इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कन्नड़ एक्टर सूरज कुमार की साथ एक हादसा हो गया है जिसमें उन्हे अपनी जान बचाने के लिए पैर गवाना पड़ा है जी हां, फेमस एक्टर सूरज कुमार का मैसूर-गुंडलपुर नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया.जिसके बाद उन्हे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस एक्सीडेंट में उनके पैर में काफी चोट आई है. जहां डाक्टरों ने उनकी जान बचाने के लिए उनके दाहिने पैर का काट दिया. अब इस खबर से सूरज कुमार के फैंस बेहद ही दुखी है और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे है.
View this post on Instagram
कन्नड़ एक्टर सूरज कुमार को लेकर बताया जा रहा है कि वह 25 जून की शाम अपनी बाइक से बाइक से मैसूर से ऊटी जा रहे थे. इस दौरान सूरज कुमार ने हाईवे पर एक ट्रैक्टर को ओवरटेक किया और उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह एक टिपर लॉरी से टकरा गए. सूरज कुमार को तुरंत एक अस्पताल में ले जाया गया. सूरज कुमार की हालत बिगड़ते देख डॉक्टर्स ने उनका दाहिना पैर काटने का फैसला किया और उनकी जान बचाई. हालांकि, सूरज कुमार की फैमिली की तरफ अभी तक कोई बयान नहीं आया है. सूरज कुमार के एक्सीडेंट और पैर काटने की जानकारी सामने आने के बाद फैंस उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बाइक राइडर है सूरज कुमार
कन्नड़ एक्टर सूरज कुमार को ध्रुवण के नाम से भी जाना जाता है और उनकी गिनती बाइक राइडर में भी की जाती है। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बाइक के साथ की अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते थे। बताते चलें कि सूरज कुमार साउथ इंडस्ट्री के लीजेंड एक्टर रहे डॉ राजकुमार की पत्नी परवथम्मा के भतीजे हैं। सूरज कुमार ने साल 2019 में फिल्मों में डेब्यू किया था। हालांकि, उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है