हरियाणवी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार राजू पंजाबी काफी समय से बीमार थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raju Punjabi (@rajupunjabiofficial)

राजू पंजाबी की उम्र महज 40 साल थी, जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू पंजाबी को लीवर और फेफड़ों में संक्रमण था, जिसकी वजह से 10 दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. राजू पंजाबी की शादी हो चुकी है और उनकी तीन बेटियां भी हैं.

राजू पंजाबी हरियाणा के मशहूर गायक और संगीत निर्माता थे, उनके गाए गाने देश-दुनिया में काफी पसंद किए जाते हैं.  राजू पंजाबी के प्रमुख गानों में  सॉलिड बॉडी, सैंडल, स्वीटी, मुझे तेरा नशा है, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी, बम, तरकीब, देवर लाडला, फेयर लवली, दया राम की होरी, हवा कसूती, वृद्धाश्रम की साली, गोरी नागोरी शामिल हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raju Punjabi (@rajupunjabiofficial)

आखिरी गाना

राजू पंजाबी का आखिरी गाना इसी महीने 12 अगस्त को रिलीज हुआ था. उस समय भी राजू पंजाबी खराब तबियत की वजह से अस्पताल में एडमिट थे. राजू पंजाब का आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा' है.

सपना चौधरी के साथ गाना

राजू पंजाबी के कई गाने सुपरहिट थे और सपना चौधरी के साथ उनके कई गाने लोगों को खूब पसंद हैं. वो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों में गिने जाते थे. 'देसी-देसी ना बोल्याकर' गाने से राजू पंजाबी उत्तर भारत में भी काफी फेमस रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...