'जौली एलएलबी', 'गुड्ड न रंगीला',' 'जौली एलएलबी 2' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अब वह उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पृष्ठ भूमि में फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' लेकर आ रहे हैं, जिसका टीजर पोस्टर आज ही वायरल हुआ है .
इस फिल्म की कथा एक ऐसी सशक्त महिला की है, जिसने उन पुरुषों और उस समाज को बर्बाद करने का संकल्प लिया है, जिन्होंने उसे त्यागने, उखाड़ने और हराने की हर संभव कोशिश की.
अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका
फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में शीर्ष भूमिका रिचा चड्ढा निभा रही हैं .इसके अलावा सौरभ शुक्ला, मानव कौल, अक्षय ओबेराय और शुभृ ज्योति की आम भूमिकाएं हैं.
"ए कांगड़ा टाकीज प्रोडक्शन" की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर 'का निर्माण भूषण कुमार, किशन कुमार, नरेंद्र कुमार और डिंपल खरबंदा तथा लेखन व निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है. यह फिल्म 22 जनवरी 2021 को देश के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
ये भी पढ़ें- गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा, अभी की डिमांड एक्शन और रियलिटी है!