अभिनेत्री संचिता बनर्जी ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ से भोजपुरी सिनेदर्शको के दिलों में तहलका मचा दिया है. फिल्म में संचिता की एक्टिंग और रोमांस को देखकर दर्शक उन पर फिदा हो गए हैं. इस फिल्म में संचिता के संवाद को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी फिल्म जगत में संचिता ने कदम रखकर अपने खूबसूरत हुस्न और अदा से दर्शकों को दीवाना ही नहीं, पागल भी बना दिया है. फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ 2014 में प्रदर्शित फिल्म ‘निरहुआ’ की सीक्वल है. इस फिल्म से मिस कोलकत्ता ने भोजपुरी सिनेमाजगत में कदम रखा है. संचिता भोजपुरी फिल्म से पहले मॉडलिंग और कई विज्ञापन फिल्मों और हिंदी फिल्म में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं. संचिता बनर्जी कहती हैं कि मुझे भोजपुरी फिल्मों में काम करना बहुत पसंद है. यहां का देसीपन दर्शकों को अच्छा लगता है.