भोजपुरी फिल्म 'महाभारत' के बाद निर्माता सचिन यादव अपना नया वीडियों एलबम 'तोहरे ठुमके पर दोहा कतर हिलेला' लेकर आ रहे हैं.
इसमें ठुमका लगाया है प्रिसेंस शरीन ने. प्रिसेस शरीन नामी स्टेज डांसर है. वीडियो आने से पहले इसके 2 गाने 'मारे गटागट' और 'खिलावे समोसा गरमगरम' चर्चा में है.
इसमें अपनी मनमोहक अदाओं से दिल को धडकाने का काम प्रिसेंस शरीन ने किया. वीडियो के म्यूजिक डायरेक्टर अनुज तिवारी और कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी है. वीडियो के गाने विजय राज यादव, प्रदीप और अलका झा ने अपनी आवाज से सजाया है.
वीडियों के दूसरे कालाकारो में सचिन यादव, प्रिसेस शरीन, विजय राज यादव, सुनील भगत और संतोष सिंह है.
प्रिसेस शरीन कहती हैं कि इसमें डांस देखकर लोगों के होश उड़ जायेंगे. यह लोगों को पसंद आयेगा क्योंकि इसका फ्लेवर दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.