‘‘फ्यूचर सोल’’ से चर्चा में आयी गायिका व संगीतकार अवनी जोशी इन दिनों औरतों को आत्मनिर्भर और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने के लिए संगीत के माध्यम से कार्य कर रही हैं.अब वह एक नया रौक गीत ‘‘अजनबी सा’’ लेकर आ रही हैं, जिसके म्यूजिक वीडियो में भी वह स्वयं नजर आएंगी. इस गीत को संगीत से अवनी जोशी ने ही संवारा है और इसकी प्रोग्रामिंग वेद शर्मा ने किया है.
अपने इस रौक गीत की चर्चा करते हुए अवनी जोशी कहती हैं- ‘‘अमूमन हर रौक गीत की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच काफी सीमित होती है. पर मैं इसे बड़े स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प हूं. इसीलिए हम इसका रोचक वीडियो भी बना रहे हैं, जिसमें एक रोचक कहानी होगी. इस कलात्मक गीत को रचने मे मुझे पूरी टीम का पूरा सहयोग मिला. मुझे पूरा यकीन है कि इस गाने को हर औरत पसंद करेगी. इस म्यूजिक वीडियो की कहानी भी काफी प्रेरणादायक है. मेरा मकसद हर लड़की को इस बात का अहसास दिलाना है कि वह इस धरती पर खास है. और यदि कोई आपकी इज्जत नहीं करता, तो उसे दरकिनार कर दीजिए. मैं इस संसार में हर औरत को आत्मनिर्भर और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना चाहती हूं.”