फिल्म ‘फगली’ से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा कियारा आडवाणी मानती हैं कि अब फिल्मों में हीरोइनों का रूप बदल गया है. अब हीरोइनों का काम सिर्फ पेड़ के इर्दगिर्द नाचगाना भर नहीं रहा. वे भी अपरोक्ष रूप से फिल्मी दुनिया से ही हैं. अशोक कुमार उन के परनाना थे, जबकि जूही चावला, सईद जाफरी और अनुराधा पटेल से भी उन का नाता है. जहां तक अभिनय का सवाल है तो कियारा आडवाणी की सब से बड़ी खासीयत यह है कि अब तक उन की 3 फिल्में आई हैं और तीनों ही फिल्मों में उन्होंने अलग तरह के किरदार निभाए हैं. हास्य फिल्म ‘फगली’ में कियारा युवा आत्मविश्वासी लड़की देवी के किरदार में नजर आईं, जबकि बायोपिक ‘एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ में एक साधारण लड़की व धोनी की पत्नी साक्षी के किरदार में नजर आईं. अब वे रोमांचक फिल्म ‘मशीन’ में ऐक्शन करते हुए नजर आई हैं. प्रस्तुत हैं उन से हुई बातचीत के खास अंश :

आप के दिमाग में अभिनय की बात कब आई?

बचपन से ही. मेरे मातापिता फिल्मों से नहीं जुड़े हैं. वे तो व्यवसाय व शिक्षाजगत से संबंध रखते हैं. मेरी मां जेनवी जाफरी अपना प्ले स्कूल चलाती हैं और पिता जगदीप आडवाणी व्यवसायी हैं. मेरी पढ़ाई मुंबई में ही हुई है, लेकिन मेरे परनाना अशोक कुमार बौलीवुड के महान कलाकार थे. आज भी लोग उन्हें दादामुनि के नाम से जानते हैं. बचपन से ही मुझे नाचगाने का शौक रहा है. मैं माधुरी दीक्षित, करिश्मा व करीना कपूर की फैन रही हूं. पर मातापिता के दबाव के चलते मैं ने पढ़ाई पर ध्यान दिया. मैं ने मास कम्युनिकेशन में स्नातक की पढ़ाई की. उस के बाद मैं ने फिल्मों में काम पाने के लिए औडिशन देना शुरू किया. मुझे पहली फिल्म ‘फगली’ मिली. उस के बाद मैं ने ‘एम एस धोनी : अनटोल्ड स्टोरी’ में साक्षी का किरदार निभाया. अब हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘मशीन’ में एकदम अलग किरदार में नजर आई हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...