बिग बौस 11 की इस साल की सबसे कौंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट के तौर पर बंदगी कालरा का नाम सबसे पहले आता है. बंदगी कालरा घर के अंदर कई बार पुनीश के साथ रोमांस करती दिखीं और अपने लवमेंकिग सीन को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. दोनों ने बिग बौस के घर में काफी हदें पार की थीं. बंदगी गेम खेलने की जगह केवल लव मेकिंग सीन से ही गेम में बने रहने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन ऐसा ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चल सका और बंदगी पुनीश से पहले ही घर से बाहर हो गई थीं.
बंदगी तो घर से बाहर हो गईं लेकिन उनके बाहर होने की वजह से पुनीश बुरी तरह से टूट गए थे. हालांकि अभी उन्हें शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता का साथ मिल गया है और वह उनके सहारे ही अपने आपको बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं. लेकिन बिग बौस-11 में लव बर्ड के तौर पर नजर आई बंदगी कालरा ने शो से बाहर निकलने के बाद से ही अपनी लोकप्रियता का आनंद उठाते हुए ग्लैमर का तड़का लगाना शुरू कर दिया है.
वैसे बंदगी का अपने ग्लैमरस अंदाज से थोड़ी तो सुर्खियां बटोरना बनता ही है, क्योंकि बिग बौस-11 में आने के बाद से बंदगी आम से खास बन चुकी हैं. यानी कि अब वह भी सेलेब्रिटी बन चुकी हैं और अब ऐसे में ग्लैमर लाइफ तो बनती ही है.
तो बस ग्लैमरस का छौंक लगाने के लिए उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कई बोल्ड तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के स्टूडियो में अपना यह हौट फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों में वह बेहद बोल्ड दिखाई दे रही हैं. हौटनेस और ग्लैमर का जलवा बिखेरती उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
इन तस्वीरों में वे बहुत ही खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वे बैकलेस हैं, तो एक में काफी हौट लग रही हैं. इसके अलावा, भी उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं.